MP में माधव नेशनल पार्क बनेगा 9वां टाइगर रिजर्व, CM बोले- जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

मध्य प्रदेश को एक नया टाइगर रिजर्व मिलने जा रहा है। माधव टाइगर रिजर्व एमपी का 9वां टाइगर रिजर्व होगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि माधव अभयारण्य को टाइगर रिजर्व घोषित करने के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी होगी।

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
madhya pradesh 9th tiger madhav tiger reserve notification
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के चंबल इलाके में एक नया टाइगर रिजर्व बनने जा रहा है। माधव टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व होगा। पिछले साल दिसंबर में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने इसे टाइगर रिजर्व बनाने की मंजूरी दे दी थी। अब राज्य सरकार जल्द ही इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी करने वाली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि शिवपुरी के माधव अभयारण्य को टाइगर रिजर्व घोषित करने अधिसूचना जारी की जाएगी।

एमपी को मिलेगा नया टाइगर रिजर्व

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार विकास हो रहा है और एमपी को एक नया टाइगर रिजर्व मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि इस नए टाइगर रिजर्व के बाद चंबल अंचल में वन्यजीवों की समृद्धि और बढ़ेगी, और यह प्रदेश को वन्यजीव संरक्षण में नए कीर्तिमान स्थापित करने में मदद करेगा। केंद्र सरकार की स्वीकृति के बाद टाइगर रिजर्व को लेकर अधिसूचना जारी हो सकती है। इसके लिए औपचारिकताएं पूरी करने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 9वां टाइगर रिजर्व मिलने से क्षेत्र को वन्यजीवों से समृद्ध किया जाएगा। माधव टाइगर रिजर्व के बनने से प्रदेश में टाइगर रिजर्व की संख्या और बढ़ जाएगी। देश भर में सबसे ज्यादा टाइगर रिजर्व वाले राज्यों की कैटेगरी में शामिल एमपी में एक और टाइगर रिजर्व बढ़ जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें...

कूनो नेशनल पार्क से फिर बड़ी खुशखबरी... चीता 'वीरा' ने 2 शावकों को दिया जन्म

कूनो में खुले जंगल में छोड़े गए चीते

बुधवार (5 फरवरी) को श्योपुर के कूनो अभयारण्य से मुख्यमंत्री मोहन यादव और वन विभाग के अधिकारियों ने 5 और चीतों को खुले जंगल में छोड़ा। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि वन्यजीव संरक्षण में मध्य प्रदेश नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। जल्द ही माधव टाइगर अभयारण्य एमपी का 9वां टाइगर रिजर्व बनेगा। उन्होंने कहा कि माधव टाइगर रिजर्व की काफी हद तक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।

बता दें कि कूनो नेशनल पार्क से अब तक 7 चीतों को खुले जंगल में छोड़ा गया है। साथ ही चीता वीरा ने 2 नए शावकों को जन्म दिया है। इसको मिलाकर चीतों की संख्या 26 हो गई हैं। इन चीतों की मॉनिटरिंग के लिए 2 दलों का गठन किया गया है। सीएम ने कहा कि कल (बुधवार) को कूनो में 5 और चीते छोड़े गए हैं। यह गर्व की बात है कि पहले छोड़े गए चीते न केवल शिकार कर रहे हैं, बल्कि कुशलता से जंगल में विचरण कर रहे हैं। प्रकृति और संतुलन की यह अनमोल झलक हमारे प्रदेश में दिख रही है।

ये खबर भी पढ़ें...

NEWS STRIKE : माधव नेशनल पार्क का नोटिफिकेशन कब ? सीएम या सिंधिया किसने रोका टाइगर रिजर्व का फैसला?

पन्ना टाइगर रिजर्व में एटॉमिक साइंटिस्ट से धोखा, परिवार को कोर एरिया घूमे बगैर लौटना पड़ा

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान पर्यटकों ने की शराब पार्टी, ड्राइवर-गाइड भी थे शामिल

भोपाल न्यूज सीएम मोहन यादव कूनो नेशनल पार्क मध्य प्रदेश NTCA टाइगर रिजर्व चंबल माधव टाइगर रिजर्व madhav tiger reserve