/sootr/media/media_files/2025/08/02/esb-group-4-group-1-si-recruitment-exam-update-2025-08-02-12-10-36.jpg)
कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) की कई परीक्षाओं और उनके रिजल्ट को लेकर उम्मीदवार लगातार द सूत्र से संपर्क कर रहे हैं। इस मामले में अधिकारियों व अन्य स्तर पर बात करने के बाद कई जानकारियां सामने आई हैं।
लगातार उठ रहे हैं यह सारे मुद्दे-
- सबसे बड़ा मुद्दा एसआई (सब इंस्पेक्टर) के 500 और पुलिस सिपाही के 7500 पदों की भर्ती का है। यह आठ साल से नहीं हुई है। फाइल अटकी है।
- दूसरा आबकारी आरक्षक परीक्षा कब होगी, जो पहले जुलाई में होनी थी।
- ग्रुप 4 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट।
- ग्रुप 1 के सब ग्रुप 3 भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का।
- शिक्षक वर्ग 2 के रिजल्ट का, जिसमें 10758 भर्ती है।
रिजल्ट और परीक्षा आयोजन के संबंध में विभागीय स्तर से यह अपडेट और जानकारियां हासिल हुई हैं-
एसआई और सिपाही भर्ती पर
सब इंस्पेक्टर और सिपाही भर्ती में एक मुद्दे को लेकर अभी शासन और पीएचक्यू स्तर पर सहमति बाकी है। इसमें सुप्रीम कोर्ट के एक केस का मुद्दा है, जिस पर दोनों विचार कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस पर इसी माह सहमति बन जाएगी। इसके बाद पीएचक्यू रूल बुक मंजूर कर ईएसबी को भेजेगा और फिर विज्ञापन जारी हो सकेंगे। लक्ष्य तो रखा गया है कि इसी साल परीक्षा कराना है और अगले साल फिजिकल कराकर अंतिम भर्ती देना है।
ESB की भर्तियों से जुड़ी अहम जानकारी पर एक नजर...
|
आबकारी आरक्षक भर्ती
आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा पहले जुलाई में होनी थी, लेकिन इसे टाल दिया गया। फिर इसे 29 जुलाई को कराने पर सहमति बनी लेकिन फिर इसे टाल दिया गया। इसका कारण सामने आया है कि जो हाल ही में सिपाही भर्ती परीक्षा में आधार कार्ड घोटाला हुआ है, उसके बाद अतिरिक्त सुरक्षा मानक बढ़ाए जा रहे हैं। जो इस परीक्षा में लागू करेंगे। इसकी तैयारियों के लिए समय लिया गया है। लेकिन यह तय किया गया है कि इसे अगस्त माह में कराना है। लेकिन कब होगी, अभी तारीख तय नहीं हुई है।
ग्रुप 4 भर्ती रिजल्ट
एक परीक्षा के रिजल्ट का काफी इंतजार हो रहा है। परीक्षा का नाम - ग्रुप 4, पद - सहायक ग्रेड 3 स्टेनोटिपिस्ट एवं अन्य समकक्ष के हैं। परीक्षा मई में हुई थी और पद 956 हैं और उम्मीदवार 52 हजार। इस रिजल्ट को लेकर जानकारी है कि कुछ विभागों से फाइनल शीट नहीं आई है, उम्मीद है कि यह अगले सप्ताह मिल जाएगी। इसका रिजल्ट 15 अगस्त से पहले देने की कोशिश की जा रही है।
ग्रुप 1 सब ग्रुप 3 का रिजल्ट
एक अन्य ईएसबी की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार है। परीक्षा का नाम- ग्रुप 1 सबग्रुप 3। पद - सहायक प्रबंधन, सहायक लेखपाल एवं अन्य समकक्ष पद, यह भी मई में हुई थी। इसमें केवल 157 पद हैं। इसमें भी वही स्थिति है और कुछ विभागों से शीट आने में अभी समय लगेगा। कोशिश इसकी भी 15 अगस्त के पहले की है। लेकिन यह विभागों से जानकारी आने के बाद ही तय होगा।
शिक्षक वर्ग 2 के रिजल्ट
वहीं शिक्षक वर्ग 2 के रिजल्ट को लेकर भी मामला अटका है, जिसमें 10758 पद हैं। लेकिन इसमें कई सारी याचिकाएं कोर्ट में विचाराधीन हैं। जिसमें आवेदन लगाकर याचिकाकर्ताओं ने छूट ली थी और परीक्षा में बैठे थे। इसमें रिजल्ट जारी करने पर रोक है। इसे हटाने के लिए अब ईएसबी हाईकोर्ट जा रहा है, जिसमें रिजल्ट जारी करने की मंजूरी मांगी जाएगी।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
ESB | ESB परीक्षा अपडेट | एमपी एसआई भर्ती | शिक्षक भर्ती परीक्षा | इंदौर में शिक्षक भर्ती परीक्षा | MP News