मध्य प्रदेश के गुना में खाद ( fertilizer ) की किल्लत बड़ा रूप लेने लगी है। खाद लेने के लिए किसान घंटो लंबी-लंबी कतारों में खड़े होने को मजबूर हैं। नानाखेड़ी कृषि उपज मंडी ( Nanakhedi Agricultural Produce Market ) में खाद लेने पहुंचे किसानों के बीच हाथापाई हो गई। यूरिया के लिए घंटों लाइन में लगे हुए किसानों ने अपना आपा खो दिया। देखते ही देखते किसान एक दूसरे से भिड़ गए और विवाद में महिलाएं भी कूद पड़ीं।
/sootr/media/post_attachments/d13d798f-308.webp)
DAP-यूरिया की पर्याप्त व्यवस्था नहीं
गुना में DAP यूरिया कि पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो पाने से किसानों में रोष है। एक किसान को महज 5 बोरी यूरिया दिया जा रहा है। यूरिया पर्याप्त न होने के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरन किसानों को ऊंचे दामों पर यूरिया खरीदना पड़ रहा है। खाद की कालाबाजारी करने वालों के वारे न्यारे हो रहे हैं। DAP यूरिया की दर 1340 रुपये तय की गई है। ब्लैक मार्केटिंग में कीमत बढ़ाकर 1700-2000 रुपए तक दिया जा रहा है। किसानों में कृषि उपसंचालक अशोक उपाध्याय के खिलाफ नाराजगी है।
ये खबर भी पढ़िए...बीजेपी विधायक की नहीं सुन रही पुलिस, धरने पर बैठे, नाबालिग की खुदकुशी का मामला
जिले में खाद की पर्याप्त व्यवस्था-कलेक्टर
खाद के लिए किसानों के बीच लड़ाई झगड़े हो रहे हैं। कृषि विभाग के पास खाद की किल्लत को दूर करने का कोई जवाब नहीं है। गुना के कलेक्टर सतेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में खाद की पर्याप्त व्यवस्था है। खाद की रेक भी आ रही है। DAP के स्थान पर किसानों को NPK का भी उपयोग करना चाहिए।
ये खबर भी पढ़िए...अमरवाड़ा उपचुनाव: सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा ने कमलेश शाह का नामांकन-पत्र दाखिल कराया
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
/sootr/media/media_files/yQkxmyZZrZC1MPsJ1lLG.jpg)