/sootr/media/media_files/2025/03/05/iXNF5uUDQ757FiXcR1YC.jpg)
Photograph: (the sootr)
BHOPAL. मध्य प्रदेश में 10 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र से पहले कांग्रेस ने रणनीति तैयार करना शुरू कर दिया है। विधानसभा में 9 मार्च को होने वाली इस बैठक में पार्टी के नेता भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई, कर्ज, और किसानों की समस्याओं पर चर्चा करेंगे। बैठक में कांग्रेस के एमपी प्रभारी हरीश चौधरी भी शामिल होंगे। इसके साथ ही संभावना जताई जा रही है कि मध्य प्रदेश का बजट 11 से 13 मार्च के बीच पेश किया जा सकता है।
उमंग सिंघार ने जनता से की अपील
मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बजट सत्र से पहले सोशल मीडिया के माध्यम से नागरिकों से अपील की है कि यदि उनके पास राज्य में किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार, अपराध, माफिया राज या दलितों पर अत्याचार के सबूत हैं, तो वे इन्हें कांग्रेस पार्टी तक पहुंचाएं। उन्होंने बताया कि यह कदम विधानसभा सत्र में सरकार के खिलाफ मुद्दों को उठाने के लिए उठाया गया है। इसके लिए लोग किसी भी तरह के सबूत जैसे फोटो, वीडियो, कॉल रिकॉर्डिंग, दस्तावेज या अन्य कोई प्रमाण सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस को भेज सकते हैं। उमंग सिंघार ने कहा कि इन सबूतों को विधानसभा में उठाकर सरकार से कार्रवाई की मांग करेंगे।
यह खबर भी पढ़ें... कांग्रेस विधायकों के साथ महाकुंभ पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, देश की समृद्धि की कामना की
भ्रष्टाचार और अन्य अपराधों को उजागर करना है मकसद
आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में सभी भ्रष्टाचारियों, माफिया राज एवं घोटालों को उजागर करें! pic.twitter.com/ah4NO87K8O
— Umang Singhar (@UmangSinghar) March 5, 2025
उमंग सिंघार का कहना है कि यदि जनता के पास ऐसे किसी भी मुद्दे से जुड़ा सबूत है, तो वे उसे तुरंत कांग्रेस को उपलब्ध कराएं। यह पहल विशेष रूप से भ्रष्टाचार और अन्य जघन्य अपराधों को उजागर करने के लिए की गई है ताकि विधानसभा में इन मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जा सके और जनता को न्याय मिल सके। इसके लिए कांग्रेस ने एक मोबाइल नंबर भी जारी किया है, ताकि लोग आसानी से संपर्क कर सकें।
यह खबर भी पढ़ें... उमंग सिंघार बोले- बजट सत्र में केवल CM को दिखाते हैं, लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर HCजाएगी कांग्रेस
बजट सत्र में कई मुद्दों को उठाने की बना रही योजना
कांग्रेस ने इस सत्र में सरकार के खिलाफ कई मुद्दों को उठाने की योजना बनाई है। यह बैठक और सत्र कांग्रेस के लिए काफी अहम है क्योंकि इसमें उनकी योजना राज्य सरकार को घेरने और अपनी रणनीति को मजबूत करने के लिए बनाई जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें... नरेंद्र सिंह तोमर ने निर्मला सप्रे की सदस्यता पर उठाया सवाल, उमंग सिंघार ने किया पलटवार
NEWS STRIKE : बीजेपी की तर्ज पर अब जिलाध्यक्ष बदलेगी कांग्रेस, इस मॉडल पर काम करेंगे जीतू पटवारी और उमंग सिंघार