/sootr/media/media_files/2025/08/23/mp-electricity-recruitment-joining-letter-dispute-2025-08-23-18-44-16.jpg)
INDORE. मप्र बिजली कंपनी द्वारा 2583 पदों के लिए मार्च माह में ली गई परीक्षा का रिजल्ट दो जून को जारी हुआ था। इस रिजल्ट पर विवाद भी उठा और फिर संशोधन भी हुआ। अब इन सभी को जॉइनिंग मिलने जा रही है। इसके लिए भोपाल में 26 अगस्त को सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा जॉइनिंग लेटर दिया जाएगा। इसमें उर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर व अन्य उपस्थित रहेंगे।
सहायक ग्रेड के 545 उम्मीदवारों को निराशा
लेकिन अभी ज्वाइनिंग वर्ग 3 व 4 के विविध पदों के लिए केवल 1033 उम्मीदवारों को दी जा रही है। सहायक ग्रेड 3 के चयनित करीब 545 उम्मीदवारों को अभी नियुक्ति पत्र नहीं दिए जाएंगे। बिजली कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार कुछ उम्मीदवारों द्वारा हाईकोर्ट में 30 से ज्यादा याचिकाएं लगाई गई थी। हालांकि अब सात याचिकाएं बाकी है। इनमें परीक्षा में पूछे गए प्रश्न और उनकी आंसर की पर सवाल उठे हैं। इसके चलते केस निराकरण तक जॉइनिंग नहीं दी जा सकती है।
ये भी पढ़ें... एक डिनर मीटिंग जिसने तय की एमपी की सियासत... दिग्विजय सिंह ने बताई कमलनाथ सरकार गिरने की पूरी कहानी
5 पॉइंट्स में समझें पूरी खबर...👉 1033 युवाओं को जॉइनिंग लेटर मिलेगा:मध्यप्रदेश बिजली कंपनी द्वारा मार्च में आयोजित परीक्षा के परिणाम के बाद, 1033 उम्मीदवारों को जॉइनिंग लेटर मिलेंगे। यह ज्वाइनिंग 26 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भोपाल में दी जाएगी। 👉 सहायक ग्रेड 3 के 545 उम्मीदवारों को निराशा: सहायक ग्रेड 3 के लगभग 545 उम्मीदवारों को अभी तक जॉइनिंग नहीं दी जाएगी। यह देरी इसलिए है क्योंकि कुछ उम्मीदवारों ने परीक्षा के सवालों और उत्तरों पर आपत्ति जताते हुए हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर की हैं, जिनका समाधान अब तक नहीं हो पाया है। 👉 ईएसबी उम्मीदवारों की समस्या: कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) द्वारा आयोजित परीक्षा के उम्मीदवारों को भी ज्वाइनिंग में परेशानी हो रही है। इन उम्मीदवारों का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया गया है, जिससे ज्वाइनिंग में देरी हो रही है। 👉 1 लाख रुपए का बांड मुद्दा: जॉइनिंग के लिए उम्मीदवारों को 1 लाख रुपए का बांड भरना होगा। हालांकि, कई उम्मीदवार इस शर्त से परेशान हैं, क्योंकि ईएसबी के रिजल्ट का इंतजार करना पड़ रहा है और यदि वे बाद में दूसरी जगह चले जाते हैं, तो बांड की राशि की स्थिति अजीब हो सकती है। 👉 कुल 2583 पदों के लिए परीक्षा: बिजली कंपनी में कुल 2583 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 1947 उम्मीदवारों का चयन हुआ। लेकिन दस्तावेज़ जांच के बाद कई उम्मीदवारों को बाहर किया गया और अंततः 1632 को जॉइनिंग दी जाएगी। |
ईएसबी के उम्मीदवारों को भी निराशा
उधर वह उम्मीदवार जो ESB (कर्मचारी चयन मंडल) की विविध परीक्षाओं में बैठे हैं, वह निराश है। क्योंकि ईएसबी द्वारा अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। बिजली कंपनी में जॉइन करने वालों को शर्त के मुताबिक 1 लाख की राशि का बांड भरना होगा।
अब गरीब उम्मीदवारों के सामने उलझन है कि 25 के पहले रिजल्ट नहीं आया तो जॉइनिंग समय उन्हें यह बांड भरना होगा। बाद में रिजल्ट आया और चयन होने पर दूसरी जगह गए तो फिर 1 लाख की राशि भरना होगी। ऐसे में यह लगातार ईएसबी के सामने रिजल्ट की मांग उठा रहे हैं।
द सूत्र ने भी इनकी मांग अधिकारियों तक मंडल में पहुंचा दी है। लेकिन, ग्रुप परीक्षा होने से सभी विभागें से शीट आना जरूरी है जिसमें कुछ विभाग अभी भी सोए हुए हैं। इसके चलते एमपीईएसबी रिजल्ट नहीं दे पा रहा है। ईएसबी ने कहा भी शीट आई तो हम तत्काल कार्रवाई कर दो-तीन दिन में ही रिजल्ट दें देंगे, लेकिन अभी कोई हल नहीं दिख रहा है।
ये भी पढ़ें... इंदौर CRIME BRANCH ने गुजरात से बरामद किया 4.80 करोड़ का चोरी गया सोना, ड्राइवर समेत एक और को पकड़ा
इतने पद के लिए हुई थी परीक्षा
बिजली कंपनी की परीक्षा में विविध कैटेगरी में 2583 पद निकले थे। इसमें 1947 चयनित हुए, जिसमें से दस्तावेज जांच के बाद कुछ अपात्र हुए और कुछ चयनित होने के बाद भी आए नहीं, ऐसे में कुल 1632 को जॉइनिंग देने का फाइनल हुआ, लेकिन अभी सहायक ग्रेड वालों को छोड़कर 1033 युवा को जॉइनिंग दी जा रही है।
ये भी पढ़ें... MP News: इंदौर बीजेपी नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा के पुलिसकर्मियों को अपशब्द, कांग्रेस बोली – ये चाल, चरित्र और चेहरा
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧