Bhopal : मध्य प्रदेश में रेप का शिकार हो रही बेटियों की सुरक्षा के लिए कांग्रेस अब सड़कों पर उतरेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ( Jitu Patwari ) ने कहा कि अब सरकार से बेटियों की सुरक्षा की उम्मीद करना बेमानी है। आरोपियों में कानून का डर खत्म हो गया है और महिलाओं पर अत्याचार दोगुना हो गया है। इस सरकार से कुछ नहीं होने वाला है और विपक्ष होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि बेटियों की सुरक्षा के लिए कदम उठाएं।
सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस
मध्य प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के मुद्दे पर जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कानून का डर कम हो गया है और 5 साल में महिलाओं पर अत्याचार दोगुने हो गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस सरकार से कुछ नहीं होने वाला है और विपक्ष होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि हम बेटियों की सुरक्षा के लिए कदम उठाएं। अब सरकार से बेटियों की सुरक्षा की उम्मीद करना बेकार है।
बेटियों की सुरक्षा की लड़ाई सड़कों पर लड़ी जाएगी।
बेटियों की सुरक्षा कभी भी भाजपा सरकार की प्राथमिकता नहीं रही। सोशल मीडिया पर सरकार से मदद मांगने से बेटियों को न्याय नहीं मिलेगा। अब कांग्रेस पार्टी बेटियों की सुरक्षा की यह लड़ाई सड़कों पर लड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब प्रदेश में बेटी बचाओ अभियान चलाएगी।
ये खबर भी पढ़ें...
तीन दिन से लापता बच्ची का मिला शव, रेप के बाद की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
बेटियों की रक्षा के लिए यह लड़ाई सड़क पर लड़ेगी
भाजपा सरकार की प्राथमिकता कभी भी हमारी बेटियों की सुरक्षा नहीं रही। बेटियों को इंसाफ सिर्फ सोशल मीडिया पर सरकार से मदद मांगने से नहीं मिलेगा। अब कांग्रेस पार्टी बेटियों की रक्षा के लिए यह लड़ाई सड़क पर लड़ेगी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब प्रदेश में बेटी बचाओ अभियान चलाएगी।
रतलाम में 5 साल की बेटी के साथ हुई दर्दनाक घटना की खबर से मन बेहद विचलित है। प्रदेश में आए दिन हमारी बेटियों के साथ हो रही ऐसी घटनाएँ मुझे गहरे दुःख और पीड़ा से भर देती हैं। मैं निशब्द हूँ...
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) September 29, 2024
अब बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार से उम्मीद करना बेकार है, क्योंकि भाजपा सरकार की…
मैं निशब्द हूं - जीतू पटवारी
जीतू पटवारी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, रतलाम में 5 साल की बेटी के साथ घटित दुखद घटना की खबर ने मुझे बहुत विचलित कर दिया है। प्रदेश में हमारी बेटियों के साथ आए दिन हो रही ऐसी घटनाएं मुझे गहरे दुख और पीड़ा से भर देती हैं। मैं निःशब्द हूं। अब सरकार से बेटियों की सुरक्षा की उम्मीद करना बेकार है।
मध्य प्रदेश अब इस देश का 'रेप कैपिटल' बन गया है। कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि भोपाल में 3 साल की मासूम मुन्नी (बदला हुआ नाम) बलात्कार की शिकार हो गई। मुझे शर्म आती है यह बात सुनकर की आरोपी मुन्नी का शिक्षक है।
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) September 18, 2024
मैं भी एक पिता हूँ, और इस घटना ने मेरे मन को घृणा और पीड़ा से भर दिया…
जीतू ने एसपी को बताया रेप की राजधानी
भोपाल में 3 साल की मासूम बच्ची के साथ उसके स्कूल के ही एक शिक्षक ने दुष्कर्म किया था। जिसके बाद जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा था कि मध्य प्रदेश अब इस देश की 'रेप कैपिटल' बन गया है। जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में तंज कसते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि भोपाल में 3 साल की मासूम दुष्कर्म की शिकार हुई। मुझे यह सुनकर शर्म आती है कि आरोपी बच्ची का शिक्षक है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक