केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान खराब सड़क के कारण पत्नी को भूले, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ली चुटकी

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खराब सड़क के कारण पत्नी को भूल गए और खुद जल्दी में जाने लगे। इस पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने चुटकी ली।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
sajjan singh varma comment

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

गुजरात के जूनागढ़ में मप्र के पूर्व सीएम और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ अजीब किस्सा हो गया। वह जल्दबाजी में लौटते समय पत्नी साधना सिंह को साथ ले जाना ही भूल गए।

रास्ते में याद आया तो काफिल वापस लौटा। लेकिन चौहान ने इस जल्दबाजी का जो कारण बताया उससे पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का गुजरात कांग्रेसी नेताओं के निशाने पर आ गया। 

यह खबरें भी पढ़ें...

गुजरात में साधना को भूल गए शिवराज, रास्ते में आई याद तो वापस लौटे, जानें पूर्व सीएम के साथ घटी रोचक घटना

मध्यप्रदेश के इस जिले में आदिवासियों की जमीन पर बना सोलर प्लांट सील, अब अधिकारियों पर गिरेगी गाज

चौहान ने जल्दबाजी का कारण यह बताया

केंद्रीय मंत्री शिवराज पत्नी के साथ गुजरात के धार्मिक व सरकारी दौरे पर थे और फिर शनिवार को मूंगफली शोध केंद्र में किसानों व ‘लखपति दीदी’ योजना से जुड़ी महिलाओं को संबोधन का कार्यक्रम  था, रात 8 बजे राजकोट से फ्लाइट पकड़नी थी।

उन्होंने जल्दबाजी का कारण बताते हुए मंच से ही कहा कि - “राजकोट का रास्ता खराब है, अगली बार फुर्सत से आऊंगा।’ भाषण जल्द खत्म कर वह साधना सिंह को लिए बिना ही निकल गए।

कांग्रेस नेता ने शिवराज सिंह चाैहान के बहाने ऐसे घेरा केंद्र को  

  • केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुजरात के दौरे पर थे, लेकिन रास्ते की खराब स्थिति के कारण वे अपनी पत्नी को भूल गए।
  • चौहान ने राजकोट जाने के लिए जल्दी में फ्लाइट पकड़नी थी, इसीलिए उन्होंने बिना पत्नी के ही कार्यक्रम समाप्त किया और उड़ान भरने के लिए रवाना हो गए।
  • पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इस पर तंज करते हुए कहा कि चौहान ने गुजरात के विकास को लेकर सवाल उठाए हैं, जहां पीएम मोदी और अमित शाह जैसे नेता आते हैं।
  • वर्मा ने कहा कि "यह सड़क की खराब स्थिति ही थी, जो चौहान को जल्दी जाने पर मजबूर कर दी और इसी कारण वे अपनी पत्नी को ही छोड़ गए।"
  • यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई, जहाँ सरकार की नाकामी पर सवाल उठाए गए।

यह खबरें भी पढ़ें...

सावन का महीना और कट जाएगी कर्मचारियों की सैलरी, मध्यप्रदेश में ई-अटेंडेंस ने फंसाया पेच

मध्यप्रदेश में 250 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द, जानें क्या रही वजह

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ली चुटकी

इस घटना पर रविवार को इंदौर में प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि-  केंद्रीय मंत्री ने ही गुजरात के विकास की पोल खोल दी. जहां से पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह जैसे दिग्गज नेता आते हैं। वहां पर केंद्रीय मंत्री चौहान कह रहे हैं कि सड़क खराब है। इसलिए जल्दी जाना है और वह इसी चक्कर में अपनी पत्नी को ही ले जाना भूल गए। 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

पीएम नरेंद्र मोदी शिवराज सिंह चौहान गृहमंत्री अमित शाह सज्जन सिंह वर्मा साधना सिंह पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा केंद्रीय मंत्री कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान