नील तिवारी, JABALPUR. जबलपुर में चल रहे शराब के सिंडिकेट (Jabalpur Liquor Syndicate) को आबकारी विभाग हमेशा सिरे से नकारता हुआ नजर आता है, पर यही सिंडिकेट समय-समय पर अपना अस्तित्व दिखा ही देता है। अगर देसी मदिरा की ही बात करें तो पिछले कुछ दिनों में लगातार शराब के दामों में 40 से 60 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई। वहीं कल अचानक मदिरा के दामों में 20 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई।
आबकारी विभाग के जिम्मेदारों को खबर नहीं
जब पूरा शहर नर्मदा जन्मोत्सव मनाने में व्यस्त था, तभी एक नई लिस्ट जारी की गई, जिसमें 80 और 60 रुपए में बिकने वाली देशी मदिरा के दाम 100 और 80 रुपए कर दिए गए। हैरानी की बात ये है की जिले की शराब दुकानों को नियंत्रित करने वाले आबकारी विभाग के जिम्मेदारों को भी इसकी सूचना नहीं है।
सिंडिकेट ने ही जारी कर दी नई लिस्ट
जबलपुर का शराब सिंडिकेट इतना निरंकुश हो चुका है कि अब उसे दाम बढ़ाने के लिए शासन से आदेश लेने की आवश्यकता ही नहीं है। सिंडिकेट में जुड़े बड़े व्यापारियों ने खुद ही नई लिस्ट जारी करके रातों-रात दाम बढ़ लिए हैं।
आबकारी अधीक्षक बोले- हमें जानकारी नहीं है
जब इस बारे में जबलपुर आबकारी विभाग के अधीक्षक जी.एल. मरावी से बात की गई तो उन्होंने इस बारे में कोई भी जानकारी होने से ही इनकार कर दिया और अब इसके लिए अधीनस्त कर्मचारियों को जांच करने को आदेशित किया है।
ये खबर भी पढ़िए..
कमलनाथ के साथ ये MLA और मेयर जा सकते हैं BJP में, पढ़िए नाम
ये स्कॉलरशिप आसान करेंगी इंजीनियरिंग की पढ़ाई, नहीं होगी पैसों की कमी
1 अप्रैल से बढ़ने थे दाम, सांठगांठ से जारी हुई लिस्ट
शासकीय देशी और विदेशी मदिरा दुकानों के ठेके बदलने वाले हैं, जिसके लिए बिडिंग प्रक्रिया होनी है। आबकारी नीति के अनुसार 1 अप्रैल से शराब के दाम बढ़ जाएंगे। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी शराब दुकानों के ठेकेदारों के साथ आबकारी विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। इस बैठक में सहमति के बाद देर रात से ही नई लिस्ट जारी कर दाम बढ़ाए गए हैं। गौरतलब है कि इसके पहले भी लगातार आबकारी विभाग में हो रही अनियमितताओं के सामने आने पर दुकानों को रेट लिस्ट ग्राहकों को जाहिर करने के आदेश दिए गए थे। उसके बाद ही कुछ दिनों में ही ये आदेश ठंडे बस्ते में चला गया और अब दोबारा मनमाने दामों पर शराब बेची जा रही है।