ESB प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-3 के 13 हजार पदों की भर्ती में आवेदन तारीख बढ़ी
ESB ने प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-3 के 13 हजार पदों की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 25 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। यह फैसला डीएलएड अभ्यर्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया।
INDORE. कर्मचारी चयन मंडल ( ESB ) भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा इस बार प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 ((MP TET वर्ग-3) चयन परीक्षा का विज्ञापन जुलाई में जारी हुआ था। इसमें इस बार 13089 पद निकले हैं, जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग के 10150 और 2939 जनजातीय विभाग के हैं। इतनी भर्ती निकलने के बाद भी इसमें हजारों उम्मीदवारों के लिए मुश्किल थी। इस पर द सूत्र ने मुद्दा उठाया था, जिसका असर हुआ है।
आयोग ने बढ़ा दी परीक्षा आवेदन की अंतिम तारीख
प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2025 वर्ग 3 के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि एक अगस्त थी। ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि: 25 अगस्त 2025 कर दी गई है और भरे हुए आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि: 26 अगस्त 2025 हो गई है। इसके लिए MPONLINE पोर्टल को अपलोड कर दिया गया है।
द सूत्र ने दरअसल यह मुद्दा डीएलएड अभ्यर्थियों के हित में उठाय था। विभाग द्वारा आवेदन के दौरान एक नियम में यह भी है कि प्राथमिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा डीएलएड आवेदन भरने की तारीख के समय हाथ में होना चाहिए। यानी रिजल्ट आकर उम्मीदवार के पास वह डिप्लोमा मौजूद हो।
इसमें समस्या यह है कि इसके अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा हो चुकी है लेकिन अभी इसका रिजल्ट नहीं आया है, यानी इन उम्मीदवारों के पास डिप्लोमा हाथ में नहीं है। ऐसे में यह आवेदन की अंतिम तारीख जो 1 अगस्त होने से हजारों अभ्यर्थी इससे बाहर हो रहे थे। द सूत्र ने यह मुद्दा उठाया और इसके लिए आवेदन तारीख बढ़ाने की मांग की या फिर इस शर्त को हटाया जाए, जिससे वह आवेदन भर सकें।
उम्मीदवारों का तर्क है कि विविध परीक्षा जैसे राज्य सेवा परीक्षा, संघ लोक सेवा आयोग में भी अंतिम सेमेस्टर वाले भर्ती परीक्षा देन योग्य होते हैं, इसमें अंतिम चयन के समय डिग्री अनिवार्य होती है। ऐसे में इसमें भी यह सुधार होना चाहिए कि जब अंतिम चयन होता है तब उस दिनांक तक डिप्लोमा हाथ में होने की बात होना चाहिए, लेकिन आवेदन के पहले यह होने से हजारों लोग बाहर हो जाएंगे।
इस मुद्दे पर पता चला है कि यह नियम हटाना ईएसबी के हाथ में नहीं है इसे स्कूल शिक्षा विभाग से प्रस्ताव आने पर ही हटाया जा सकता है। ऐसे में ईएसबी ने अभी अपने हाथ में जो था वह किया है और आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाई है, जिससे जब तक यह डीएलएड का रिजल्ट जारी हो जाए और उन्हें आवेदन का मौका मिल सके।