मप्र बजट सत्र 2025 शुरू होने से पहले कांग्रेस ने बीजेपी से पूछे 10 सवाल, इन मुद्दों पर मांगा जवाब

मध्य प्रदेश बजट सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस ने बीजेपी पर सवालों की बौछार कर दी है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मोहन सरकार से 10 सवाल पूछे हैं।

Advertisment
author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
CONGRESS LEADER UMANG
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है। बजट सेशन बड़ा ही हंगामेदार रहने की संभावना है। पिछले दिनों मध्य प्रदेश में हुए ईडी, आयकर विभाग और लोकायुक्त के छापे की वजह से एमपी सुर्खियों में रहा था। मेनस्ट्रीम मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक सबकी नजर राजधानी भोपाल में टिकी हुई थी। कारण परिवहन विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल के गाड़ी में से 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश का जब्त होना था। अब इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस विधानसभा में सरकार को घेरने जा रही है। इसके ठीक पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने एक्स हैंडल से एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा विधानसभा सत्र के पहले एमपी बीजेपी से 10 सवाल....

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष की ओर से सौरभ शर्मा केस, किसानों, लाड़ली बहनों के खाते में कब 3 हजार रुपए आएंगे और नल जल योजना जैसे तमाम सवाल सरकार से किए हैं। जो इस प्रकार हैं....

ये भी खबर पढ़ें... एमपी में बजट सत्र आज से, विधायकों ने लगाए 2939 सवाल, सरकार को घेरने का प्लान

नेता प्रतिपक्ष का ये रहे 10 सवाल

  1. परिवहन घोटाले पर क्यों चुप है सरकार? सौरभ शर्मा सिर्फ छोटी मछली हैं, बड़े मगरमच्छों पर कब होगी कार्रवाई?
  2. प्रदेश पर कर्ज 4 लाख करोड़ से ज्यादा हो चुका है। इसका हिसाब कब दिया जाएगा? क्या सरकार कर्ज चुकाने के लिए और कर्ज ले रही है?
  3. सदन की कार्यवाही का लाइव टेलीकास्ट क्यों नहीं किया जा रहा? क्या सरकार जनता से अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश कर रही है?
  4. बजट में दलित, आदिवासी और पिछड़े समुदाय के लिए क्या प्रावधान किए जाएंगे? क्या सरकार एक बार फिर उनके साथ छलावा करेगी?
  5. किसानों को एमएसपी की गारंटी कब मिलेगी? सरकार कब अन्नदाताओं को 3100 रुपये धान और 2700 रुपये गेहूं के देगी?
  6. सरकार बताए कि लाड़ली बहनों के खाते में कब 3000 रुपये आएंगे?
  7. प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में भर्तियां नहीं हो रही हैं। सरकार कब सभी रिक्त पदों पर भर्तियां कर युवाओं की चिंता करेगी?
  8. गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है, नल जल योजना के काम अधूरे पड़े हैं। क्या सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि कहीं पानी की समस्या उत्पन्न नहीं होगी?
  9. मध्य प्रदेश की आधी आबादी, यानी बालिकाओं और महिलाओं को घर से बाहर निकलते ही डर सताने लगता है। यह भय है - अपहरण, दुष्कर्म, दुष्कर्म के प्रयास और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं का। सरकार बताए कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर कब लगाम लगेगी?
  10. प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। सरकारी महकमों में बिना रिश्वत के काम नहीं हो रहे। गरीबों की सुनवाई नहीं हो रही। कब सरकार इस भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएगी? कब अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होगी?

ये भी खबर पढ़ें... एमपी बजट सत्र से पहले कांग्रेस की अपील- अगर भ्रष्टाचार के सबूत हैं, तो भेजें

4 लाख करोड़ से अधिक का हो सकता है बजट

जानकारी के लिए बता दें कि मप्र बजट सत्र 2025 में विधायक 2 हजार 939 सवाल उठाएंगे। इनमें से 1 हजार 785 सवाल ऑनलाइन और 1 हजार 154 सवाल ऑफलाइन पूछे गए हैं। यह सत्र कई अहम मुद्दों पर विधायकों को चर्चा का अवसर देने वाला है। 10 मार्च से मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा। पहले दिन राज्यपाल (Governor) का अभिभाषण होगा। इसके बाद कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा होगी। 11 मार्च को प्रश्नकाल के बाद दूसरा सप्लीमेंट्री बजट पेश किया जाएगा। आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) भी 11 मार्च को प्रस्तुत होगा। वहीं 12 मार्च को साल 2025 का बजट पेश किया जाएगा, जो 4 लाख करोड़ से अधिक का हो सकता है। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News एमपी कांग्रेस MP नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार एमपी बीजेपी उमंग सिंघार मध्य प्रदेश समाचार बजट सत्र मध्यप्रदेश का बजट सत्र मध्य प्रदेश विधानसभा एमपी परिवहन विभाग सौरभ शर्मा सौरभ शर्मा केस