MP में 361 संदिग्ध फर्मों का खुलासा, 5 हजार 715 करोड़ का ITC ब्लॉक
मध्य प्रदेश में हाल ही में हुई जीएसटी रजिस्ट्रेशन की जांच के दौरान 361 संदिग्ध फर्मों का पता चला है। यह जांच सेंट्रल और स्टेट जीएसटी विभागों द्वारा 16 अगस्त से 30 अक्टूबर के बीच चलाए गए एक अभियान के तहत की गई थी।
मध्य प्रदेश में हाल ही में हुई जीएसटी रजिस्ट्रेशन की जांच के दौरान 361 संदिग्ध फर्मों का पता चला है, जिनका कोई ठोस पता नहीं था। यह जांच सेंट्रल और स्टेट जीएसटी विभागों द्वारा 16 अगस्त से 30 अक्टूबर के बीच चलाए गए एक अभियान के तहत की गई थी। इस दौरान 2 हजार 113 संदिग्ध जीएसटी रजिस्ट्रेशनों की जांच की गई। दोनों विभागों ने मिलकर कुल 5 हजार 715 करोड़ रुपए के इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) को ब्लॉक किया है।
संदिग्ध ट्रांजैक्शन वाले जीएसटी रजिस्ट्रेशन की जांच
बता दें कि हर साल संदिग्ध ट्रांजैक्शन वाले जीएसटी रजिस्ट्रेशन की जांच की जाती है। जीएसटी नेटवर्क द्वारा साझा जानकारी में संदेहास्पद फर्मों की जांच करके डिटेल वेरिफाई की जाती है। यह हालिया अभियान भी उसी प्रकार का था, जिसमें पिछले साल भी तीन महीने तक जांच अभियान चलाया गया था।
पिछले साले देशभर में 22 हजार से अधिक फर्जी रजिस्ट्रेशन का खुलासा हुआ था, जिनसे 24 हजार करोड़ रुपए की कर चोरी का पता चला था। मध्य प्रदेश में राज्य जीएसटी विभाग ने 193 बोगस रजिस्ट्रेशनों का खुलासा किया था।
वहीं, सेंट्रल जीएसटी विभाग ने 1 हजार 78 संदिग्ध रजिस्ट्रेशनों की जांच की, जिससे 47 हजार 947 करोड़ रुपए की कर चोरी का खुलासा हुआ। इस कार्रवाई में कुल 291 फर्जी फर्में पकड़ी गईं, और 3 हजार 222 करोड़ रुपए के ITC को ब्लॉक किया गया। राज्य जीएसटी ने 1 हजार 57 रजिस्ट्रेशनों की जांच की, जिसमें 70 फर्जी रजिस्ट्रेशन पाए गए, 8 रजिस्ट्रेशनों को सस्पेंड किया गया और 26 रजिस्ट्रेशनों को ब्लॉक किया गया।
FAQ
मध्य प्रदेश में जीएसटी रजिस्ट्रेशन की जांच क्यों की गई?
मध्य प्रदेश में संदिग्ध जीएसटी रजिस्ट्रेशनों की जांच 16 अगस्त से 30 अक्टूबर के बीच सेंट्रल और स्टेट जीएसटी विभागों द्वारा की गई थी। इस जांच का उद्देश्य फर्जी रजिस्ट्रेशनों और कर चोरी का पता लगाना था।
कितनी संदिग्ध फर्मों का पता चला और उनका क्या हाल हुआ?
इस जांच के दौरान 361 संदिग्ध फर्मों का पता चला, जिनका कोई ठोस पता नहीं था। इनसे जुड़े 5715 करोड़ रुपए के इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) को ब्लॉक कर दिया गया।
यह जांच अभियान किस प्रकार का था?
यह जांच अभियान संदिग्ध ट्रांजेक्शन वाले जीएसटी रजिस्ट्रेशनों के लिए किया गया था। जीएसटी नेटवर्क के तहत फर्मों की भौतिक जांच करके उनके विवरण की सत्यता की पुष्टि की जाती है।
पिछले साल की जांच में क्या खुलासा हुआ था?
पिछले साल देशभर में 22,000 से अधिक फर्जी जीएसटी रजिस्ट्रेशन का खुलासा हुआ था, जिनसे 24,000 करोड़ रुपए की कर चोरी का पता चला था। मध्य प्रदेश में 193 बोगस रजिस्ट्रेशनों का खुलासा किया गया था।