ग्वालियर के डबरा में एक अजीब और चौंकाने वाली घटना घटी, जब दो बच्चों की मां पूजा जोशी को एक युवती से प्यार हो गया और दोनों घर से भाग गईं। यह मामला तब सामने आया जब दोनों के परिजन एक-दूसरे से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने पहुंचे। पुलिस ने दोनों को जयपुर से ढूंढकर डबरा लाया और पूरे मामले का खुलासा हुआ।
/sootr/media/post_attachments/dfae9f9c-c9f.jpg)
प्यार का अनोखा इजहार
यह पूरी घटना डबरा के सिटी थाना क्षेत्र के पिछोर तिराहे की है। पूजा जोशी (28) की शादी धर्मेंद्र जोशी से 8 साल पहले हुई थी, और उनके दो बच्चे भी हैं। पूजा जोशी का दिल उसके ही पड़ोस में रहने वाली पूजा परिहार (23) से लग गया। एक अप्रैल को दोनों ने घर छोड़ दिया और एक साथ भाग गए। पूजा जोशी ने लड़के का रूप धारण कर लिया था, ताकि वह छिप सके।
ये खबर भी पढ़िए... कलेक्टर को आया गुस्सा, दिए तहसीलदार सहित 3 के वेतन काटने के आदेश
कैसे हुआ खुलासा?
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब दोनों के परिजन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे। पुलिस ने लोकेशन का पता लगाकर दोनों को जयपुर से डबरा लाया। वहां दोनों ने अपने प्यार का इज़हार किया और साथ जीने-मरने की कसम खाई।
ये खबर भी पढ़िए... जबलपुर के सोमती नदी में गिरी स्कॉर्पियो, चार लोगों की मौत, दो घायल
घरवालों का प्रतिक्रिया
जब दोनों के परिजन को यह बात पता चली, तो वे चौंक गए। हालांकि, पूजा जोशी (लड़का बनी) ने अपने पति धर्मेंद्र से आग्रह किया कि वह दोनों को अपने घर पर रहने दे। धर्मेंद्र ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार किया, लेकिन परिवार के समझाने पर दोनों ने अपने फैसले पर पुनर्विचार किया। अंत में पुलिस ने दोनों को उनके परिवारों के हवाले कर दिया।
ये खबर भी पढ़िए... व्हाट्सएप ग्रुप से 'जय श्री राम' का मैसेज डिलीट किया तो मच गया बवाल
पुलिस की कार्रवाई
सिटी थाना के टीआई यशवंत गोयल ने बताया कि 1 अप्रैल को पूजा जोशी के गायब होने की शिकायत मिली थी, जिसके कुछ समय बाद पूजा परिहार के गायब होने की रिपोर्ट भी आई। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की और साइबर सेल की मदद से दोनों को जयपुर से बरामद किया। बाद में, उन्हें उनके परिजनों के पास भेज दिया गया।
ये खबर भी पढ़िए... मध्य प्रदेश में इतने पाकिस्तानी परिवार, नागरिकता का मामला लंबित