ESB के ग्रुप 4 व ग्रुप 1 के दो अहम रिजल्ट, SI भर्ती और आबकारी आरक्षक परीक्षा पर अपडेट

ESB की विभिन्न परीक्षाओं के परिणामों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी अपडेट्स हैं। जैसे कि SI भर्ती, आबकारी आरक्षक परीक्षा और ग्रुप 4, ग्रुप 1 रिजल्ट्स से जुड़ी जानकारी...

author-image
Sanjay Gupta
New Update
esb-group-4-group-1-si-recruitment-exam-update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) की कई परीक्षाओं और उनके रिजल्ट को लेकर उम्मीदवार लगातार द सूत्र से संपर्क कर रहे हैं। इस मामले में अधिकारियों व अन्य स्तर पर बात करने के बाद कई जानकारियां सामने आई हैं।

लगातार उठ रहे हैं यह सारे मुद्दे-

  • सबसे बड़ा मुद्दा एसआई (सब इंस्पेक्टर) के 500 और पुलिस सिपाही के 7500 पदों की भर्ती का है। यह आठ साल से नहीं हुई है। फाइल अटकी है।
  • दूसरा आबकारी आरक्षक परीक्षा कब होगी, जो पहले जुलाई में होनी थी।
  • ग्रुप 4 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट।
  • ग्रुप 1 के सब ग्रुप 3 भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का।
  • शिक्षक वर्ग 2 के रिजल्ट का, जिसमें 10758 भर्ती है।

ये खबर भी पढ़िए...ESB प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-3 के 13 हजार पदों की भर्ती में आवेदन तारीख बढ़ी

रिजल्ट और परीक्षा आयोजन के संबंध में विभागीय स्तर से यह अपडेट और जानकारियां हासिल हुई हैं-

एसआई और सिपाही भर्ती पर

सब इंस्पेक्टर और सिपाही भर्ती में एक मुद्दे को लेकर अभी शासन और पीएचक्यू स्तर पर सहमति बाकी है। इसमें सुप्रीम कोर्ट के एक केस का मुद्दा है, जिस पर दोनों विचार कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस पर इसी माह सहमति बन जाएगी। इसके बाद पीएचक्यू रूल बुक मंजूर कर ईएसबी को भेजेगा और फिर विज्ञापन जारी हो सकेंगे। लक्ष्य तो रखा गया है कि इसी साल परीक्षा कराना है और अगले साल फिजिकल कराकर अंतिम भर्ती देना है।

ESB की भर्तियों से जुड़ी अहम जानकारी पर एक नजर...

  • सब इंस्पेक्टर (500) और पुलिस सिपाही (7500) पदों की भर्ती में सुप्रीम कोर्ट के एक मामले पर सहमति बननी बाकी है, जो इस महीने तय होने की उम्मीद है। परीक्षा इस साल होने की योजना है, जबकि फिजिकल अगले साल होगा।

  • जुलाई में प्रस्तावित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा अगस्त में होगी, लेकिन तारीख अभी तय नहीं हुई है। सुरक्षा मानकों को बढ़ाया गया है, जिसके कारण परीक्षा की तारीख में देरी हुई।

  • ग्रुप 4 की सहायक ग्रेड 3 और अन्य पदों के लिए मई में हुई परीक्षा का रिजल्ट 15 अगस्त से पहले जारी करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कुछ विभागों से जानकारी का इंतजार है।

  • मई में हुई ग्रुप 1 सब ग्रुप 3 परीक्षा का रिजल्ट भी 15 अगस्त से पहले जारी करने की योजना है, पर कुछ विभागों से जानकारी प्राप्त होने के बाद यह तय होगा।

  • शिक्षक वर्ग 2 की भर्ती के रिजल्ट पर कोर्ट में कई याचिकाएं विचाराधीन हैं, जिसके कारण रिजल्ट जारी नहीं हो सका है। ईएसबी हाईकोर्ट से मंजूरी लेने की प्रक्रिया में है।

आबकारी आरक्षक भर्ती

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा पहले जुलाई में होनी थी, लेकिन इसे टाल दिया गया। फिर इसे 29 जुलाई को कराने पर सहमति बनी लेकिन फिर इसे टाल दिया गया। इसका कारण सामने आया है कि जो हाल ही में सिपाही भर्ती परीक्षा में आधार कार्ड घोटाला हुआ है, उसके बाद अतिरिक्त सुरक्षा मानक बढ़ाए जा रहे हैं। जो इस परीक्षा में लागू करेंगे। इसकी तैयारियों के लिए समय लिया गया है। लेकिन यह तय किया गया है कि इसे अगस्त माह में कराना है। लेकिन कब होगी, अभी तारीख तय नहीं हुई है।

ये खबर भी पढ़िए...वनरक्षक भर्ती 2022 में गड़बड़ी की आशंका, 113 उम्मीदवारों का रिजल्ट ईएसबी ने होल्ड किया

ग्रुप 4 भर्ती रिजल्ट

एक परीक्षा के रिजल्ट का काफी इंतजार हो रहा है। परीक्षा का नाम - ग्रुप 4, पद - सहायक ग्रेड 3 स्टेनोटिपिस्ट एवं अन्य समकक्ष के हैं। परीक्षा मई में हुई थी और पद 956 हैं और उम्मीदवार 52 हजार। इस रिजल्ट को लेकर जानकारी है कि कुछ विभागों से फाइनल शीट नहीं आई है, उम्मीद है कि यह अगले सप्ताह मिल जाएगी। इसका रिजल्ट 15 अगस्त से पहले देने की कोशिश की जा रही है।

ग्रुप 1 सब ग्रुप 3 का रिजल्ट

एक अन्य ईएसबी की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार है। परीक्षा का नाम- ग्रुप 1 सबग्रुप 3। पद - सहायक प्रबंधन, सहायक लेखपाल एवं अन्य समकक्ष पद, यह भी मई में हुई थी। इसमें केवल 157 पद हैं। इसमें भी वही स्थिति है और कुछ विभागों से शीट आने में अभी समय लगेगा। कोशिश इसकी भी 15 अगस्त के पहले की है। लेकिन यह विभागों से जानकारी आने के बाद ही तय होगा।

ये खबर भी पढ़िए...कर्मचारी चयन मंडल : लंबे इंतजार के बाद ईएसबी इस महीने करेगी दो भर्ती परीक्षाओं का आयोजन

शिक्षक वर्ग 2 के रिजल्ट

वहीं शिक्षक वर्ग 2 के रिजल्ट को लेकर भी मामला अटका है, जिसमें 10758 पद हैं। लेकिन इसमें कई सारी याचिकाएं कोर्ट में विचाराधीन हैं। जिसमें आवेदन लगाकर याचिकाकर्ताओं ने छूट ली थी और परीक्षा में बैठे थे। इसमें रिजल्ट जारी करने पर रोक है। इसे हटाने के लिए अब ईएसबी हाईकोर्ट जा रहा है, जिसमें रिजल्ट जारी करने की मंजूरी मांगी जाएगी।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

ESB | ESB परीक्षा अपडेट | एमपी एसआई भर्ती | शिक्षक भर्ती परीक्षा | इंदौर में शिक्षक भर्ती परीक्षा | MP News

सुप्रीम कोर्ट MP News मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल शिक्षक भर्ती परीक्षा इंदौर में शिक्षक भर्ती परीक्षा ESB एमपी एसआई भर्ती ESB परीक्षा अपडेट