Balrampur Kotwali police station : बलरामपुर के कोतवाली थाने में स्वास्थ्यकर्मी गुरुचंद मंडल की मौत के मामले में शुक्रवार को भी हंगामा हुआ। मृतक के अंतिम संस्कार के दौरान परिजन और पुलिस के बीच झड़प हुई। इस दौरान पुलिस टीम पर पथराव भी किया गया।इसमें एडिशनल एसपी निमिशा पांडे को चोट लगने की बात सामने आ रही है।
SBI मैनेजर सहित पूरी ब्रांच गिरफ्तार, मृत इंसान के नाम पर लोन घोटाला
क्यों हो रहा बलरामपुर में बवाल
ज्ञात हो कि गुरुवार दोपहर बलरामपुर के कोतवाली थाने के बाथरूम में एनएचएम कर्मी गुरुचंद मंडल का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और मृतक के परिजनों ने रात में कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा किया।
तमन्ना भाटिया ED के चंगुल में फंसीं, IPL मैच में बेटिंग एप प्रमोशन केस
भीड़ ने थाने पर पथराव किया। आक्रोशित लोगों को काबू करने पुलिस ने लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। मृतक युवक के पिता शांति मंडल ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया था। ज्ञात हो कि गुरचंद मंडल की पत्नी घर से चली गई थी।
इसकी रिपोर्ट परिजन ने पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस पिछले कुछ दिनों से रोज गुरुचंद को पूछताछ के लिए बुला रही थी। इस बीच गुरुवार को गुरुचंद का शव थाने में मिला।
नीति मोहन , शान और इंडियन आइडल विनर पवनदीप, अरुनिदिता की रायपुर नाइट
टीआई और एक आरक्षक सस्पेंड
बलरामपुर के कोतवाली थाना में एनएचएम कर्मचारी गुरुचंद मंडल की मौत के मामले में थाना प्रभारी प्रमोद रूसिया और आरक्षक अजय यादव को सस्पेंड कर दिया गया है।
PM नरेंद्र मोदी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का 29 को करेंगे उद्घाटन
कांग्रेस ने बनाई जांच समिति
बलरामपुर के कोतवाली थाने में एनएचएम कर्मचारी गुरुचंद मंडल की मौत के केस में कांग्रेस ने 8 सदस्यीय जांच समिति बनाई है। इसमें डॉ. अजय तिर्की को संयोजक और सफी अहमद, राजेन्द्र तिवारी, के.पी. सिंह , मधु गुप्ता, लाल साय, सीमा सोनी, दिनेश यादव सदस्य बनाया गया है।
देखें वीडियो....
बलरामपुर में फिर हंगामा, अंतिम संस्कार में पुलिस पर पथराव, देखिये वीडियो 🔽#CGNews #Balrampur #Violence #Police #Local #conflict #Crime #ChhattisgarhNews #ChhattisgarhPolice #TheSootr | @balrampurpolice @ChhattisgarhCMO @BJP4CGState pic.twitter.com/g0ANTy8Eo0
— TheSootr (@TheSootr) October 25, 2024