पटाखे पर छूट नहीं मिली तो गुना में ASI ने फिल्मी स्टाइल में दे दी धमकी

मध्य प्रदेश के गुना से एक खबर सामने आई है। यहां दिवाली के दिन एएसआई एक पटाखा दुकान पर पहुंचे और दुकानदार से डिस्काउंट पर पटाखे मांगे। दुकानदार ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया।

Advertisment
author-image
Raj Singh
New Update
asi. guna
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिले की पुलिस लाइन में पदस्थ एक एएसआई ने एक पटाखा दुकानदार को धमका दिया। यह धमकी एएसआई ने इसलिए दी क्योंकि दुकानदार ने पटाखों पर डिस्काउंट देने से मना कर दिया था। एएसआई ने दुकानदार को फिल्मी अंदाज में धमकाते हुए कहा कि मेरा नाम सिंघम है। मैं अपनी वर्दी फाड़कर तुम्हें गिरफ्तार करवा दूंगा, तेरी बैंड बजा दूंगा। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना दिवाली की रात यानी गुरुवार की बताई जा रही है। खबरों की मानें तो सुरेश भदौरिया ने पटाखा विक्रेता से ज्यादा डिस्काउंट मांगा था। दुकानदार ने डिस्काउंट देने से साफ इनकार कर दिया। इस दौरान गुस्साए एएसआई सुरेश ने दुकानदार को धमका दिया।

ज्यादा डिस्काउंट मांग रहे थे ASI 

गौरतलब है कि शहर के दशहरा मैदान में पटाखा बाजार लगा हुआ था। दिवाली होने के कारण यहां लोगों की काफी भीड़ थी। शाम होते-होते दुकानदारों ने छूट भी देनी शुरू कर दी। इसी बीच सुरेश भदौरिया पटाखा बाजार में पटाखे खरीदने पहुंचे। दुकानदार ने एएसआई सुरेश को अन्य सभी ग्राहकों के बराबर छूट दी, लेकिन सुरेश ने कहा कि वह स्टाफ मेंबर हैं, इसलिए ज्यादा छूट दें। इस पर दुकानदार ने एएसआई से कहा कि वह सभी को इतनी ही छूट दे रहा है, जितना दे सकता था।

थाने में युवक की मौत के बाद अंतिम संस्कार में भी हंगामा, देखें वीडियो

जेल में डालने की धमकी

दुकानदार और एएसआई के बीच डिस्काउंट को लेकर बहस शुरू हो गई। बात होते-होते तू तड़ाक पर आ गई। एएसआई ने पटाखा दुकानदार को धमकाते हुए कहा कि दिवाली क्या अंदर मनवाऊं। इसके बाद एएसआई सुरेश ने दुकानदार को गाली देना शुरू कर दिया। वीडियो में वह वर्दी में नजर आ रहा है। एएसआई कह रहा है कि वो दूसरे पुलिस वाले होंगे जो फ्री में खाते होंगे। मैं पैसे देकर सामान खरीदता हूं। सुरेश ने पुलिसकर्मियों को गाली देते हुए और अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया। 

बड़े अफसरों और नेताओं के साथ फोटो खिंचाकर, रौब झाड़ता था फ्रॉड आचार्य

एएसआई पर होगी कार्रवाई?

इसके अलावा एएसआई सुरेश दुकानदार को धमकाते हुए आगे कहता है कि मेरा नाम सिंघम है। बोल अभी भीतर करा दूं, बोल वर्दी फाड़ता हूं अभी तेरी बैंड बजा दूंगा। बोल दिवाली भीतर मनवाऊं तेरी। अभी हाल मजा चखाता हूं। वहीं इस पूरे मामले पर गुना जिले के SP संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि वीडियो सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News एमपी न्यूज MP एमपी पुलिस मध्य प्रदेश ASI गुना पुलिस पटाखा गुना दिवाली 2024