छात्रों को यूनिफॉर्म राशि जारी करेंगे सीएम मोहन यादव, खरगोन का दौरे पर रहेंगे जीतू पटवार

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 5 सितंबर को प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। यह दौरा राज्य के विकास और नागरिकों से जुड़ने के लिए अहम है।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
cm-mohan-yadav-jitu-patwari-schedule-5-september
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी दोनों ही नेता शुक्रवार, 5 सितंबर को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में नजर आएंगे। ये दोनों नेताओं का आज का दौरा बेहद खास रहेगा। एक तरफ जहां सीएम मोहन यादव विद्यार्थियों के लिए यूनिफॉर्म राशि जारी करेंगे, वहीं दूसरी ओर जीतू पटवारी किसानों और आम जनता से सीधे संवाद करेंगे। जानें इन दोनों नेताओं के शेड्यूल और उनके कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से...

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

👉सुबह 11:00 बजे: सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में पहुंचेंगे। यहां वह राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में भाग लेंगे। इस समारोह में सीएम शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। साथ ही विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म राशि (school uniform allowance) जारी करेंगे।

👉दोपहर 12:30 बजे: सीएम स्टेट हैंगर भोपाल से पन्ना के लिए रवाना होंगे।

👉1:40 बजे: पन्ना जिले के अमानगंज स्थित हेलीपेड पर उनका आगमन होगा। यहां वह महिला सम्मेलन में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में वे महिलाओं के लिए कई योजनाओं की घोषणा करेंगे।

👉2:00 बजे: सीएम पन्ना जिले में 106 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके तहत 9 कार्यों का लोकार्पण होगा और 16 विकास कार्यों की शुरुआत होगी। इनकी कुल लागत 82 करोड़ 42 लाख रुपए होगी।

👉शाम 5:00 बजे: सीएम भोपाल लौटेंगे। यहां उनका शेड्यूल समाप्त होगा।

ये खबर भी पढ़िए...Teachers Day 2025: एमपी के इन शिक्षकों के सम्मानित करेंगे CM मोहन यादव, यहां देखें पूरी लिस्ट

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का खरगोन दौरा

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) का खरगोन और भोपाल दौरा भी इस सप्ताह निर्धारित है। 5 और 6 सितंबर 2025 तक वह विभिन्न रैलियों और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इन दिनों पटवारी लोगों से सीधे जुड़ेंगे और उनके मुद्दों पर बात करेंगे।

5 सितंबर 2025:

  • 10:00 बजे: इंदौर से खरगोन के लिए प्रस्थान
  • 01:00 बजे: खरगोन में वोट चोर गद्दी छोड़ो रैली में शामिल होंगे
  • 05:00 बजे: खरगोन से इंदौर लौटेंगे
  • 08:00 बजे: इंदौर में रात्रि विश्राम करेंगे

ये खबर भी पढ़िए...MP News: सीएम मोहन यादव ने सुनाई गुलाब जामुन की कहानी, सफाई पर कहा स्वच्छता के सिपाही बनाते हैं नंबर वन

6 सितंबर 2025:

  • 09:00 बजे: इंदौर से भोपाल के लिए प्रस्थान
  • 12:30 बजे: भोपाल में T.V.-9 के सत्ता सम्मान कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे
  • 02:00 बजे: रविन्द्र भवन में बुन्देली लोकनाट्य कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

सीएम मोहन यादव जीतू पटवारी सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मध्यप्रदेश MP News CM Mohan Yadav Jitu Patwari