नरेंद्र सिंह तोमर ने निर्मला सप्रे की सदस्यता पर उठाया सवाल, उमंग सिंघार ने किया पलटवार

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी इस मामले पर बयान दिया और कहा कि सप्रे ने बीजेपी की सदस्यता नहीं ली। यह मामला अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन चुका है।

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के सागर जिले की बीना सीट से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर एक साल से सवालों का दौर जारी है। पिछले साल मई में लोकसभा चुनाव के दौरान सप्रे बीजेपी में शामिल हो गईं थीं, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से बाहर नहीं निकाला और न ही उन्होंने इस्तीफा दिया। इस मुद्दे को लेकर विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कई सवाल उठाए हैं। वहीं, कांग्रेस ने इस पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी इस मामले पर बयान दिया और कहा कि सप्रे ने बीजेपी की सदस्यता नहीं ली। यह मामला अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन चुका है।

खबर यह भी...रामनिवास रावत की हार के बाद बढ़ी बीना विधायक निर्मला सप्रे की चिंता

विधानसभा स्पीकर द्वारा पूछे गए सवाल

विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने विधायक से यह सवाल किया कि कांग्रेस ने निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर क्या कदम उठाए हैं। इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी इस मुद्दे पर पत्र लिखकर स्पीकर से सवाल किए।

'आंतरिक मामलों पर स्पीकर को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए' 

कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया है और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसे लेकर टिप्पणी की कि स्पीकर से यह सवाल पूछना गलत है क्योंकि पार्टी के आंतरिक मामलों पर स्पीकर को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।

खबर यह भी...बीजेपी की बैठक में बोलीं निर्मला सप्रे- मैंने नहीं ली भाजपा की सदस्यता

'सप्रे ने बीजेपी की सदस्यता नहीं ली'

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने स्पीकर को पत्र लिखकर यह स्पष्ट किया कि न तो निर्मला सप्रे ने बीजेपी की सदस्यता ली है, न ही बीजेपी ने उन्हें पार्टी में शामिल किया है। इसका मतलब यह हुआ कि कोई औपचारिक कदम नहीं उठाया गया है।

खबर यह भी...नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लगाए थे आरोप- जीतू के बदले हुई BJP नगराध्यक्ष सुमित की डील

विधायक सप्रे का जवाब

निर्मला सप्रे ने विधानसभा में अपना स्पष्ट जवाब दिया कि वह उसी स्थिति में हैं, जिस स्थिति में वे पहले थीं, और उन्होंने इस बारे में किसी तरह की आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

BJP MP News कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर CONGRESS मध्य प्रदेश Political News एमपी बीजेपी चीफ वीडी शर्मा मध्य प्रदेश समाचार