/sootr/media/media_files/2025/03/09/slOhrDVMlamDnh8SMQ63.jpg)
BHOPAL. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। भोपाल से लखनऊ तक वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द ही शुरू होने वाली है। यह वंदे भारत ट्रेन दोनों शहरों के बीच 600 किलोमीटर की यात्रा को जल्द पूरा करने में मदद करेगी। इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को न केवल समय की बचत होगी, बल्कि ट्रेन की भीड़ से भी राहत मिलेगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव
दरअसल, भोपाल से लखनऊ के बीच चलने वाली ज्यादातर ट्रेनों की भारी भीड़ रहती है। साथ ही इन ट्रेनों में लंबी वेटिंग भी रहती है। जिससे यात्रियों को परेशान होना पड़ता हैं। लेकिन अब रेलवे प्रशासन ने इन समस्याओं का समाधान ढूंढ लिया है। जल्द ही इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलने लगेगी, जो न केवल सफर को आरामदायक बनाएगी, बल्कि समय की भी बचत करेगी। यह नई ट्रेन यात्रा को और भी सुखद और तेज बनाएगी। इन दोनों शहरों के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव है।
ये खबर भी पढ़ें... फिर बढ़ी रेल यात्रियों की परेशानी, 2 ट्रेनें कैंसिल, 5 का रूट डायवर्ट, देखें डिटेल
ट्रेन में होंगे 8 प्रीमियम सिटिंग कोच
भोपाल और लखनऊ के बीच चलने वाली नई लखनऊ भोपाल वंदे भारत ट्रेन का किराया, नियमित ट्रेनों से करीब ढाई गुना ज्यादा होगा। हालांकि, इसकी स्पीड और आरामदायक यात्रा के कारण यह अतिरिक्त खर्च यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होगा। ट्रेन में 8 प्रीमियम सिटिंग कोच होंगे, जिसमें कुल 564 सीटें उपलब्ध रहेंगी। खास बात यह है कि इस ट्रेन में सुरक्षा के लिए प्रोटेक्शन सिस्टम "कवच" भी लगाया गया है।
ये खबर भी पढ़ें... फास्ट कनेक्टिविटी पर फोकस, MP में इन 7 बड़े शहरों के बीच चलेगी वंदे भारत सर्किल ट्रेन
यात्रियों को राहत, सफर होगा आसान
भोपाल से लखनऊ तक पहले 15 इनडायरेक्ट ट्रेनें चलती थीं, जो यात्रियों से भरी रहती थीं और वेटिंग लिस्ट लंबी होती थी। नई वंदे भारत एक्सप्रेस में यह सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। इसमें कम स्टॉपेज होंगे, जिससे सफर की अवधि कम होगी। साथ ही, ट्रेन में आरामदायक सीटें और अधिक जगह होगी, जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान सुविधा मिलेगी।
ये खबर भी पढ़ें... MP को मिलेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस!, इस रूट पर चल सकती है प्रीमियम ट्रेन, देखें डिटेल
पूर्वोत्तर रेलवे ने की पहल
रेलवे सूत्रों के अनुसार लखनऊ- भोपाल वंदेभारत एक्सप्रेस के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने पहल की है। यहां गोमती नगर स्टेशन का विस्तार किया गया है जिसके बाद ट्रेनों की संख्या बढ़ाए जाने की योजना है। इसी क्रम में लखनऊ मंडल के डीआरएम गौरव अग्रवाल ने लखनऊ भोपाल के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव भेजा है।
आरामदायक होगा सफर
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक प्रस्तावित नई वंदे भारत के चलने से यात्री को राहत मिलेंगी। साथ ही इस ट्रेन में एग्जीक्यूटिव चेयर क्लास सीटें भी उपलब्ध रहेंगी, जो और अधिक आरामदायक होंगी। इस ट्रेन में यात्रा करने के बाद यात्रियों को सफर में पहले से कम समय लगेगा और यात्रा भी सुखद होगी। यह लखनऊ भोपाल तक के लिए सीधी ट्रेन होगी जिसके स्टापेज कम होंगे लेकिन स्पीड ज्यादा होगी।
ये खबर भी पढ़ें... यात्रियों के लिए जरूरी खबर! वंदे भारत एक्सप्रेस के समय में बदलाव, अब नर्मदापुरम भी होगा स्टॉपेज