मांडू प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस का मास्टर प्लान: अगले 3 साल में जनता के मुद्दों पर जोरदार एग्रेशन

मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने अपने विधायकों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया है। इस शिविर में 2028 के लिए राजनीतिक रणनीति बनाई गई। पार्टी महंगाई, बेरोजगारी, महिला अपराध और अन्य मुद्दों पर काम करने की योजना बना रही है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
congress-training-camp-blueprint
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के धार जिले के मांडू में कांग्रेस ने अपने विधायकों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में आगामी तीन साल की राजनीतिक रणनीति तैयार की गई। पार्टी ने महंगाई, बेरोजगारी, ओबीसी आरक्षण, महिला अपराध, किसानों, युवाओं और आदिवासियों के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया। कांग्रेस का मकसद इन मुद्दों पर आक्रामक तरीके से काम करना है। इसके लिए एक रोडमैप तैयार किया गया है।

भाजपा को घेरने की रणनीति

कांग्रेस विधायक दल ने इस ब्लू प्रिंट को पार्टी संगठन को रिपोर्ट के रूप में सौंपा है। संगठन सड़क पर आंदोलन करने के लिए तैयार रहेगा, जबकि विधायक सदन में बीजेपी को घेरने की पूरी कोशिश करेंगे। कांग्रेस पार्टी अपने इन मुद्दों को लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रभावी रणनीति अपनाएगी।

ये खबर भी पढ़िए...कांग्रेस के नव संकल्प शिविर को राहुल गांधी ने वर्चुअली किया संबोधित बोले-एमपी में भी हुआ चुनाव चोरी

विधायकों को ट्रेनिंग

शिविर में विधायकों को पारंपरिक राजनीतिक रणनीतियों के साथ सोशल मीडिया का भी प्रशिक्षण दिया गया। फेसबुक, इंस्टाग्राम, शॉर्ट वीडियो, यूट्यूब और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स पर प्रशिक्षण दिया गया। आईटी सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत ने विधायकों को सोशल मीडिया की बारीकियों के बारे में बताया। यह प्रशिक्षण चुनावी रणनीति को मजबूत बनाने के लिए था।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर की जर्जर सड़कों पर कांग्रेस का अनोखा भजन प्रदर्शन, नगर निगम को सद्बुद्धि देने की मांग

क्या बोले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ?

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि विधायकों ने ओपन मंच पर अपनी बात रखी। प्रशिक्षण के बाद तैयार होने वाला ड्राफ्ट 2028 के लिए मील का पत्थर होगा। उन्होंने इस शिविर का उदाहरण 1991 के मांडव प्रशिक्षण शिविर से दिया, जब कांग्रेस ने सरकार बनाई थी। उनका मानना है कि 2028 में फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी।

4 पॉइंट्स में समझे पूरी स्टोरी

👉  मध्य प्रदेश के धार जिले के मांडू में कांग्रेस पार्टी ने विधायकों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। इस शिविर में आगामी तीन साल की राजनीतिक रणनीति तैयार की गई। 

👉 कांग्रेस पार्टी ने यह ब्लूप्रिंट पार्टी संगठन को रिपोर्ट के रूप में सौंपा। पार्टी सड़क पर आंदोलन करने और विधायकों को सदन में भाजपा को घेरने की रणनीति अपनाएगी। इन मुद्दों को प्रभावी तरीके से लोगों तक पहुंचाने के लिए पार्टी एक मजबूत रणनीति तैयार करेगी।

👉 नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि विधायकों ने खुले मंच पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि इस शिविर से तैयार होने वाला ड्राफ्ट 2028 में कांग्रेस की सरकार बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। 

👉 बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस के ब्लूप्रिंट पर तीखा हमला किया। उन्होंने इसे परिवारवाद और जातिवाद का प्रतीक बताया। अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस को इस ब्लूप्रिंट को अपने गठबंधन राज्यों में लागू करना चाहिए।

कांग्रेस का चुनावी दृष्टिकोण

कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य अगले तीन साल में राज्य में जनता से जुड़े मुद्दों को उठाना है। पार्टी किसानों, महिलाओं, युवाओं और आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए नीति बनाएगी। इसके साथ ही, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर आक्रामक कार्यवाही की योजना है।

ये खबर भी पढ़िए...शराब घोटाले में कांग्रेस ने कवासी लखमा को बनाया बलि का बकरा...डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान

कांग्रेस के ब्लूप्रिंट को बीजेपी ने नकारा

बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस के ब्लूप्रिंट पर तीखा हमला किया। उन्होंने इसे परिवारवाद और जातिवाद का प्रतीक बताया। अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस को यह ब्लूप्रिंट अपने गठबंधन राज्यों में लागू करना चाहिए। उनका कहना था कि विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस जो बातें कर रही है, वे तुष्टिकरण की रणनीति हैं।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

 MP | मांडू में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर 

मध्यप्रदेश कांग्रेस MP आशीष अग्रवाल उमंग सिंगार मांडू में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर