इंदौर की जर्जर सड़कों पर कांग्रेस का अनोखा भजन प्रदर्शन, नगर निगम को सद्बुद्धि देने की मांग

खजराना चौराहे की सर्विस रोड पर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं ने सड़क के गड्ढों में बैठकर भजन-कीर्तन किया।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Sourabh969
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में सोमवार को हुई पहली अच्छी बारिश के साथ ही शहर की बदहाल सड़कों की हकीकत सामने आ गई। जगह-जगह जलभराव और गहरे गड्ढों के चलते नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए नगर निगम और भाजपा परिषद को आड़े हाथों लिया।

कांग्रेस ने किए भजन-कीर्तन

खजराना चौराहे की सर्विस रोड पर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं ने सड़क के गड्ढों में बैठकर भजन-कीर्तन किया। इस सांकेतिक प्रदर्शन का मकसद नगर निगम के अफसरों और भाजपा शासित परिषद को ‘सद्बुद्धि’ देने की प्रार्थना करना था।

"स्वच्छता में नंबर वन, लेकिन गड्ढों में भी इंदौर नंबर वन"

देवेंद्र यादव ने कहा कि इंदौर भले ही लगातार स्वच्छता में देशभर में अव्वल रहा हो, लेकिन जमीनी सच्चाई यह है कि बारिश की पहली फुहार में ही सड़कें कीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो जाती हैं। उन्होंने कहा “स्वच्छता में नंबर वन इंदौर, पर गड्ढों में भी नंबर वन हो गया है।”

 

congress1 (2)
इस तरह किया प्रदर्शन

हर साल करोड़ों का डामरीकरण, फिर भी सड़कों की वही हालत

कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाया कि शहर की कई सड़कों पर हर साल डामरीकरण के नाम पर करोड़ों खर्च होते हैं, लेकिन बारिश आते ही सड़कें उखड़ जाती हैं। पालदा चौराहा से लेकर नायता मुंडला आरटीओ रोड, न्याय नगर, महालक्ष्मी नगर और 50 से अधिक कॉलोनियों की सड़कें इस समय गड्ढों और कीचड़ से पट गई हैं। कांग्रेस का प्रदर्शन | इंदौर में कांग्रेस का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें... 

MP News: इंदौर के BJP नेता की दिवंगत मां की अस्थियां ट्रेन में चोरी, परिजनों ने रंगे हाथों पकड़ा बदमाश

इंदौर में एडिशनल DCP आलोक शर्मा का आदेश, अफसरों की कॉल रिकॉर्डिंग नहीं करें पुलिसकर्मी

अजब-गजब है एमपी पुलिस, सालों पहले मर चुके लोगों पर FIR दर्ज, शिकायत सुन ASP भी हैरान

कांग्रेस के नव संकल्प शिविर को राहुल गांधी ने वर्चुअली किया संबोधित बोले-एमपी में भी हुआ चुनाव चोरी

ड्रेनेज और नर्मदा लाइन की खुदाई बनी हादसों की वजह

कई क्षेत्रों में ड्रेनेज लाइन और नर्मदा प्रोजेक्ट के तहत खुदाई के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं की गई, जिससे वहां गहरे गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों के चलते वाहन चालकों को दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। कई इलाकों में पानी भरा है, तो कहीं कीचड़ और धूल उड़ने से स्थानीय रहवासियों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है।

 

congress2 (2)
इस तरह से परेशान हो रहे राहगीर

जनता की कोई सुनवाई नहीं

यादव ने नगर निगम अफसरों और भाजपा नेताओं पर तीखा हमला करते हुए कहा कि निगम के अफसर और भाजपा नेता कुंभकरण की नींद में हैं। बैठकों पर बैठकें होती हैं, लेकिन नतीजा सिफर रहता है। खाना पूर्ति के नाम पर पेचवर्क होता है जो दो दिन नहीं टिकता। अफसरों की चमड़ी इतनी मोटी हो गई है कि उन्हें जनता की तकलीफ दिखाई ही नहीं देती।”

जनभावना से जुड़ा मुद्दा 

कांग्रेस का कहना है कि यह प्रदर्शन कोई राजनीतिक नौटंकी नहीं, बल्कि जनता की तकलीफ को प्रशासन तक पहुंचाने का शांतिपूर्ण और सांकेतिक प्रयास है। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही सड़कों की हालत नहीं सुधरी, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

MP News मध्यप्रदेश कांग्रेस MP इंदौर कांग्रेस का प्रदर्शन प्रदर्शन इंदौर में कांग्रेस का प्रदर्शन बारिश निगम अनोखा प्रदर्शन