मध्यप्रदेश के कांग्रेस जिलाध्यक्षों की लगेगी पाठशाला, राहुल गांधी देंगे ट्रेनिंग, खरगे भी होंगे शामिल

मध्यप्रदेश के कांग्रेस जिलाध्यक्षों को पचमढ़ी में एक प्रशिक्षण शिविर के दौरान आगामी चुनावी रणनीतियों और संगठन की तैयारियों के बारे में मार्गदर्शन मिलेगा। इस शिविर में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल होंगे।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
madhya-pradesh-congress-district-presidents-training-camp-rahul-gandhi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश कांग्रेस के 71 जिलाध्यक्षों को पचमढ़ी में आवासीय प्रशिक्षण (residential training) दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आगामी 2 से 12 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस खास ट्रेनिंग शिविर में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी उपस्थित होंगे। इस दस दिन के कार्यक्रम में राहुल गांधी दो दिन तक जिला अध्यक्षों को मार्गदर्शन देंगे। इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं को आने वाली चुनावी चुनौतियों के लिए बेहतर तरीके से तैयार किया जा सके। वहीं, इस प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शमिल होंगे।

राहुल गांधी जिला अध्यक्षों से करेंगे संवाद

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस सांसदराहुल गांधी इस कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्षों के साथ न केवल सार्वजनिक रूप से संवाद करेंगे, बल्कि वे उनसे व्यक्तिगत (one-to-one) बातचीत भी करेंगे। इस बातचीत में वे जिला अध्यक्षों से उनके जिलों की सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियों, चुनौतियों और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे। यह संवाद कांग्रेस को आगामी चुनावों के लिए एक मजबूत रणनीति तैयार करने में मदद करेगा।

be indian-buy indian

ये खबर भी पढ़िए...कांग्रेस का आरोप गौमांस पर GST में छूट पर बीजेपी का पलटवार, MP में गौ हत्या ही बैन

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे भी होंगे शामिल

इस प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) भी शिरकत करेंगे। वे इस शिविर के उद्घाटन सत्र में उपस्थित रहेंगे और पार्टी की आगामी रणनीतियों के बारे में विचार साझा करेंगे। इसके अलावा जयराम रमेश, पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत, और सचिन राव जैसे वरिष्ठ नेता भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। मध्यप्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।

MP कांग्रेस जिलाध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर की खबर पर एक नजर

  • मध्यप्रदेश कांग्रेस के 71 जिलाध्यक्षों को पचमढ़ी में 2-12 अक्टूबर तक आवासीय प्रशिक्षण मिलेगा, जिसमें राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल होंगे।

  • राहुल गांधी जिला अध्यक्षों से एक व्यक्तिगत संवाद करेंगे और आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार करने पर चर्चा करेंगे।

  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जैसे जयराम रमेश, पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत, और सचिन राव भी इस प्रशिक्षण शिविर का हिस्सा होंगे।

  • इस ट्रेनिंग में पार्टी कार्यकर्ताओं को ब्लॉक, मंडल, वार्ड, ग्राम पंचायत और बूथ स्तर तक संगठन बनाने के तरीकों की जानकारी दी जाएगी।

  • पचमढ़ी को शांति और आरामदायक माहौल के कारण इस प्रशिक्षण के लिए चुना गया है, जो शहर की हलचल से दूर है।

ये खबर भी पढ़िए...कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बड़ा बयान: देश को बेरोजगारी-वोट चोरी से मुक्त करना ही असली देशभक्ति

भविष्य की चुनावी तैयारी पर ध्यान केंद्रित

इस विशेष ट्रेनिंग में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों को संगठनात्मक स्तर पर कार्य करने की पूरी जानकारी दी जाएगी। पचमढ़ी में होने वाली इस ट्रेनिंग में कार्यकर्ताओं को ब्लॉक, मंडल, सेक्टर, वार्ड, ग्राम पंचायत और बूथ स्तर तक संगठन बनाने की प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा। इसके साथ ही आगामी नगरीय निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव, और 2028 विधानसभा चुनाव और 2029 लोकसभा चुनाव के लिए रणनीतियाँ तैयार की जाएंगी।

ये खबर भी पढ़िए...मांडू प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस का मास्टर प्लान: अगले 3 साल में जनता के मुद्दों पर जोरदार एग्रेशन

जानें इस दस दिन के प्रशिक्षण में क्या होगा?

प्रशिक्षण शिविर में प्रत्येक दिन का कार्यक्रम सुबह 7 बजे से लेकर रात 7-8 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसमें जिला अध्यक्षों को पूरे दिन के लिए एक विस्तृत शेड्यूल मिलेगा। इसमें सुबह की सैर, योग, और ध्यान जैसी गतिविधियाँ शामिल होंगी। इसके अलावा, इस प्रशिक्षण में कार्यकारिणी से लेकर ब्लॉक, मंडल, सेक्टर, वार्ड, ग्राम पंचायत और बूथ स्तर तक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का चयन कैसे करना है, इस पर भी पार्टी के वरिष्ठ नेता मार्गदर्शन देंगे।

ये खबर भी पढ़िए...MP News। धार के मांडू में कांग्रेस का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर, दिल्ली से आएंगे एक्सपर्ट ट्रेनर

पचमढ़ी में क्यों लग रहा प्रशिक्षण शिविर?

पचमढ़ी को इस कार्यक्रम के लिए चुना गया है क्योंकि यह एक शांतिपूर्ण स्थान है, जो शहरों की भागदौड़ से दूर है। यहां के फाइव स्टार रेटिंग वाले होटलों में नेताओं और विशेषज्ञों के लिए सुविधाएं उपलब्ध हैं। पचमढ़ी तक पहुंचने के लिए भोपाल से नजदीकी एयरपोर्ट और सड़क मार्ग हैं। इससे नेताओं और जिला अध्यक्षों को आयोजन स्थल तक पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी।

मध्यप्रदेश MP News पचमढ़ी Rahul Gandhi mallikarjun kharge राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे प्रशिक्षण शिविर मध्य प्रदेश कांग्रेस राहुल गांधी
Advertisment