ESB मप्र शिक्षक वर्ग टू के 10758 पदों की भर्ती पर यह ताजा अपडेट, भावी शिक्षकों पर बड़ी खबर

मप्र शिक्षक वर्ग टू के 10758 पदों के रिजल्ट को लेकर हाईकोर्ट ने आदेश दिया है। ईएसबी अब रिजल्ट जारी कर सकता है, हालांकि यह कोर्ट के अंतिम आदेश के अधीन रहेगा। ताजा खबर के अनुसार, रिजल्ट अगले 10 दिनों में जारी किया जाएगा।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
madhya-pradesh-esb-teacher-recruitment-result-update

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. कर्मचारी चयन मंडल (ESB) द्वारा मप्र शिक्षक वर्ग टू व अन्य कुल 10758 पदों के लिए ली गई परीक्षा के अटके रिजल्ट पर बड़ी खबर आ गई है। द सूत्र इस मामले में ताजा अपडेट दे रहा है। हाईकोर्ट में एक केस के चलते इसमें रिजल्ट रूका हुआ था।

हाईकोर्ट ने यह दिए आदेश

ईएसबी इस रूके हुए रिजल्ट को जारी कराने के लिए लंबे समय से मशक्कत कर रहा था। आखिरकार इस मामले में ईएसबी से जवाब लेने के बाद हाईकोर्ट जबलपुर चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की बेंच ने एक बड़ा आदेश दे दिया।

इस आदेश में लिखा है कि- प्रतिवादियों को इस कोर्ट द्वारा पारित किए जाने वाले आदेश के अधीन रिजल्ट घोषित करने की मंजूरी दी जा सकती है। उन्हें दो सप्ताह में जवाब दाखिल करना होगा। इस पर अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को होगी। इस बीच प्रतिवादियों (यानी ईएसबी) को चयन परीक्षा का रिजल्ट जारी करने का विकल्प खुला रहेगा। हालांकि रिजल्ट इस कोर्ट द्वारा पारित अगले आदेश के अधीन होगा।

ये भी पढ़ें... बिजली कंपनी में 1033 युवाओं को सीएम देंगे जॉइनिंग लेटर, सहायक ग्रेड 3 अटके, 1 लाख के बांड में ESB उम्मीदवार उलझे

4 पॉइंट्स में समझें पूरी खबर...

ESB द्वारा रिजल्ट जारी करने की अनुमति: ईएसबी (कर्मचारी चयन मंडल) की मप्र शिक्षक वर्ग टू के 10758 पदों की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट हाईकोर्ट के आदेश पर रुका हुआ था। अब हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि ईएसबी रिजल्ट जारी कर सकता है, हालांकि यह अगले कोर्ट आदेश के अधीन होगा।

रिजल्ट पर काम शुरू होगा: ईएसबी ने अपने अधिकारियों को रिजल्ट को जल्द से जल्द जारी करने का आदेश दिया है। सूत्रों के अनुसार, इस पर काम इस सप्ताह शुरू होगा और अधिकतम 10 दिन में रिजल्ट घोषित किया जा सकता है।

ग्रुप 1 और ग्रुप 4 रिजल्ट पर अपडेट: ग्रुप 1 के सभी विभागों की शीट आ चुकी है और एक सप्ताह के अंदर रिजल्ट घोषित करने की योजना है। वहीं, ग्रुप 4 में कुछ विभागों की शीट आनी बाकी है, लेकिन उम्मीद है कि सितंबर महीने में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

आबकारी आरक्षक परीक्षा में देरी: आबकारी आरक्षक परीक्षा की प्रक्रिया अभी भी रुकी हुई है, क्योंकि इसकी सुरक्षा फीचर्स के लिए आधार एजेंसी से लाइसेंस का इंतजार किया जा रहा है। लाइसेंस मिलने के बाद ही परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इस आदेश के मायने, रिजल्ट फिर कब

इस आदेश के मायने हैं कि ईएसबी अब इसका रिजल्ट जारी कर सकता है। भले ही यह रिजल्ट कोर्ट के अंतिम आदेश के ही अधीन क्यों ना हो। वहीं द सूत्र को मिली बड़ी खबर के अनुसार इसके रिजल्ट पर इसी सप्ताह काम शुरू हो जाएगा और अधिकतम दस दिन के भीतर इसका रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। ईसएबी ने इस रिजल्ट को किसी भी हाल में जल्द से जल्द घोषित करने के लिए अधीनस्थों को आदेश भी दे दिए हैं।

ये भी पढ़ें... ईएसबी ने निरस्त किया 109 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम

ग्रुप  4 व ग्रुप 1 के रिजल्ट, आबकारी आरक्षक पर यह

इसके साथ ही द सूत्र को लगातार ग्रुप 4 व ग्रुप 1 के रिजल्ट को लेकर भी मैसेज, फोन आ रहे हैं। इसमें अभी ताजा अपडेट यह है कि ग्रुप 1 में सभी विभागों की शीट पहुंच गई है, इसमें एक विभाग बचा था, उसका भी जवाब आ चुका है और इसका भी रिजल्ट एक सप्ताह में देने की कोशिश की जा रही है।

हालांकि ग्रुप 4 में अभी भी चार-पांच विभागों की शीट और आना बाकी है और इसमें अभी समय लगेगा, लेकिन कोशिश यही है कि सितंबर माह में ही इसका भी रिजल्ट दे दिया जाए। वहीं, कर्मचारी चयन मंडल ने आबकरी आरक्षक परीक्षा 9 सितंबर से करने की तिथि घोषित की है।

इसमें आधार एजेंसी से लाइसेंस मिलने का इंतजार किया जा रहा है, क्योंकि इससे अतिरिक्त सुरक्षा फीचर्स के साथ परीक्षा कराई जा सकेगी। सिपाही भर्ती घोटाले के बाद यह कदम उठाया जा रहा है। यह लाइसेंस मिलने के बाद ही यह परीक्षा होगी। एमपी शिक्षक भर्ती | ईएसबी रिजल्ट जल्द होगा जारी | हाईकोर्ट आदेश 

ये भी पढ़ें... वनरक्षक भर्ती 2022 में गड़बड़ी की आशंका, 113 उम्मीदवारों का रिजल्ट ईएसबी ने होल्ड किया

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

आबकारी आरक्षक हाईकोर्ट आदेश ईएसबी रिजल्ट जल्द होगा जारी ईएसबी एमपी शिक्षक भर्ती मध्यप्रदेश