ग्वालियर-मुरैना दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, कई विकास कार्यों की देंगे सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 31 अगस्त को ग्वालियर और मुरैना जिले के दौरे पर रहेंगे। यहां वे विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ और भूमिपूजन करेंगे।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
cm-mohan-yadav-gwalior-morena-31-august-schedule
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज (31 अगस्त) ग्वालियर और मुरैना जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान वह इन जिलों के लिए कई विकास कार्यों की शुरुआत और भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा स्थानीय लोगों के लिए विशेष रूप से जरूरी होगा क्योंकि इन कार्यों से क्षेत्र की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आइए जानते हैं मुख्यमंत्री के दौरे का पूरा शेड्यूल और उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में।

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह 9 बजे भोपाल से रवाना होकर ग्वालियर पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए वह मुरैना जिले के पिपरसोत जाएंगे। यहां 11:00 बजे मन की बात कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसके बाद वह 11:35 बजे हाईड्रीम सोलर इकाई का भूमिपूजन करेंगे और उद्योगपतियों से संवाद करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...पीएम मोदी के मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर सीएम मोहन यादव ने साधा निशाना

मुरैना जिले में विकास कार्यों का करेंगे शुभारंभ

मुख्यमंत्री मुरैना में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे। इसमें प्रमुख रूप से स्थानीय सड़कों और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स शामिल होंगे।

इसके बाद वह 12:25 बजे शनिचरा मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे। यहां वे एक स्थानीय कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...ग्वालियर दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में होंगे शामिल, मिल सकते हैं करोड़ों के निवेश

ग्वालियर में गणेश पंडाल और अन्य कार्यक्रम

दोपहर के बाद मुख्यमंत्री ग्वालियर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 01:15 बजे वह अंबाह स्थित आस्था माता मंदिर और राजौधा पहुंचकर विद्यालय भवन के भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।

इसके बाद, मुख्यमंत्री 02:55 बजे ग्वालियर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: महाकाल नगरी में चला मोहन सरकार का बुलडोजर, मंदिर के पास चिकन-मटन की दुकानें जमींदोज

विवाह समारोह में होंगे शामिल 

मुख्यमंत्री का ग्वालियर दौरा शाम 6 बजे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद समाप्त होगा। इसके बाद वह शाम 07:35 बजे हेलीकॉप्टर से भोपाल लौटेंगे और रात 08:10 बजे होटल प्राइड इन में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद, वह रात 9:00 बजे अपने निवास पर वापस लौटेंगे।

ग्वालियर न्यूज

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

MP News मध्यप्रदेश ग्वालियर न्यूज CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव