दमोह के मिशन अस्पताल के संचालक और मानव तस्करी ( Human Trafficking Case ) के आरोपी डॉ. अजय लाल ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर यह स्पष्ट किया कि वह भारत में ही हैं और अमेरिका नहीं भागे हैं। वीडियो में उनके पीछे दिल्ली के चिराग दिल्ली मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार दिखाई दे रहा है। डॉ. अजय लाल ( Dr. Ajay Lal ) ने कहा कि उनके देश से बाहर जाने की खबरें झूठी हैं और वह भारत में ही मौजूद हैं।
दमोह एसपी का बयान झूठ- विवेक तन्खा
डॉ. अजय लाल पर मानव तस्करी के गंभीर आरोप हैं, और उनकी गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है। इसी बीच राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा ने भी एक वीडियो जारी किया, जिसमें डॉ. अजय लाल उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं। विवेक तन्खा ( Tankha Allegation ) ने दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी पर कोर्ट को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि एसपी ने झूठी जानकारी देकर डॉ. अजय लाल को भगोड़ा घोषित करवा दिया।
या वीडियो श्री अजय लाल ( दमोह निवासी ) के साथ आज दिल्ली से मैं जारी कर रहा हूँ। दमोह sp ने झूठी जानकारी हाई कोर्ट को देकर , इन्हें बिना तथ्यों के भगोड़ा घोषित कर दिया। श्री लाल नेपाल के रास्ते से usa भाग गये है। यह झूठा तथ्य सरकारी वकील से कहलाकर कोर्ट को गुमराह किया। १/२ pic.twitter.com/aIuK34RZK1
— Vivek Tankha (@VTankha) August 31, 2024
ये खबर भी पढ़िए...मछली ने दिया दोहरे अपहरण कांड का सुराग, सिर्फ इतने रुपए में बेच दिए थे बच्चे
एसपी श्रुत कीर्ति ने अजय लाल पर लगाए आरोप
एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने पहले कहा था कि डॉ. अजय लाल अमेरिका भाग चुके हैं और उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी होने के बावजूद वे विदेश कैसे गए, इस पर सवाल उठाया था। उन्होंने यह भी बताया कि डॉ. लाल के देश से बाहर जाने पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी थी, लेकिन अभी तक इमिग्रेशन या कोर्ट से कोई नई सूचना नहीं आई है।
ये खबर भी पढ़िए...मानव तस्करी : नाबालिग बच्चों का अपहरण कर इंजेक्शन लगाकर बना रहे किन्नर
जानें क्या है पूरा मामला...
डॉ. अजय लाल के खिलाफ 7 अगस्त को मानव तस्करी का मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद से वह पुलिस की निगरानी से गायब हो गए थे। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। 23 अगस्त को सीबीआई की टीम ने डॉ. अजय लाल के नर्सिंग होम पर छापा ( CBI Raid ) मारा और दस्तावेजों की जांच की, जो फर्जी नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर से जुड़े मामले की जांच का हिस्सा था।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक