नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लगाए थे आरोप- जीतू के बदले हुई BJP नगराध्यक्ष सुमित की डील

इंदौर बीजेपी नगराध्यक्ष और ग्रामीण जिलाध्यक्ष की घोषणा हुई है। बता दें कि सुमित मिश्रा को नगराध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पढ़ें पूरी खबर इस लेख में....

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
सुमित मिश्रा (पीच कलर के नहरू कोट में) और जीतू यादव उर्फ जाटव

रमेश मेंदोला (सफेद शर्ट में), सुमित मिश्रा (पीच कलर के नहरू कोट में), जीतू यादव उर्फ जाटव , उमंग सिंघार (खाली शर्ट में)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर बीजेपी नगराध्यक्ष और ग्रामीण जिलाध्यक्ष पद की घोषणा गुरुवार को हो गई। इसमें नगराध्यक्ष पद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के करीबी और खासकर विधायक रमेश मेंदोला के करीबी सुमित मिश्रा को मिलने से नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार द्वारा 11 जनवरी को कही गई बात ताजा हो गई। यह वह दिन था जब जीतू यादव उर्फ जाटव ने कालरा के घर किए कांड के बाद पार्टी से इस्तीफा दिया और उधर पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए बाहर कर दिया। 

खबर यह भी- BJP ने की इंदौर नगर और ग्रामीण के लिए जिलाध्यक्षों की घोषणा, सुमित मिश्रा और श्रवण सिंह चावड़ा को सौंपी कमान

उमंग सिंघार ने यह कही थी सौदेबाजी की बात-

उमंग सिंघार ने X पर लिखा था कि – इतना होने के बाद भी अपना जिला अध्यक्ष बनवाने की शर्त पर हिस्ट्रीशीटर जीतू जाटव के सरपरस्त विधायक जी ने संगठन से सौदेबाजी कर गुंडे के इस्तीफे के बदले अपने दूसरे समर्थक सुमित मिश्रा के लिए नगर अध्यक्ष का पद मांग लिया... चाल, चरित्र और चेहरा ??? 

खबर यह भी- BJP इंदौर नगराध्यक्ष मंत्री गुट के करीबी सुमित, ग्रामीण में भी उनके करीबी श्रवण चावड़ा

इधर कांग्रेस प्रवक्ता अमीनुल खान ने ट्वीट कर कहा- उमंग सिंघार की बात सही साबित हुई

सुमित मिश्रा का नाम रायशुमारी में डलवाया था

उल्लेखनीय है मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा एक हो या उनके करीबी विधायक रमेश मेंदोला की विधानसभा दो या फिर गोलू शुक्ला की विधानसभा तीन, इन तीनों ही जगह से रायशुमारी में नगराध्यक्ष के लिए पहले नंबर पर सुमित मिश्रा का नाम रखा गया। देखने में भी आया था कि रायशुमारी वाले दिन विधायक मेंदोला ने मतदाता मंडल में शामिल सभी नेताओं को पार्टी दफ्तर में अलग-अलग से जाकर बात की और रायशुमारी में सुमित का नाम आगे रखने के लिए कहा। जीतू शुरू से ही विधायक रमेश मेंदोला के कट्टर समर्थक है और जब विवाद की शुरुआत हुई तो तब भी लगातार मेंदोला उनके साथ रहे। वहीं विधानसभा चार से विधायक व पूर्व महापौर मालिनी गौड़ ने पीड़ित पार्षद कमलेश कालरा के लिए खुलकर मोर्चा खोला था।

खबर यह भी- BJP इंदौर नगराध्यक्ष में टीनू, सुमित, मुकेश और बबलू में कौन, उधर चिंटू मुश्किल में

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News कैलाश विजयवर्गीय रमेश मेंदोला इंदौर मध्य प्रदेश उमंग सिंघार मध्य प्रदेश समाचार Sumit Mishra पार्षद कमलेश कालरा पार्षद जीतू यादव