एमपी के इस जिले लगने जा रहा दो दिवसीय रोजगार मेला, आकांक्षी युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

दमोह में 27-28 मई को दो दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें 3500 से अधिक पद उपलब्ध हैं। यह मेला सभी युवा उम्मीदवारों के लिए नौकरी और नि:शुल्क प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।

author-image
Kaushiki
एडिट
New Update
दमोह-rojgar-mela-2025
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दमोह जिले के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। 27 और 28 मई को पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।

इस मेले में 13 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कंपनियां भाग लेंगी, जिनमें 35 सौ से अधिक पद उपलब्ध हैं। यह मौका युवाओं के लिए उनके दरवाजे तक बड़ी कंपनियों का रोजगार लेकर आ रहा है।

सभी को मिलेगा मौका

इस रोजगार मेले में 18 से 35 साल के बीच के युवाओं को आमंत्रित किया गया है। न्यूनतम योग्यता कक्षा 5वीं पास होनी चाहिए। इसके अलावा, 8वीं, 12वीं, आईटीआई, या डिप्लोमा धारक भी इस मेले में भाग ले सकते हैं।

चाहे आपने पढ़ाई कहीं भी छोड़ी हो, यह मेला हर स्तर के उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। बता दें कि, इस रोजगार मेले में 35 सौ से अधिक पद उपलब्ध हैं और सभी को समान अवसर मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें...MP में मजाक बनकर रह गई विशेष भर्ती... 23 साल, में 20 बार बढ़ी तारीख, अब भी 60% पद खाली

फ्री कोर्स और स्टाइपेंड का अनोखा मौका

मेले में वोल्वो आयशर (volvo eicher) कंपनी 12वीं और आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के लिए नि:शुल्क डिप्लोमा कोर्स और वोकेशनल एजुकेशन प्रदान कर रही है।

वहीं, 18 से 23 साल के युवाओं को यह प्रशिक्षण मिलेगा, जिसमें मुफ्त किताबें, यूनिफॉर्म, बीमा कवरेज के साथ-साथ 14 हजार 5 सौ रुपए प्रति माह स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। साथ ही रियायती दर पर भोजन की भी व्यवस्था है।

टाटा मोटर्स भी दे रहा ट्रेनिंग

साथ ही, टाटा मोटर्स सानंद, गुजरात अपनी मैकेटोनिक्स डिप्लोमा कोर्स सुविधा भी मेले में पेश कर रहा है। यह भी वोल्वो की तरह युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण और अन्य लाभ देगा। इस अवसर का फायदा उठाकर युवा बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें... SBI Youth India Fellowship दे रहा रूरल डेवलपमेंट में एक्टिव रोल निभाने का मौका, ऐसे करें आवेदन

अट्रैक्टिव सैलरी 

इन कंपनियों में शुरुआती वेतन न्यूनतम 10 हजार रुपए से लेकर 25 हजार रुपए या उससे अधिक होगा, जो आपकी योग्यता और प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। यह रोजगार मेला युवाओं के लिए कैरियर बनाने का बड़ा प्लेटफार्म साबित होगा।

रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल शीट की सुविधा

रोजगार मेले में भाग लेने के लिए युवाओं से अनुरोध है कि वे गूगल शीट के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं। अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन कराकर मेले का लाभ उठाएं और अपने सपनों को साकार करें।

ये खबर भी पढ़ें... चंदोला लेक को बचाने फिर 8000 मकानों पर बुल्डोजर एक्शन, भोपाल में बड़ा तालाब के हाल भी बेहाल

युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर

यह युवा संगम केवल रोजगार ही नहीं, बल्कि प्रशिक्षण और कौशल विकास के भी सुनहरे अवसर प्रदान कर रहा है। दमोह के युवा इस मेले में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने भविष्य को मजबूत बनाएं।

समय और स्थान

  • तारीख: 27 और 28 मई 2025
  • समय: सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक
  • स्थान: पॉलिटेक्निक कॉलेज, दमोह

सभी युवाओं से अपील

बजा दें कि, इस रोजगार मेले को सफल बनाने के लिए सभी योग्य युवा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। यह अवसर दो दिन तक रहेगा, जिसमें बड़ी कंपनियां सीधे युवाओं से मिलेंगी।

दमोह जिला प्रशासन का संदेश

दमोह जिला प्रशासन ने ये संदेश दिया है कि, हमारा पूरा प्रयास है कि इस मेले को भव्य और सुविधाजनक बनाया जाए ताकि युवा वर्ग आसानी से रोजगार पा सके। युवाओं से आग्रह है कि, वे अधिक से अधिक संख्या में इस रोजगार मेले में भाग लेकर अपने उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ाएं।

ये खबर भी पढ़ें... महाकाल लोक की तर्ज पर दमोह को मिला जागेश्वरनाथ लोक, CM मोहन ने किया भूमिपूजन

मध्य प्रदेश रोजगार मेला | मध्यप्रदेश | मध्यप्रदेश न्यूज | MP News | Madhya Pradesh | rojgar mela | Jobs | JOBS 2025 | जॉब्स न्यूज | जॉब्स

जॉब्स जॉब्स न्यूज JOBS 2025 Jobs rojgar mela Madhya Pradesh MP News मध्यप्रदेश न्यूज मध्यप्रदेश रोजगार मेला मध्य प्रदेश रोजगार मेला दमोह जिला प्रशासन दमोह