मध्य प्रदेश के बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण से हुई। इसके ठीक पहले कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और विरोध प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक काले नकाब पहनकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर गांधी प्रतिमा के पास नारेबाजी की। सिंघार ने आरोप लगाया कि सरकार चर्चा से बचने के लिए केवल 9 दिन का सत्र बुला रही है, और उन्होंने सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की।
कांग्रेस का आरोप है कि इस तरह के छोटे सत्र में विधायक अपने मुद्दों पर पूरी बात नहीं रख सकते, और बजट पर चर्चा करने का भी पर्याप्त समय नहीं मिलता। उमंग सिंघार ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, "सरकार इस तरह बजट सत्र छोटा करके मुंह नहीं छिपा सकती।"
ये भी खबर पढ़ें... राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण से एमपी बजट सत्र की शुरुआत, नदी जोड़ो परियोजना पर फोकस
/sootr/media/media_files/2025/03/10/mZAeMCxfbJMCeFUKQ83K.jpeg)
सचिन यादव का बीजेपी सरकार पर हमला
पूर्व मंत्री और विधायक सचिन यादव ने भी बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। उन्होंने खासतौर पर किसानों के मुद्दे को उठाया और कहा कि बीजेपी ने अपने चुनावी वादों के बावजूद किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज किया है। सचिन यादव ने आरोप लगाया कि सरकार ने किसानों से जो वादे किए थे, वे अब तक पूरे नहीं किए गए हैं।
/sootr/media/media_files/2025/03/10/XhJ2zHjAYaaWlzOxc2Vj.jpeg)
उन्होंने कहा कि "हमारे किसानों को खाद का भारी संकट झेलना पड़ रहा है, और उनकी उपज को उचित मूल्य नहीं मिल रहा। सरकार ने चुनावी वादे किए थे, जैसे कि धान 3 हजार 100 रुपए में खरीदी जाएगी, लेकिन अब तक यह वादा अधूरा है।"
ये भी खबर पढ़ें... एमपी में बजट सत्र आज से, विधायकों ने लगाए 2939 सवाल, सरकार को घेरने का प्लान
/sootr/media/media_files/2025/03/10/F1ppya8rUMDN0jucsZlY.jpeg)
कांग्रेस की मांग
दरअसल, कांग्रेस का मुख्य मांग है कि इस बजट सत्र का समय बढ़ाया जाए, ताकि प्रत्येक विधायक को अपनी बात रखने का उचित अवसर मिल सके। साथ ही, कांग्रेस ने काले मास्क पहनकर और तख्तियां हाथों में लेकर विरोध जताया। उनका कहना था कि यह प्रदर्शन इस बात को लेकर है कि सरकार किसानों और प्रदेश के आम लोगों की समस्याओं से मुंह मोड़ रही है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें