Lokayukta Action Indore : भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी सख्त नीति को लागू करने की दिशा में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए इंदौर लोकायुक्त टीम ने आज एक स्वास्थ्य अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। भ्रष्टाचार के मामलों में समझौता न करने की नीति पर काम कर रहे पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई
धार के श्याम अस्पताल के प्रबंध निदेशक आशीष चौहान ने लोकायुक्त के समक्ष स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर मोदी के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि डॉ. मोदी ने अस्पताल से जुड़ी शिकायतों के सिलसिले में 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त ने तत्काल कार्रवाई की योजना बनाई।
रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी
इंदौर लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाकर डॉ. सुधीर मोदी को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। यह बड़ी सफलता इंदौर लोकायुक्त द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का एक और उदाहरण है।
ये खबर भी पढ़ें...
अतिथि शिक्षक से शिक्षक ने मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा
लोकायुक्त का एक्शन, 20 हजार की रिश्वत लेते कल्याण प्रशासक गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक का अहम योगदान
यह ट्रैप कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय की देखरेख में की गई। उन्होंने कहा, "हम भ्रष्टाचार के खिलाफ हर संभव कदम उठाते रहेंगे और ऐसे मामलों में आरोपियों को सख्त सजा दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।"
ट्रैप दल की तत्परता
इस ट्रैप कार्रवाई में लोकायुक्त इंदौर के डीएसपी अनिरुद्ध वाधिया, इंस्पेक्टर विक्रम चौहान, हेड कांस्टेबल प्रमोद यादव सहित अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। उनकी कड़ी मेहनत और तत्परता से यह सफलता मिली।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें