भाजपा नेता के घर में घुसा तेंदुआ, मचाया आतंक, किसी की गर्दन, किसी की पीठ पर मारा पंजा

मऊगंज के नई गढ़ी थाना क्षेत्र के बंधवा गांव में एक तेंदुआ अचानक भाजपा नेता के आवास में दाखिल हो गया और वहां मौजूद दो युवकों पर हमला बोल दिया, जिससे वे घायल हो गए। वन विभाग की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस खतरनाक जानवर को पकड़ लिया।

author-image
Reena Sharma Vijayvargiya
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मऊगंज, नई गढ़ी थाना क्षेत्र के बंधवा गांव में मंगलवार सुबह एक खतरनाक घटना हुई, जब एक तेंदुआ भाजपा नेता के घर में घुस गया और दो युवकों पर हमला कर घायल कर दिया। वन विभाग की टीम ने करीब सवा घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। यह घटना इलाके में वन्यजीव और मानव संघर्ष की चिंता को बढ़ा रही है।

खबर यह भी : Leopard in Kanker : झुंड में दिखे 6 तेंदुए... इलाके में फैली दहशत, Alert मोड पर वन विभाग

तेंदुए का हमला-  युवकों पर मारा झपट्टा

मामला नई गढ़ी थाना क्षेत्र के बंधवा गांव का है, जहां सुबह करीब 7 बजे दो युवक शौच के लिए खेतों में गए थे। तभी एक तेंदुआ उन पर अचानक झपट पड़ा। इस हमले में शुभम साकेत (18) घायल हो गया, उसकी गर्दन और कूल्हे पर गंभीर चोटें आई हैं। युवक चोटिल अवस्था में चीखने लगे, जिससे आसपास के लोग और परिवार वाले घटनास्थल की ओर दौड़े। आतं

युवकों की आवाज सुनकर तेंदुआ डरकर भाजपा नेता और पूर्व पार्षद सीएम सिंह पटेल के घर में घुस गया। परिवार के सदस्यों ने घर के बाहर निकलकर दरवाजा बंद कर दिया ताकि तेंदुआ बाहर न निकल सके।

खबर यह भी : आदमखोर तेंदुए का आतंक... दबे पांव आया और घर के अंदर से उठा ले गया

वन विभाग की टीम ने किया तेंदुए का सफल रेस्क्यू

सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। मुकुंदपुर सफारी से आई वन विभाग की विशेष रेस्क्यू टीम ने लगभग सवा घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ लिया। इस दौरान रेंजर नयन तिवारी भी मौके पर मौजूद थे और उन्होंने रेस्क्यू प्रक्रिया को सफल बनाया।

खबर यह भी : MP News | इंदौर में छत से तेंदुए ने अचानक लगाई छलांग, बेहोश कर वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

वन विभाग के अनुसार, इस इलाके में तेंदुए का आना दुर्लभ है और यह पहली बार है जब तेंदुआ बंधवा गांव में देखा गया। वन विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और जंगलों के नजदीक न जाने की अपील की है।

खबर यह भी : रायसेन में खेत की तार फेंसिंग में फंसने से तेंदुए की मौत, दो गिरफ्तार

शहडोल में जंगली हाथियों के कहर से तीन की मौत

वन्यजीवों के साथ मानव संघर्ष की यह घटना अकेली नहीं है। शहडोल जिले में जंगली हाथियों ने तीन लोगों को कुचल कर मार डाला। इनमें से एक व्यक्ति की मौत उसकी पत्नी के सामने हुई। पति किसी तरह पेड़ पर चढक़र अपनी जान बचा पाई। यह घटना ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के सनौसी और डोडा जंगलों में हुई, जहां ग्रामीण तेंदूपत्ता तोडऩे गए थे। हाथियों के अचानक हमले के कारण यह दुखद घटना हुई। वन विभाग और पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पहुंची।

आतंक 

तेंदुए आतंक गांव वन विभाग रेस्क्यू नेता