/sootr/media/media_files/2025/07/22/sourabh239-2025-07-22-15-12-27.jpg)
INDORE. इंदौर के बीजेपी नेता देवेंद्र ईनाणी के साथ एक भावनात्मक और चौंकाने वाली घटना घटित हुई। अपनी दिवंगत मां की अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जित करने जा रहे ईनाणी की ट्रेन यात्रा के दौरान एक चोर ने कलश चुराने की कोशिश की, लेकिन नींद खुलने पर वे बदमाश को रंगे हाथ पकड़ने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा, "अगर अस्थियां चली जातीं, तो मैं मां को क्या जवाब देता?"
चलती ट्रेन में देर रात हुई घटना
योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस के एस-2 कोच में 20-21 जुलाई की दरम्यानी रात यह घटना हुई। तब ट्रेन मुरैना और आगरा कैंट स्टेशन के बीच थी। देवेंद्र ईनाणी बीजेपी के विधानसभा 1 के मीडिया प्रभारी हैं। वे अपने परिवार के आठ सदस्यों के साथ लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से हरिद्वार जा रहे थे, जहां उनकी मां और तीन अन्य परिजनों की अस्थियों का विसर्जन होना था।
बदमाश तीन कोच पार कर पहुंचा था एस-2
देवेंद्र ईनाणी के अनुसार, चोर पहले एस-4 कोच से चढ़ा। फिर एस-1 में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और आखिर में एस-2 कोच में पहुंचा। यहां उसने वॉशरूम में यात्रियों के पर्स वगैरह निकालकर फेंके और फिर उनके पास रखे झोले में रखी अस्थियों को उठाने लगा। इसी बीच देवेंद्र की नींद खुल गई और उन्होंने तत्काल चोर को पकड़ लिया। हल्ला मचते ही आसपास के यात्री जाग गए और बदमाश की जमकर धुनाई कर दी। जब वॉशरूम की जांच की गई, तो वहां दो खाली पर्स पड़े मिले। बताया गया कि एक यात्री का मोबाइल भी चोर ने ट्रेन से बाहर फेंक दिया था।
ग्वालियर का निवासी निकला आरोपी
घटना के बाद यात्रियों ने मिलकर आरोपी को पकड़कर अगली स्टेशन पर पुलिस को सौंप दिया। जांच में पता चला कि चोर ग्वालियर का रहने वाला है। आगरा स्टेशन पर जीआरपी को सूचना दी गई, लेकिन एफआईआर दर्ज करवाने के सवाल पर यात्रियों में असमंजस रहा क्योंकि अधिकांश को अपने गंतव्य की ओर रवाना होना था। अंततः जिस यात्री का मोबाइल चोरी हुआ, उसने शिकायत दर्ज करवाई।
ये भी पढ़ें...
इंदौर में एडिशनल DCP आलोक शर्मा का आदेश, अफसरों की कॉल रिकॉर्डिंग नहीं करें पुलिसकर्मी
MP News: क्या है उज्जैन के बाबा महाकाल की सवारी का इतिहास, जानें कैसे शुरू हुई थी ये परंपरा
अजब-गजब है एमपी पुलिस, सालों पहले मर चुके लोगों पर FIR दर्ज, शिकायत सुन ASP भी हैरान
कांग्रेस के नव संकल्प शिविर को राहुल गांधी ने वर्चुअली किया संबोधित बोले-एमपी में भी हुआ चुनाव चोरी
हरिद्वार पहुंचे, मंगलवार को करेंगे अस्थि विसर्जन
बदमाश को पुलिस को सौंपने के बाद ईनाणी और उनका परिवार हरिद्वार के लिए रवाना हो गया। सोमवार को वे हरिद्वार पहुंचे और मंगलवार को मां सहित तीन अन्य परिजनों की अस्थियों का विधिपूर्वक विसर्जन करेंगे।
पारिवारिक कारणों से टला था कार्यक्रम
भाजपा नेता ने बताया कि उनकी मां रामकन्या ईनाणी का निधन 8 अप्रैल 2025 को 85 वर्ष की उम्र में हुआ था। उसी समय उनकी कुछ अस्थियां नर्मदा में विसर्जित की गई थीं, जबकि शेष को हरिद्वार ले जाना तय हुआ था। लेकिन मां की तेरहवीं के दिन ही एक कजिन का निधन हो जाने के कारण सभी धार्मिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे। तब से मां की अस्थियां इंदौर के पंचकुइया मुक्तिधाम के लॉकर में सुरक्षित रखी थीं।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩