डॉ. अजय लाल मानव तस्करी केस, पुलिस जी! झूठ मत बोलो- भारत में ही है...

दमोह एसपी ने कोर्ट को जानकारी दी थी कि मानव तस्करी के आरोपी डॉ. अजय लाल अमेरिका भाग गए हैं। ऐसे में डॉ. अजय लाल ने एक वीडियो जारी कर बताया कि वह अमेरिका नहीं भागे हैं और वह...

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
डॉ. अजय लाल मानव तस्करी
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दमोह के मिशन अस्पताल के संचालक और मानव तस्करी ( Human Trafficking Case ) के आरोपी डॉ. अजय लाल ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर यह स्पष्ट किया कि वह भारत में ही हैं और अमेरिका नहीं भागे हैं। वीडियो में उनके पीछे दिल्ली के चिराग दिल्ली मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार दिखाई दे रहा है। डॉ. अजय लाल ( Dr. Ajay Lal ) ने कहा कि उनके देश से बाहर जाने की खबरें झूठी हैं और वह भारत में ही मौजूद हैं।

ये खबर भी पढ़िए...Human Trafficking Case : दमोह डॉक्टर अजय लाल पर मानव तस्करी का केस, अडॉप्ट बच्चों को किया गायब

दमोह एसपी का बयान झूठ- विवेक तन्खा

डॉ. अजय लाल पर मानव तस्करी के गंभीर आरोप हैं, और उनकी गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है। इसी बीच राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा ने भी एक वीडियो जारी किया, जिसमें डॉ. अजय लाल उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं। विवेक तन्खा ( Tankha Allegation ) ने दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी पर कोर्ट को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि एसपी ने झूठी जानकारी देकर डॉ. अजय लाल को भगोड़ा घोषित करवा दिया।

ये खबर भी पढ़िए...मछली ने दिया दोहरे अपहरण कांड का सुराग, सिर्फ इतने रुपए में बेच दिए थे बच्चे

एसपी श्रुत कीर्ति ने अजय लाल पर लगाए आरोप

एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने पहले कहा था कि डॉ. अजय लाल अमेरिका भाग चुके हैं और उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी होने के बावजूद वे विदेश कैसे गए, इस पर सवाल उठाया था। उन्होंने यह भी बताया कि डॉ. लाल के देश से बाहर जाने पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी थी, लेकिन अभी तक इमिग्रेशन या कोर्ट से कोई नई सूचना नहीं आई है।

ये खबर भी पढ़िए...मानव तस्करी : नाबालिग बच्चों का अपहरण कर इंजेक्शन लगाकर बना रहे किन्नर

जानें क्या है पूरा मामला...

डॉ. अजय लाल के खिलाफ 7 अगस्त को मानव तस्करी का मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद से वह पुलिस की निगरानी से गायब हो गए थे। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। 23 अगस्त को सीबीआई की टीम ने डॉ. अजय लाल के नर्सिंग होम पर छापा ( CBI Raid ) मारा और दस्तावेजों की जांच की, जो फर्जी नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर से जुड़े मामले की जांच का हिस्सा था।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News मध्य प्रदेश मानव तस्करी human trafficking case MP Mp news in hindi मानव तस्करी के मामले MP News Update मानव तस्करी केस human trafficking case डॉक्टर अजय लाल Dr Ajay Lal Damoh