MP ESB की आबकारी आरक्षक भर्ती इस दिन, वर्ग 2 और दूसरे रिजल्ट पर यह है स्थिति

MP ESB की आबकारी आरक्षक भर्ती की परीक्षा 29 जुलाई को होगी। वहीं माध्यमिक शिक्षक वर्ग 2 के रिजल्ट पर हाईकोर्ट के केस के कारण देरी है। जानें आरक्षक भर्ती से जुड़े ताजा अपडेट!

author-image
Sanjay Gupta
New Update
madhya-pradesh-esb-abkari-arekshak-bharti
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कर्मचारी चयन मंडल मप्र (MP ESB) ने हाल ही में 13 हजार प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। उधर अभी मंडल की आबकारी आरक्षक भर्ती कब होगी, इसे लेकर उम्मीदवारों में असमंजस है। साथ ही माध्यमिक शिक्षक वर्ग 2 के रिजल्ट कब आएंगे और ग्रेड 3 के रिजल्ट कब आएंगे, इसे लेकर लगातार उम्मीदवारों के सवाल thesootr के पास आ रहे हैं। इन तीनों ही अहम मुद्दों पर द सूत्र के पास ताजा अपडेट आए हैं।

ये खबर भी पढ़िए...इस वजह से MPESB ने स्थगित की आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा

आबकारी आरक्षक 29 जुलाई को

आबकारी आरक्षक भर्ती 2025 (MP ESB 2025) के लिए 253 पद हैं। यह परीक्षा पहले 5 जुलाई को होनी थी लेकिन फिर इसे आगे बढ़ा दिया गया। द सूत्र ने हाल ही में बताया था कि इसके लिए तारीख 29 जुलाई तय की जा रही है। अब नए अपडेट के अनुसार 29 जुलाई पर उच्च स्तर से मंजूरी मिल गई है। अब यदि कोई अपरिहार्य कारण नहीं आया तो यह परीक्षा इसी दिन होगी। वहीं इसके लिए पांच दिन पहले एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए जाएंगे। इस परीक्षा के लिए फरवरी-मार्च 2025 में आवेदन भरवाए गए थे।

 

ये खबर भी पढ़िए...प्राथमिक शिक्षक भर्ती में TET 2020 पास अभ्यर्थियों, आयु सीमा विवाद और अतिथि शिक्षकों को बड़ी राहत

माध्यमिक शिक्षक वर्ग 2 का रिजल्ट

माध्यमिक शिक्षक वर्ग 2 में 10 हजार 758 पद हैं। इसके रिजल्ट के लिए उम्मीदवार काफी इंतजार में हैं। लेकिन इसके रिजल्ट को लेकर नया पेंच आ गया है। हाईकोर्ट में लगी विविध याचिकाओं के कारण ईएसबी ने इसका रिजल्ट होल्ड किया हुआ है।

जानकारी के अनुसार ईएसबी ने इस मामले में विधि विभाग को कहा है कि वह इस परीक्षा के रिजल्ट को जारी कराने की मंजूरी के लिए हाईकोर्ट में मेंशन लेकर आवेदन लगाएं। इससे यह रिजल्ट जारी किया जा सके। अब सब कुछ इसी बात पर है कि हाईकोर्ट कब रिजल्ट जारी करने के लिए मंजूरी देता है। मंजूरी होने पर यह सप्ताह भर में जारी हो जाएगा। रिजल्ट लगभग तैयार है, हाईकोर्ट के केस के कारण यह रिजल्ट होल्ड हो गया है।

MP ESB की आबकारी आरक्षक भर्ती को एक नजर में समझें...

  • MP ESB की आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 29 जुलाई को होगी। पहले यह परीक्षा 5 जुलाई को होनी थी, लेकिन इसे आगे बढ़ा दिया गया था।

  • परीक्षा से पांच दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। आवेदन फरवरी-मार्च 2025 में लिए गए थे।

  • मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षक वर्ग 2 के रिजल्ट पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिसके कारण रिजल्ट को होल्ड किया गया है। रिजल्ट जारी होने के लिए हाईकोर्ट से मंजूरी का इंतजार है।

  • रिजल्ट लगभग तैयार है और हाईकोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद यह सप्ताह भर में जारी हो सकता है।

  • ग्रुप 1 सबग्रुप 3 (सहायक प्रबंधन, सहायक लेखपाल और समकक्ष पद) की परीक्षा का रिजल्ट इस सप्ताह जारी होने की संभावना है।

यह रिजल्ट इसी सप्ताह देने की कवायद

ग्रुप 1 सबग्रुप 3 परीक्षा में - सहायक प्रबंधन, सहायक लेखपाल एवं अन्य समकक्ष 157 पद की भर्ती थी। इसके लिए परीक्षा मई 2025 में हुई। इसके लिए द सूत्र को मिली जानकारी के अनुसार इसी सप्ताह ग्रुप 1 सबग्रुप 3 के रिजल्ट दिए जाने की तैयारी है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

आबकारी आरक्षक परीक्षा स्थगित | मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती | mp teacher recruitment | MP News

MP News मध्यप्रदेश MP प्राथमिक शिक्षक भर्ती मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती mp teacher recruitment MP ESB आबकारी आरक्षक mp esb 2025 आबकारी आरक्षक भर्ती आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा आबकारी आरक्षक परीक्षा स्थगित