भोपाल क्राइम ब्रांच ने एमडी पाउडर तस्करी का किया भंडाफोड़, 40 लाख रुपए के ड्रग्स के साथ 3 गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के भोपाल क्राइम ब्रांच ने 56.96 ग्राम एमडी पाउडर जब्त कर 3 तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद माल की कीमत 40 लाख रुपए आंकी गई। अब पूरे मामले पर चर्चा जारी है।

author-image
Dablu Kumar
New Update
bhopal durgs mafia
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भोपाल क्राइम ब्रांच ने नशे के कारोबार पर शनिवार, 20 सितंबर को बड़ी कार्रवाई की। इसमें आगर-मालवा के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो राजस्थान से ड्रग्स लाकर भोपाल में बेच रहा था। साथ ही, पुलिस ने शहर में उसके लिए काम करने वाले दो पैडलर्स को भी दबोच लिया। तीनों के कब्जे से कुल 56.96 ग्राम एमडी पाउडर बरामद हुआ है। इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए आंकी गई है।

भोपाल क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार की रात ईदगाह हिल्स इलाके से मुखबिर की सूचना पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया था। इसके बाद शनिवार (20 सितंबर) दोपहर एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार किया गया।

एमडी ड्रग्स तस्करी के आरोपों में पकड़े गए आरोपियों की पहचान अफजल खान (32) पिता निजाम खान, निवासी सात दुकान, देवकी नगर, करोंद और किफायतुल्लाह खान (51) पिता मुस्तफा खान, निवासी वार्ड क्रमांक 18, छावनी मस्जिद के पास, आगर-मालवा के रूप में हुई है।

ये भी पढ़िए... भोपाल न्यूज: भोपाल कारतूस केस में 35 लोगों के लाइसेंस निलंबन के बाद अब गन दुकान भी सील

एमडी पाउडर तस्करी वाली खबर पर एक नजर

  • मध्यप्रदेश के भोपाल क्राइम ब्रांच ने राजस्थान से लाई गई 56.96 ग्राम एमडी पाउडर के साथ आगर-मालवा निवासी मुख्य आरोपी और दो पैडलर्स को गिरफ्तार किया।

  • जब्त माल की कीमत करीब 50 लाख रुपए है, जिसमें एमडी पाउडर, एक कार, दो बाइक, इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा और चार मोबाइल शामिल हैं।

  • अफजल खान से 22.45 ग्राम और किफायतुल्लाह खान से 31.21 ग्राम एमडी पाउडर बरामद हुआ, दोनों को ईदगाह हिल्स से हिरासत में लिया गया।

  • पूछताछ में सामने आया कि किफायतुल्लाह अपने दामाद अरबाज (वर्तमान में जेल में बंद) के नेटवर्क से ड्रग्स लाता था और भोपाल में सप्लाई करता था।

  • मेमोरेंडम के आधार पर मंजूर को भी गिरफ्तार किया गया, उसके पास से 3.30 ग्राम एमडी पाउडर, मोबाइल और मोटरसाइकिल जब्त की गई।

ये भी पढ़िए... इंदौर में जिम में यूज किए जा रहे प्रोटीन पाउडर की जांच, सैंपल लिए, स्कूल कैंटीन भी जांची

कुल 50 लाख का सामान जब्त

इसके अलावा पुलिस ने एक चार पहिया वाहन, दो मोटरसाइकिल, एक इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा और चार मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है।फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। इनके मोबाइल फोनों के सीडीआर व अन्य डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है।

ये भी पढ़िए... एमपी में ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 करोड़ की एमडी-ड्रग्स बरामद, मुख्य आरोपी भाजपा नेता फरार

अफजल से 22.45 ग्राम एमडी पाउडर बरामद

हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली। इसमें अफजल से 22.45 ग्राम एमडी पाउडर, एक मोबाइल और उसकी काले रंग की यामाहा एफ.जेड. मोटरसाइकिल बरामद हुई। वहीं, किफायतुल्लाह से 31.21 ग्राम एमडी पाउडर, एक मोबाइल, एक कीपैड मोबाइल, काली अल्टो कार और एक इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा जब्त किया गया।

पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि अफजल पहले भी कई बार अपने दोस्त अरबाज से एमडी पाउडर खरीद चुका था, लेकिन अरबाज के जेल जाने के बाद उसने यह माल अरबाज के ससुर किफायतुल्लाह से लिया।

ये भी पढ़िए...MP News: गार्ड की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक कर सुधार गृह से भाग निकले बच्चे

राजस्थान से मंगाई थी 56.96 ग्राम एमडी 

किफायतुल्लाह ने भी पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसका दामाद अरबाज इस कारोबार में शामिल था। अरबाज फिलहाल इंदौर जेल में बंद है। किफायतुल्लाह ने बताया कि मोबाइल पर आए ऑनलाइन पैसों के आधार पर वह भोपाल पहुंचा और मंजूर, निवासी इमामी गेट को 3 ग्राम तथा अफजल को 22 ग्राम एमडी पाउडर सप्लाई की। 

किफायतुल्लाह ने यह भी बताया कि उसने कुल 56.96 ग्राम एमडी राजस्थान से मंगाई थी। इसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपए है। इसके बाद पुलिस ने मेमोरेंडम के आधार पर मंजूर पिता मेहबूब को भी गिरफ्तार किया। उसके पास से 3.30 ग्राम एमडी पाउडर, एक वनप्लस मोबाइल फोन और हीरो कंपनी की एक मोटरसाइकिल जब्त की गई, जिसे जांच में शामिल कर लिया गया है। 

MP News शैलेंद्र सिंह चौहान भोपाल क्राइम ब्रांच भोपाल क्राइम ब्रांच की कार्रवाई ड्रग्स एमडी ड्रग्स एमडी ड्रग्स तस्करी भोपाल न्यूज मध्यप्रदेश NDPS Act
Advertisment