भोपाल के युवा अंग्रेजी शराब के हुए दीवाने, देसी से मोहभंग! आबकारी विभाग का खुलासा

भोपाल में शराब की खपत के ट्रेंड में बदलाव आया है, जिसमें विदेशी शराब की डिमांड बढ़ी है। मॉल्ट और वाइन की खपत में भी उछाल आया है। पढ़ें इस बदलते ट्रेंड के बारे में।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
liquor-consumption-trends-bhopal
Listen to this article
00:00 / 00:00

भोपाल में शराब की खपत के ट्रेंड में कुछ नया देखने को मिल रहा है। हाल ही में आबकारी विभाग (Excise Department) के जरिए जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, शहर में शराब की बिक्री में एक नया बदलाव आया है। पहले तीन महीनों में अंग्रेजी शराब (English alcohol) की खपत में भारी बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि देसी शराब (Indian alcohol) की मांग में गिरावट आई है। यह आंकड़े बताते हैं कि भोपाल में शराब का ट्रेंड इस बार कुछ अलग है, जो यहां के शराब प्रेमियों के स्वाद में बदलाव का इशारा करते हैं।

2025-26 के पहले तीन महीनों में शराब की बिक्री

आबकारी विभाग (Excise Department) के आंकड़ों के अनुसार, 2025-26 के पहले तीन महीनों में यानी अप्रैल, मई और जून के महीनों में भोपाल शहर में 347 करोड़ रुपए की शराब (liquor) की बिक्री हुई है। इस दौरान, यह देखा गया है कि विदेशी शराब (foreign liquor) की बिक्री ने जबरदस्त उछाल लिया है। साथ ही देसी शराब (Indian alcohol) की खपत घट गई है। आंकड़ों के अनुसार, 54 प्रतिशत शराब की बिक्री विदेशी शराब (foreign alcohol) की हुई, जबकि देसी शराब (Indian alcohol) की बिक्री 49 प्रतिशत तक सीमित रही।

ये खबर भी पढ़िए...शिवनाथ नदी प्रदूषण मामला, शराब डिस्टिलरी की सैंपल रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश, अगली सुनवाई अगस्त में

शराब के नए रेंज में बढ़ी खपत

भोपाल में न केवल विदेशी शराब (foreign alcohol), बल्कि मॉल्ट (malt) और वाइन (wine) की भी खपत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मॉल्ट की शराब (malt liquor) की बिक्री में 24.96 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं वाइन (wine) की बिक्री में भी 18.61 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा, ड्रॉट बीयर (draft beer) की खपत में भी 25.66 प्रतिशत का उछाल देखा गया है।

भोपाल में अंग्रेजी शराब की बढ़ती खपत...

  • शराब की बिक्री में वृद्धि: 2025-26 के पहले तीन महीनों में भोपाल में 347 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई, जो पिछले साल की तुलना में 71 करोड़ रुपए अधिक है।

  • विदेशी शराब की बढ़ती मांग: इस दौरान विदेशी शराब की बिक्री में 54% की हिस्सेदारी रही, जबकि देसी शराब की बिक्री घटकर 49% रह गई।

  • नई शराब श्रेणियों की बढ़ती खपत: मॉल्ट शराब (24.96%) और वाइन (18.61%) की बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई, साथ ही ड्रॉट बीयर की खपत में 25.66% का इजाफा हुआ।

  • युवाओं का रुझान: अधिकांश युवा वर्ग अब विदेशी शराब और मॉल्ट की शराब को प्राथमिकता दे रहे हैं, जिससे इनकी बिक्री में बढ़ोतरी हुई है।

  • आबकारी विभाग की सक्रियता: 2025-26 में 2,483 शराब संबंधित प्रकरण दर्ज किए गए, जो पिछले साल की तुलना में 13% अधिक हैं।

युवा वर्ग का झुकाव विदेशी शराब की ओर

आबकारी विभाग (Excise Department) के अधिकारियों के अनुसार, अधिकांश युवा वर्ग अब विदेशी शराब (foreign liquor) को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। यही कारण है कि मॉल्ट (malt) और विदेशी शराब (foreign liquor) की बिक्री बढ़ी है। इसके साथ ही, कई कम्पोजिट दुकानों में भी विदेशी शराब का ठेका ज्यादा लिया जा रहा है। इससे शराब के दाम कम होने के साथ-साथ उसकी डिमांड में भी इजाफा हुआ है।

ये खबर भी पढ़िए...शराब घोटाला में पूर्व मुख्य सचिव से पूछताछ नहीं, जांच से आशीष श्रीवास्तव का नाम हटाया, भ्रष्टाचारियों को कौन बचा रहा?

71 करोड़ रुपए की अतिरिक्त शराब की बिक्री

भोपाल में शराब की डिमांड में बढ़ोतरी साफ दिख रही है। 2025-26 के पहले तीन महीनों में शराब की बिक्री 347 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है, जबकि 2024-25 के पहले तीन महीनों में शराब की बिक्री केवल 276 करोड़ रुपए थी। इसका मतलब यह है कि इस बार 71 करोड़ रुपए की अतिरिक्त शराब की बिक्री हुई है। इससे यह साफ होता है कि भोपाल में शराब की खपत बढ़ी है।

आबकारी विभाग की कार्रवाई हुई तेज

भोपाल में आबकारी विभाग (Excise Department) की कार्रवाई भी पहले की तुलना में तेज हो गई है। 2025-26 के पहले तीन महीनों में 2 हजार 483 प्रकरण (cases) दर्ज किए गए हैं, जबकि पिछले साल के पहले तीन महीनों में 2 हजार 187 प्रकरण दर्ज हुए थे। इस साल अब तक 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

आबकारी विभाग (Excise Department) ने बताया कि 6 लाख 62 हजार 813 प्रूफ लीटर अंग्रेजी शराब (English liquor) की बिक्री इस साल बढ़ी है। इससे यह स्पष्ट है कि भोपाल में विदेशी शराब की डिमांड में इजाफा हुआ है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

Bhopal | आबकारी विभाग का एक्शन | आबकारी विभाग की कार्रवाई | action of Excise Department | Madhya Pradesh | MP News | MP | मध्य प्रदेश

 

MP News Madhya Pradesh MP भोपाल Bhopal मध्य प्रदेश Excise Department आबकारी विभाग action of Excise Department आबकारी विभाग का एक्शन शराब शराब की खपत बढ़ी आबकारी विभाग की कार्रवाई देसी शराब