/sootr/media/media_files/2025/08/01/mp-top-news-2025-08-01-21-31-48.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
MP विधानसभा सत्र का पांचवां दिन, मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष का हंगामा
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवे दिन (1 अगस्त, शुक्रवार) विधानसभा में एक बड़ी हलचल देखने को मिली। कांग्रेस विधायकों ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ जमकर विरोध जताया। इसके कारण सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। यह घटना विधानसभा की कार्यवाही के दौरान हुई, जब विजय शाह को देखने के बाद विपक्षी विधायक विरोध प्रदर्शन करने लगे।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कैग का खुलासा: कर्ज लेकर कर्ज चुका रही मध्यप्रदेश सरकार
भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक (कैग) ने वर्ष 2023-24 के लिए अपनी रिपोर्ट में मध्यप्रदेश सरकार की वित्तीय स्थिति पर बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, सरकार हर साल नए ऋण लेकर पुराने कर्ज और उसके ब्याज को चुका रही है। इस प्रक्रिया ने राज्य के विकास कार्यों पर नकारात्मक प्रभाव डाला है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP में महंगी शराब बिकने का मुद्दा सदन में फिर गूंजा, विपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
मध्य प्रदेश में तय रेट से अधिक कीमत पर शराब बेचे जाने का मामला सदन में एक बार फिर गूंजा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस मुद्दे को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिक कीमत के एवज में मिली रही करोड़ों की रकम आखिर किसके पास जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
महिला जज अदिति शर्मा को राजगढ़ में मिली थी करियर खत्म करने की धमकी, राष्ट्रपति से भी लगाई गुहार
मध्यप्रदेश सहित देश की न्यायपालिका में एक महिला सिविल जज के इस्तीफे से हड़कंप मच गया। शहडोल जिले की जज अदिति शर्मा के इस्तीफे में लगाए गए आरोपों ने न्यायपालिका की अंदरूनी कार्यप्रणाली और संस्थागत जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सफेद हाथी साबित हो रहा ओबीसी आरक्षण केस, सरकार ने अब तक वकीलों पर खर्च किए 3.12 करोड़
ओबीसी (Other Backward Classes) आरक्षण पर जारी कानूनी लड़ाई में सरकार ने राज्य के महाधिवक्ता, विशेष अधिवक्ता और सॉलिसिटर जनरल को नियुक्त किया है। इस मुद्दे पर सरकार द्वारा अब तक करीब 3.12 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। यह खर्च वकीलों की फीस और कानूनी टीम के अन्य खर्चों के लिए किया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ई-अटेंडेंस एप पर अतिथि शिक्षकों के गंभीर आरोप, देसी एप का अमेरिकी कंपनी से कनेक्शन
स्कूल में अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य करने के लिए लोक शिक्षण संचालनालय ने हमारे शिक्षक नाम से एप बनाया है। इस एप के जरिए ही इनकी उपस्थिति दर्ज होती है। इस ई-अटेंडेंस का शुरू से ही विरोध कर रहे शिक्षकों ने इस एप को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं और इससे अहम जानकारी लीक होने की बात कही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मौसम पूर्वानुमान (2 अगस्त) : पश्चिम और पूर्वी भारत में हल्की, MP में भारी बारिश का अनुमान
2 अगस्त 2025 को भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 2 अगस्त यानी शुक्रवार को मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) बताता है कि उत्तर भारत में हल्की बारिश और गर्मी का प्रभाव रहेगा। मध्य भारत में भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण भारत में मौसम सामान्य रहेगा, जबकि पश्चिमी भारत में बारिश का अनुमान है। पूर्वी भारत में भी आंशिक बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
EOW की FIR पर जिला पंजीयक अमरेश नायडू को राहत, हाईकोर्ट की रोक, ट्रांसफर पर भी मिला स्टे
EOW इंदौर द्वारा सात जुलाई को 13 करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी चोरी मामले में वरिष्ठ जिला पंजीयक अमरेश नायडू, बिल्डर विवेक चुग पिता मोहनलाल चुघ, अजय जैन पिता महेंद्र जैन, उप पंजीयक संजय सिंह पर एफआईआर ( FIR ) दर्ज की थी। अब इस मामले में नायडू की याचिका पर हाईकोर्ट ने अहम आदेश जारी किए हैं और नायडू को दो तरफा राहत मिली है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
दागी रिटायर IFS अफसर को मप्र वन विकास निगम ने बनाया अपना सलाहकार
मध्य प्रदेश में सरकारी सिस्टम की महिमा न्यारी है। एक ओर जहां कई जरूरतमंद युवा अनुकंपा नियुक्ति तक पाने के लिए तरस रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ऊपर तक पकड़ रखने वाले दागी रिटायरमेंट के बाद भी सरकारी सेवाओं में जगह पा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मप्र वन विकास निगम में आया है। जहां प्रधान मुख्य वन संरक्षक पद से रिटायर हुए डॉ. यूके सुबुद्धि को निगम में सालभर के लिए सलाहकार नियुक्ति किया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर में ऑनलाइन गेम में पैसे हारने पर 13 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या, मां का डेबिट कार्ड था लिंक
इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 13 वर्षीय छात्र ने ऑनलाइन गेम में पैसे हारने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जांच में सामने आया है कि छात्र ने लोकप्रिय ऑनलाइन फ्री फायर गेम में 2800 रुपए गंवा दिए थे। उसे डर था कि परिजन इस बात पर नाराज होंगे। इसी तनाव के चलते उसने सुसाइड जैसा आत्मघाती कदम उठा लिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी के समाचार | एमपी का समाचार | एमपी ब्रेकिंग न्यूज | एमपी टॉप न्यूज | एमपी समाचार | मध्य प्रदेश समाचार | 27 फीसदी OBC आरक्षण। कैग की रिपोर्ट | एमपी सरकार
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧👩