/sootr/media/media_files/2025/09/08/cm-mohan-yadav-jitu-patwari-schedule-8-september-2025-09-08-08-35-52.jpg)
मध्यप्रदेश की राजनीति में आज (8 सितंबर) का दिन काफी हलचल से भरा रहने वाला है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी दोनों ही नेता कई अहम कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। मुख्यमंत्री जहां मंत्रालय में कई जरूरी बैठकों में हिस्सा लेंगे, वहीं जीतू पटवारी सीहोर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। आइए जानते हैं इन दोनों नेताओं के आज के शेड्यूल के बारे में विस्तार से...
सीएम यादव करेंगे बैक टू बैक बैठकें
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) का दिन आज पूरी तरह से बैठक और समीक्षा कार्यों में व्यस्त रहेगा। उनके कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी। इस दौरान वे बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद, वे मंत्रालय में बैठकों का दौर शुरू करेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...एमपी में मंत्री-विधायकों के 20 महीने के काम का हिसाब लेंगे सीएम मोहन यादव
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
सुबह 11:00 बजे - दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।
दोपहर 12:30 बजे - मंत्रालय में बैठक करेंगे।
दोपहर 3:00 बजे - मंत्रालय में समीक्षा बैठक।
शाम 4:00 बजे - समाधान ऑनलाइन बैठक।
शाम 5:00 बजे - समीक्षा बैठक।
सीएम यादव का आज का पूरा दिन मंत्रालय में विभिन्न विषयों पर चर्चा और निर्णय लेने में बीतेगा। इन बैठकों में प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ जनहित योजनाओं के समाधान पर भी चर्चा की जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए...सीएम मोहन यादव ने दी 5 करोड़ की सहायता, राहत सामग्री लेकर छत्तीसगढ़ रवाना होगी ट्रेन
सीहोर दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी
एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) का भी आज (08 सितंबर) को कई अहम दौरा तय है। वे भोपाल से सीहोर की ओर रवाना होंगे। यहां उनका कार्यक्रम भी काफी विशेष है। पटवारी पहले भोपाल के रविन्द्र भवन में आयोजित बुन्देली समागम कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके बाद वे सीहोर के बक्तरा गांव जाएंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का आज का कार्यक्रम
सुबह 11:30 बजे - भोपाल के रविन्द्र भवन जाएंगे। यहां पटवारी बुन्देली समागम कार्यक्रम में शामिल होंगे।
दोपहर 12:30 बजे - भोपाल से बक्तरा के लिए रवाना होंगे।
दोपहर 1:30 बजे - बक्तरा में पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल के घर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।
दोपहर 2:00 बजे - बक्तरा से भोपाल के लिए प्रस्थान।
दोपहर 3:00 बजे - भोपाल वापस लौटेंगे।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧👩