गर्भवती महिला ने की सड़क की मांग, भाजपा सांसद बोले- तारीख बताओ, उठवा लेंगे...

सीधी जिले की एक गर्भवती महिला की सड़क निर्माण की मांग को लेकर भाजपा नेताओं के विवादित बयान ने सियासी माहौल को गर्मा दिया। जानिए इस विवाद का पूरा सच।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
sidhi-district-road-construction-controversy
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के सीधी जिले की एक गर्भवती महिला ने कच्ची और कीचड़ भरी सड़कों की समस्या को लेकर एक बार फिर अपनी आवाज उठाई। नौ महीने की गर्भवती लीला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया। वहीं सड़क निर्माण की मांग को लेकर भाजपा सांसद और राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री के बयान ने सियासी माहौल को गरमा दिया है। जहां एक ओर लीला साहू ने सड़क के अभाव में अपनी चिंता जताई, वहीं भाजपा सांसद डॉ. राजेश मिश्रा और पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने इस मुद्दे पर विवादित बयान दिए, जिससे विवाद और भी बढ़ गया।

ये खबर भी पढ़िए...सड़कों के गड्ढों में छिपी जिंदगी की आवाज, गर्भवती ने कहा-सांसद जी, रोड बनवाइए

लीला साहू ने की सड़क निर्माण की मांग

लीला साहू, जो कि नौ महीने की गर्भवती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि कच्ची और कीचड़ भरी सड़क की वजह से अस्पताल जाना उनके लिए खतरे से खाली नहीं है। उनका कहना था कि सड़क की यह स्थिति उनकी और उनके होने वाले बच्चे की जान के लिए खतरा पैदा कर रही है। लीला ने पिछले एक साल से सड़क निर्माण की मांग की थी, लेकिन उनकी अपीलों को नजरअंदाज किया गया।

तारीख बताओ, उठवा लेंगे -भाजपा सांसद

लीला का वीडियो वायरल होते ही भाजपा सांसद डॉ. राजेश मिश्रा का विवादित बयान सामने आया। उन्होंने कहा, तारीख बताओ, हम तुम्हें उठा लेंगे। सांसद मिश्रा का यह बयान न केवल महिलाओं के लिए अपमानजनक था, बल्कि इसके बाद से यह सियासी बहस का कारण भी बना।

सांसद मिश्रा ने यह भी कहा कि सड़क का निर्माण आसान नहीं है। सड़क बनाने की प्रक्रिया लंबी होती है। पहले सर्वे होता है, फिर डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनती है, और उसके बाद काम शुरू होता है। इसे एक बार में पूरा नहीं किया जा सकता। उनका कहना था कि लीला जिस सड़क की बात कर रही हैं, वह चुरहट और धोनी विधानसभा को जोड़ने वाली सड़क है, जिस पर काम चल रहा है, लेकिन यह प्रक्रिया लंबी होती है।

सिर्फ सोशल मीडिया से सड़क नहीं बनती -पीडब्ल्यूडी मंत्री

सांसद मिश्रा के बयान के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया। इससे विवाद और बढ़ गया। उन्होंने कहा, क्या हर सोशल मीडिया पोस्ट पर हम सड़क बनाने के लिए डंपर और सीमेंट लेकर पहुंच जाएंगे? मंत्री राकेश सिंह ने यह भी कहा कि सड़क निर्माण के लिए एक तय प्रक्रिया होती है, जिसमें सर्वे, डीपीआर और तकनीकी टीम की मंजूरी शामिल है।

सीधी जिले की सड़क निर्माण विवाद को एक नजर में समझें...

  • सीधी जिले की गर्भवती महिला लीला साहू ने कच्ची और कीचड़ भरी सड़कों की समस्या को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया और सड़क निर्माण की मांग की।

  • भाजपा सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने लीला की मांग पर विवादित बयान देते हुए कहा, तारीख बताओ, हम तुम्हें उठा लेंगे, जिससे सियासी विवाद बढ़ गया।

  • पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने भी इसी प्रकार का बयान दिया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से सड़क नहीं बनती, और सड़क निर्माण के लिए लंबी प्रक्रिया की बात की।

  • विपक्षी दलों ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने चुनावी वादे तो किए, लेकिन ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं को नजरअंदाज किया।

  • इस विवाद ने सीधी जिले के ग्रामीण इलाकों में भाजपा सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए, और विपक्ष ने इसे विकास में लापरवाही का मामला बताया।

ये खबर भी पढ़िए...खस्ता हाल सड़कों पर PWD मंत्री राकेश सिंह का बयान, जब तक सड़कें रहेंगी, तब तक गड्डे रहेंगे

मामले को लेकर भाजपा पर विपक्षी दलों का हमला

सांसद और मंत्री के इन विवादित बयानों के बाद विपक्षी दलों ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनावी वादे तो किए, लेकिन ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं को नजरअंदाज किया। कांग्रेस ने इसे भाजपा की 'सिर्फ दिखावे की राजनीति' करार दिया और इस मुद्दे पर तीखा हमला बोला।

जानें क्या है सड़क निर्माण विवाद का असर?

इस विवाद ने सीधी जिले के ग्रामीण इलाकों में भाजपा सरकार की कार्यशैली को लेकर सवाल उठाए हैं। लीला साहू के जैसे कई ग्रामीणों ने भी सड़कों की बदहाली के कारण अपनी कठिनाइयों का सामना किया है। उनका मानना है कि सरकार को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए।

वहीं, भाजपा नेताओं के बयानों ने यह भी साबित कर दिया कि सत्ता में रहते हुए, बड़े स्तर पर विकास की प्रक्रिया को धीमा किया जा सकता है। इस मामले में विपक्षी दलों ने भाजपा सरकार पर विकास की दिशा में लापरवाही का आरोप भी लगाया है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

ग्रामीण सड़क निर्माण | road construction | एमपी सीधी न्यूज | sidhi | bjp mp | PWD Minister | PWD Minister Rakesh Singh | बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा | Madhya Pradesh | MP News | MP

MP News Madhya Pradesh MP bjp mp मध्य प्रदेश राकेश सिंह PWD Minister पीडब्ल्यूडी मंत्री एमपी सीधी न्यूज गर्भवती महिला road construction पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह राजेश मिश्रा PWD Minister Rakesh Singh भाजपा सांसद सीधी sidhi बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा ग्रामीण सड़क निर्माण