इंदौर में हैप्पी पंजाबी निकला इरफान , युवती का शोषण किया, बुर्का पहनने और रोजा रखने के लिए पीटा, केस

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। एक युवती ने आरोपी हैप्पी पंजाबी उर्फ इरफान अली के खिलाफ शोषण का मामला दर्ज कराया है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
love jihad case indore-happy-punjabi-irfan-sexual-exploitation-burqa-rozah-case
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Indore News: इंदौर में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। इसमें विजयनगर थाने पर आरोपी हैप्पी पंजाबी उर्फ इरफान अली के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

आरोप है कि इरफान ने अपना नाम छिपाकर युवती से रिश्ते बनाए और फिर उसे धर्म बदलने के लिए दबाव डाला। युवती ने इस बात की जानकारी करणी सेना के पदाधिकारियों को दी, फिर पुलिस के पास गई और केस दर्ज करवाया।

इन धाराओं में हुआ केस

मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली युवती की शिकायत पर विजयनगर थाने पर देर रात केस दर्ज हुआ। बीएनएस धारा 64(2) (एम), 351(3) व 115(2) में केस दर्ज हो गया है।

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में तेलंगाना विधायक टी राजा ने युवाओं से की अपील, लव जिहाद को ठोकने का नशा करो

इंदौर लव जिहाद मामले में अब राजनीतिक तस्वीर वॉर, बीजेपी के बाद कांग्रेस ने जारी कीं फोटो

Bhopal Love Jihad Case | आरोपी पर सब इंस्पेक्टर की रि*वॉल्वर छीनने का आरोप, अस्पताल में किया भर्ती

मुझे चढ़ गया भगवा रंग गाने वालीं शहनाज अख्तर का लव जिहाद पर हमला, बोलीं- झूठे अब्दुल तिलक लगाकर...

युवती ने पुलिस को यह बताया

युवती ने पुलिस को बताया कि वह साल 2023 में एविएशन कोर्स के लिए इंदौर आई थी। साथ में पार्टटाइम नौकरी ढूंढ रही थी, तब हैप्पी से मिली। उसने अपना नाम हैप्पी पंजाबी बताया। मई 2023 में कोल्डड्रिंक में नशीले पदार्थ मिलाया, जिससे वह बेसुध हो गई। युवती ने बताया कि हैप्पी ने कमरे में ले जाकर संबंध बनाए और फोटो, वीडियो भी लिए। फिर इसी के जरिए ब्लैकमेल करने लगा और शोषण किया। 

जून 2024 में एक ऑटोचालक से विवाद में उस पर केस हुआ तो असली नाम इरफान पता चला। इस पर उसने फिर मुझ पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला।

युवती ने आगे बताया कि (Indore Love Jihad case) वह रोजे रखने के लिए कहता था, बुर्का पहनने के लिए कहता था और नहीं करने पर सिगरेट से दागता और मारपीट करता था।

एक बार गर्भवती हुई तो दवा देकर गर्भपात भी करा दिया। युवती का कहना है कि वह फोटो और वीडियो के कारण मैं चुप रही। युवती ने बताया कि उसने मुझे एक कमरे में रखा। फिर वहां से अब भागी और यह शिकायत कर रही हूं।

करणी सेना की सक्रियता से केस

मामले की जानकारी (इंदौर में फिर लव जिहाद) करणी सेना के कार्यालय तक पहुंची थी, जिसमें बताया गया कि हैप्पी पंजाबी एक लड़की का शोषण कर रहा है और वह ड्रग्स का भी कारोबार करता है। आरोप है कि वह गोवा से ड्रग्स इंदौर लाता है और हिंदू लड़कियों को गोवा, दिल्ली, मुंबई और विदेशों में सप्लाई करता है। 

इसके अलावा, यह भी आरोप है कि उसने दो हिंदू लड़कियों से शादी की थी और फिर दोनों लड़कियों की हत्या कर दी। इसके अलावा, वह इंदौर में बड़े पैमाने पर ड्रग्स की पार्टियां भी आयोजित करता है और इसके खिलाफ 15 से ज्यादा केस दर्ज हैं, साथ ही जिला बदर और रासुका की कार्रवाई भी हो चुकी है।

युवती की जानकारी मिलने के बाद, श्री राजपूत करणी सेना के हिंदूवादी नेता मानसिंह राजावत, नगर अध्यक्ष नितिन सिंह ठाकुर, अध्यक्ष अजय सिंह बुंदेला, कपिल कौशल, प्रथम गौर, अंकित विश्वकर्मा आदि थाने पहुंचे और युवती की शिकायत दर्ज करवाई।

Indore Love Jihad case Indore love jihad Indore News इंदौर में फिर लव जिहाद लव जिहाद
Advertisment