/sootr/media/media_files/2025/07/12/sidhi-district-road-construction-controversy-2025-07-12-09-34-29.jpg)
मध्य प्रदेश के सीधी जिले की एक गर्भवती महिला ने कच्ची और कीचड़ भरी सड़कों की समस्या को लेकर एक बार फिर अपनी आवाज उठाई। नौ महीने की गर्भवती लीला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया। वहीं सड़क निर्माण की मांग को लेकर भाजपा सांसद और राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री के बयान ने सियासी माहौल को गरमा दिया है। जहां एक ओर लीला साहू ने सड़क के अभाव में अपनी चिंता जताई, वहीं भाजपा सांसद डॉ. राजेश मिश्रा और पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने इस मुद्दे पर विवादित बयान दिए, जिससे विवाद और भी बढ़ गया।
ये खबर भी पढ़िए...सड़कों के गड्ढों में छिपी जिंदगी की आवाज, गर्भवती ने कहा-सांसद जी, रोड बनवाइए
लीला साहू ने की सड़क निर्माण की मांग
लीला साहू, जो कि नौ महीने की गर्भवती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि कच्ची और कीचड़ भरी सड़क की वजह से अस्पताल जाना उनके लिए खतरे से खाली नहीं है। उनका कहना था कि सड़क की यह स्थिति उनकी और उनके होने वाले बच्चे की जान के लिए खतरा पैदा कर रही है। लीला ने पिछले एक साल से सड़क निर्माण की मांग की थी, लेकिन उनकी अपीलों को नजरअंदाज किया गया।
सीधी की लीला साहू के इन सवाल पर सांसद राजेश मिश्रा का शर्मनाक जवाब आया है 👇
— MP Congress (@INCMP) July 11, 2025
“डिलिवरी डेट बताओ, हफ्ता पहले उठा लेंगे!” pic.twitter.com/KqHSnHmhc7
तारीख बताओ, उठवा लेंगे -भाजपा सांसद
लीला का वीडियो वायरल होते ही भाजपा सांसद डॉ. राजेश मिश्रा का विवादित बयान सामने आया। उन्होंने कहा, तारीख बताओ, हम तुम्हें उठा लेंगे। सांसद मिश्रा का यह बयान न केवल महिलाओं के लिए अपमानजनक था, बल्कि इसके बाद से यह सियासी बहस का कारण भी बना।
सांसद मिश्रा ने यह भी कहा कि सड़क का निर्माण आसान नहीं है। सड़क बनाने की प्रक्रिया लंबी होती है। पहले सर्वे होता है, फिर डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनती है, और उसके बाद काम शुरू होता है। इसे एक बार में पूरा नहीं किया जा सकता। उनका कहना था कि लीला जिस सड़क की बात कर रही हैं, वह चुरहट और धोनी विधानसभा को जोड़ने वाली सड़क है, जिस पर काम चल रहा है, लेकिन यह प्रक्रिया लंबी होती है।
जब सीधी में लीला साहू ने गांव में सड़क न होने पर वीडियो बनाकर सरकार से कहा : सड़क बना दो, डिलिवरी तक पैदल नहीं चल सकती!
— MP Congress (@INCMP) July 11, 2025
तो उम्मीद थी कि सिस्टम जागेगा!
लेकिन जवाब में सांसद राजेश मिश्रा ने जो कहा, वो शर्मनाक है:
“चिंता मत करो, डिलिवरी डेट बताओ..हफ्ता पहले उठा लेंगे!”
👉सड़क तो… pic.twitter.com/zp6T72soND
सिर्फ सोशल मीडिया से सड़क नहीं बनती -पीडब्ल्यूडी मंत्री
सांसद मिश्रा के बयान के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया। इससे विवाद और बढ़ गया। उन्होंने कहा, क्या हर सोशल मीडिया पोस्ट पर हम सड़क बनाने के लिए डंपर और सीमेंट लेकर पहुंच जाएंगे? मंत्री राकेश सिंह ने यह भी कहा कि सड़क निर्माण के लिए एक तय प्रक्रिया होती है, जिसमें सर्वे, डीपीआर और तकनीकी टीम की मंजूरी शामिल है।
सीधी जिले की सड़क निर्माण विवाद को एक नजर में समझें...
|
मामले को लेकर भाजपा पर विपक्षी दलों का हमला
सांसद और मंत्री के इन विवादित बयानों के बाद विपक्षी दलों ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनावी वादे तो किए, लेकिन ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं को नजरअंदाज किया। कांग्रेस ने इसे भाजपा की 'सिर्फ दिखावे की राजनीति' करार दिया और इस मुद्दे पर तीखा हमला बोला।
जानें क्या है सड़क निर्माण विवाद का असर?
इस विवाद ने सीधी जिले के ग्रामीण इलाकों में भाजपा सरकार की कार्यशैली को लेकर सवाल उठाए हैं। लीला साहू के जैसे कई ग्रामीणों ने भी सड़कों की बदहाली के कारण अपनी कठिनाइयों का सामना किया है। उनका मानना है कि सरकार को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए।
वहीं, भाजपा नेताओं के बयानों ने यह भी साबित कर दिया कि सत्ता में रहते हुए, बड़े स्तर पर विकास की प्रक्रिया को धीमा किया जा सकता है। इस मामले में विपक्षी दलों ने भाजपा सरकार पर विकास की दिशा में लापरवाही का आरोप भी लगाया है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
ग्रामीण सड़क निर्माण | road construction | एमपी सीधी न्यूज | sidhi | bjp mp | PWD Minister | PWD Minister Rakesh Singh | बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा | Madhya Pradesh | MP News | MP