MP में ट्रेन को बम से उड़ाने की कोशिश, NIA समेत कई खुफिया एजेंसियां एक्टिव

खंडवा के पास नेपानगर में अज्ञात बदमाशों द्वारा डेटोनेटर की मदद से सेना की स्पेशल ट्रेन को उड़ाने कोशिश किए जाने का मामला सामने आया है। फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
कोशिश
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बीते कई दिनों से देशभर के अलग- अलग राज्यों में ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश के कई मामले सामने आए हैं। इस बीच मध्यप्रदेश के नेपानगर से एक नया मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, नेपानगर विधानसभा के सागफाटा क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों द्वारा डेटोनेटर की मदद से सेना की स्पेशल ट्रेन को उड़ाने कोशिश की गई। हालांकि, बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए और ट्रेन को बम से उड़ाने की उनका साजिश नाकाम हो गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें...परिवार से परेशान युवक ने दी भोपाल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, गिरफ्तार

क्या है मामला?

मामला मध्य प्रदेश के नेपानगर विधानसभा के सागफाटा क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, सागफाटा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर अज्ञात बदमाशों द्वारा 10 डेटोनेटर लगाए गए थे। इस दौरान जैसे ही ट्रेन डेटोनेटर से गुजरी बहुत तेज धमाके जैसी अवाज आई। इसके बाद ट्रेन चालक सचेत हो गया और उसने गाड़ी रोक दी। ट्रेन चालक ने इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर को दी, जिसके बाद बड़ा हादसा टल गया। आपको बता दें कि घटना 18 सितंबर की बताई जा रही है, जब जम्मू कश्मीर से कर्नाटक जा रही आर्मी की स्पेशल ट्रेन सागफाटा के पास से गुजर रही थी।

ये भी पढ़ें...Air India Bomb Threat : एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

NIA, ATS समत कई खुफिया एजेंसी एक्टिव

मामला सेना के जवानों से जुड़ा होने की वजह से इसने तूल पकड़ लिया और इसके बाद NIA, ATS समत कई खुफिया एजेंसियां एक्टिव हो गईं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस विभाग की स्पेशल शाखा डीएसपी, नेपानगर एसडीओपी थाना प्रभारी सहित रेलवे के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम NIA, ATS सहित कई खुफिया एजेंसियों के अधिकारी खंडवा पहुंचे और मामले की जांच में गंभीरता दिखाई। मध्य रेलवे भुसावल मंडल के पीआरओ जीवन चौधरी का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है। जांच में डॉग स्क्वायड की मदद भी ली जा रही है।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश NIA खुफिया एजेंसी भारतीय खुफिया एजेंसी ATS एमपी न्यूज हिंदी नेपानगर डेटोनेटर विस्फोट ट्रेन को बम से उड़ाने की कोशिश