/sootr/media/media_files/2025/02/07/fj52mMlp7VCQJf0sMCNo.jpg)
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार
मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही के लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर कांग्रेस ने हाईकोर्ट जाने का फैसला किया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस मामले में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जनता को यह जानने का अधिकार है कि उनके चुने हुए जनप्रतिनिधि सदन के अंदर क्या कर रहे हैं और जनता के लिए क्या बात कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब दूसरे राज्यों की विधानसभाओं का लाइव टेलीकास्ट हो सकता है, मध्य प्रदेश के लिए यह संभव क्यों नहीं है।
खबर यह भी-नरेंद्र सिंह तोमर ने निर्मला सप्रे की सदस्यता पर उठाया सवाल, उमंग सिंघार ने किया पलटवार
हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस की ओर से सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल और कसरावद विधायक और पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे। याचिका में विधानसभा की कार्यवाही के सार्वजनिक तौर पर लाइव टेलीकास्ट की मांग की जाएगी। कांग्रेस लीगल एक्सपर्ट्स की मदद से अगले हफ्ते इंदौर खंडपीठ में याचिका दायर करने की तैयारी कर रही है।
खबर यह भी-नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लगाए थे आरोप- जीतू के बदले हुई BJP नगराध्यक्ष सुमित की डील
कांग्रेस लगातार कर रही है मांग
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पहले भी विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर विधानसभा की कार्यवाही का लाइव टेलीकास्ट करने की मांग कर चुके हैं। उनका कहना है कि जब लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का लाइव टेलीकास्ट होता है और यूपी, छत्तीसगढ़ के साथ कई राज्यों की विधानसभाओं की कार्यवाही भी लाइव दिखाई जाती है, तो मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही का टेलीकास्ट क्यों नहीं किया जाता है?
खबर यह भी-MP में कांग्रेस विधायक नहीं लेंगे वेतन, उमंग सिंघार का ऐलान
बजट सत्र में केवल राज्यपाल और CM को दिखाते है
सिंघार ने यह भी कहा कि बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण और मुख्यमंत्री के भाषण को लाइव टेलीकास्ट करने के लिए सरकारी कैमरे लगाए जाते हैं और न्यूज चैनलों पर दिखाया जाता है, लेकिन आम विधायकों की बहस और चर्चाओं को जनता तक पहुंचने से रोका जाता है। कांग्रेस का मानना है कि यह पारदर्शिता के खिलाफ है और इसी कारण पार्टी ने न्यायालय में जाने का फैसला लिया है।
खबर यह भी-नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का अधिकारियों पर हमला- भेजेंगे तेल की शीशी
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक