मध्य प्रदेश वन महकमे में बड़ी सर्जरी: टाइगर रिजर्व के कप्तानों समेत 28 IFS अफसर बदले

मध्य प्रदेश सरकार ने वन विभाग में 28 IFS अधिकारियों का तबादला किया है। इसमें कान्हा, पेंच और नौरादेही के अधिकारियों को हटाया गया है। बाघों की मौत यह सर्जरी की गई है।

author-image
Ravi Awasthi
New Update
madhya pradesh forest department
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL.मध्यप्रदेश सरकार ने भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के मामले में बुधवार को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की। सरकार ने 28 IFS अधिकारियों को इधर से उधर किया है। विशेषकर प्रदेश के प्रमुख रिजर्व वन अभ्यारण्य में पदस्थ अफसरों की पदस्थापना में बड़ी फेरबदल हुआ। 

सीएम मोहन यादव ने बुधवार को ही एक बैठक में प्रदेश के टाइगर रिजर्व व प्रमुख सेंचुरी को टाइगर टूरिज्म कॉरिडोर से जोड़े जाने की बात कही थी। बैठक में प्रदेश में टाइगर रिजर्व अभ्यारण्य में पर्यटन को बढ़ावा देने पर भी मंथन हुआ। वहीं,बाघों की मौत पर भी चिंता जताई गई। इसके बाद देर शाम 28 आईएफएस अधिकारियों की पदस्थापना में बदलाव का आदेश जारी हुआ। 

एमपी के कर्मचारियों के 70, 80, 90% वेतन पर HC ने खोली राह, रद्द की कटौती

कान्हा,पेंच,नौरादेही अभ्यारण्य के अफसर बदले 

बुधवार देर शाम जारी तबादला सूची में कान्हा, पेंच और नौरादेही जैसे प्रमुख टाइगर रिजर्व और अभयारण्यों के अधिकारियों को हटाया गया है। इनके अलावा कई मैदानी अफसरों को मुख्यालय में पदस्थ कर दिया गया है।

मध्यप्रदेश की हवा पर NGT सख्त, भोपाल-इंदौर समेत 8 शहरों में प्रदूषण को बताया गंभीर संकट

ठाकुर के दायित्व कम,लूप लाइन शाखा में भेजा

लघु वनोपज संघ के एमडी पद से हटाए गए पीसीसीएफ विभाष ठाकुर को अब अनुसंधान शाखा में पदस्थ किया गया है। उन्हें चंद माह पहले ही लघु वनोपज संघ एमडी पद से हटाकर संरक्षण शाखा का प्रमुख बनाया गया था। यह दायित्व मिलते ही ठाकुर ने नर्मदापुरम वृत्त में हुई अवैध वन कटाई का मामला उजागर किया। इससे सरकार की किरकिरी हुई। ठाकुर लगातार अन्य मामलों में भी प्रभावी कार्रवाई कर रहे थे।

एक ईवीएम की कथित गड़बड़ी से नहीं पलटता चुनाव का नतीजा: हाईकोर्ट

स्वयं पोर्टल पर फोकस: उच्च शिक्षा को डिजिटल मजबूती देने की तैयारी

बाघों की मौत बनी तबादलों की वजह

संजय टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत के मामले लगातार सामने आने के बाद एपीसीसीएफ अमित कुमार दुबे को इस अभ्यारण्य  से हटाकर पीसीसीएफ ऑफिस में पदस्थ किया गया है। इसी तरह,कान्हा, पेंच और नौरादेही जैसे महत्वपूर्ण वन्यजीव क्षेत्रों के अधिकारियों की पदस्थापना में भी बदलाव किया गया। स्थानांतरित अधिकारियों की सूची इस प्रकार है...

IFS

IFS

IFS

मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव मध्यप्रदेश सरकार संजय टाइगर रिजर्व भारतीय वन सेवा IFS लघु वनोपज संघ
Advertisment