सिंहस्थ 2028 के लिए खुलेगा हवाई जहाज में होटल, एमपी के दो भाइयों ने खरीदा कार्गो प्लेन

मध्य प्रदेश के उज्जैन में दो भाइयों ने कार्गो प्लेन खरीदा है। इसे एक लग्जरी होटल में बदला जाएगा। यहां श्रद्धालु और पर्यटक ठहर सकेंगे। ये अनोखी पहल बाबा महाकाल के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए होगी।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
madhya-pradesh-brothers-cargo-plane-hotel
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक अनोखी पहल शुरू होने जा रही है। यहां दो भाइयों, वीरेंद्र और पुष्पेंद्र कुशवाह ने बीएसएफ से एक बड़ा कार्गो प्लेन खरीदा है। हालांकि, यह प्लेन हवाई यात्रा के लिए नहीं होगा, बल्कि इसे एक शानदार लग्जरी होटल में बदला जाएगा। 

40 लाख में खरीदी कार्गो प्लेन

इन दोनों भाइयों ने यह प्लेन बीएसएफ से करीब 40 लाख रुपए में खरीदा है। इसे एक फार्म हाउस पर लग्जरी होटल के रूप में बदला जाएगा। यह अनोखी पहल मुख्य रूप से बाबा महाकाल के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं और सिंहस्थ 2028 के लिए एक नया अनुभव प्रदान करेगी।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: वो कौन सी अमावस्या थी जब उज्जैन में जला अंधेरे पर प्रकाश का पहला दीया, सम्राट विक्रमादित्य से है इसका कनेक्शन

प्लेन में बनेगा 5 स्टार होटल

यह 55 सीटों वाला कार्गो प्लेन लगभग 20 टन वजनी है। प्लेन मे बदलाव की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। अगले साल तक इसमें 5 लग्जरी रूम बनाए जाएंगे। जहां लोग ठहर सकेंगे। इसके अलावा, यहां फोटो-शूट भी कराए जाएंगे। इससे पर्यटकों को एक अलग अनुभव मिलेगा।

ये खबर भी पढ़िए...उज्जैन कमिश्नर का आइडियाः सीएम मोहन यादव को भाया हर पंचायत में एमएसएमई यूनिट्स का प्रेजेंटेशन, इंदौर को मिलेगा ये फायदा

पिछले साल MIG-21 खरीद चुके हैं दोनों भाई

यह कोई पहली बार नहीं है जब इन भाइयों ने अनोखी चीजें खरीदी हों। पिछले साल, उन्होंने MIG-21 भी खरीदा था। इसे बाद में अपने फार्म हाउस के गोदाम में डिस्मेंटल करवाकर बेच दिया। अब इस कार्गो प्लेन के साथ वे एक और बड़ा कदम उठा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए...उज्जैन न्यूज। सिंहस्थः लैंड पूलिंग मामले में बीच का रास्ता निकालने में जुटी सरकार

ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश, उज्जैन सिंहस्थ 2028 : सुरक्षा, सुविधाओं और भीड़ नियंत्रण में AI का उपयोग करेगी MP सरकार

MP News उज्जैन न्यूज कार्गो प्लेन मध्यप्रदेश
Advertisment