सीएम मोहन यादव ने सुनाई गुलाब जामुन की कहानी, सफाई पर कहा स्वच्छता के सिपाही बनाते हैं नंबर वन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में स्वच्छताकर्मी वीर सम्मान समारोह के दौरान सफाई मित्रों के साथ भोज किया। उन्होंने शहर को 50 नई इलेक्ट्रिक बसों की सौगात दी। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को देश का पहला जीरो वेस्ट जू घोषित किया।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
cm-mohan-yadav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को इंदौर दौरे पर रहे और यहां कई सौगातें दी। उन्होंने इंदौर को लगातार सफाई में आठवीं बार नंबर वन बनाने वाले सफाई मित्र और दीदियों के साथ भोजन किया। इससे सफाई मित्र और दीदियां भी गदगद हुई। 

सीएम ने यह दी सौगातें

सीएम मोहन यादव ने इंदौर में स्वच्छताकर्मी वीर सम्मान समारोह में सफाई मित्रों के साथ भोज भोजन के  साथ ही शहर को 50 नई इलेक्ट्रिक बसों की सौगात दी। सीएम ने कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को देश का पहला जीरो वेस्ट जू घोषित किया। रणजीत हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का भूमि पूजन किया। साथ ही नगर निगम के  ‘स्वच्छता का महागुरु’ लोगो लॉन्च किया गया।

ये भी पढ़ें...इंदौर के MY में चूहों के कुतरने के बाद दो बच्चों की मौत को राहुल गांधी ने बताया हत्या, कही ये बात

यह बोले सीएम, यह सिपाही बनाते हैं नंबर वन

स्वच्छता में लगातार देश का मान बढ़ाने वाले इंदौर शहर के सफाई मित्रों के सम्मान पर सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने हर बार स्वच्छता की नई-नई शर्तें लगाईं। पर ये यहां के स्वच्छता के सिपाही हैं, जो हर बार इंदौर को हर बार नंबर वन लाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता भारत की संस्कृति और परंपरा से जुड़ी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता को एक राष्ट्रीय आंदोलन बनाया गया । सीएम ने इंदौर-मनमाड़ रेल परियोजना, एयरपोर्ट विस्तार और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के विकास को लेकर भी उद्बोधन में कहा। 

ये भी पढ़ें...भोपाल और इंदौर से 250 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का पर्दाफाश, IT को बड़ी सफलता, दो करोड़ कैश भी जब्त

गुलाब जामुन की कहानी सुनाई

सीएम डॉ. यादव ने  फतेहाबाद के गुलाब जामुन का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद का गुलाब जामुन केवल स्वाद की वजह से ही नहीं, बल्कि अपने अतीत की कहानी के कारण भी मशहूर है। औरंगजेब के समय फतेहाबाद क्षेत्र में सत्ता संघर्ष हुआ था।

इस संघर्ष में भाई-भाई और पिता-पुत्र के बीच खूनी लड़ाइयाँ हुईं। उस दौर की घटनाओं से जुड़ी कहानियां आज भी फतेहाबाद से जुड़कर याद की जाती हैं। उन्होंने कहा कि गुलाब जामुन सिर्फ मिठाई नहीं, बल्कि उस दौर की याद दिलाने वाला प्रतीक बन गया है। जिस जगह पर इंदौर और उज्जैन की सीमा मिलती है, वही फतेहाबाद है, और यहीं का गुलाब जामुन समय के साथ एक कहावत और पहचान बन गया।

ये भी पढ़ें...इंदौर रीजनल पार्क ई टेंडर पर द सूत्र के खुलासे के बाद टेंडर निरस्ती प्रक्रिया शुरू, MIC में लगेगी मुहर

महापौर ने कहा कचरे से फ्यूल बना रहे

महापौर ने कहा कि इंदौर की स्वच्छता व्यवस्था के पीछे सफाई मित्रों, ड्रेनेज और गार्डन कर्मचारियों की बड़ी भूमिका है। शहर में लगातार नए नवाचार हो रहे हैं- कचरे से फ्यूल बनाना, डिजिटल इंदौर की ओर बढ़ना और जल्द ही डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की नई व्यवस्था शुरू करना। अब सर्वश्रेष्ठ वार्ड और पार्षद को भी सम्मानित किया जा रहा है। इस बार स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता में वार्ड क्रमांक 13 पहले स्थान पर रहा।  

मंत्री तुलसी सिलावट बोले ये असली योद्दा 

मंत्री सिलावट ने कहा कि सफाई मित्र ही असली योद्धा हैं, जिनकी मेहनत से इंदौर सिर्फ देश में नहीं बल्कि विश्व स्तर पर भी स्वच्छता में नंबर वन बना है। ।

50 ईवी बसों की सौगात, कीमत 60 करोड़

सीएम यादव ने स्नेह भोज से पहले 60 करोड़ की लागत से खरीदी गई 50 इलेक्ट्रिक एसी बसों का शुभारंभ भी किया। ये 50 इलेक्ट्रिक AC बस सिंगल चार्ज एवं अपॉरच्युनिटी चार्ज के साथ 180 किलोमीटर प्रतिदिन चलेगी। एक इलेक्ट्रिक बस की कीमत राशि रुपए 1.2 करोड़ है। बसों की कुल लागत 60 करोड़ रुपए है। 

सांसद के कार्यक्रम में भी गए 

वहीं बीसीसी में सांसद शंकर लालवानी द्वारा आयोजित एक राष्ट्र एक चुनाव कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि ये आज देश की जरुरत है। 1969 तक ऐसा होता था, लेकिन वोट की राजनीति करने वालों ने चुनाव प्रक्रिया को कई भागों में बांट दिया। बीजेपी को छोड़कर दूसरी पार्टियां राष्ट्रनीति पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। आज के समय का तकाजा है कि दुनिया के सबसे बड़े देश को दोबारा एक राष्ट्र एक चुनाव प्रक्रिया पर आना ही पड़ेगा।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

सीएम मोहन यादव मध्यप्रदेश सांसद शंकर लालवानी इंदौर स्वच्छता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी