MP में पहली बार सफल हार्ट ट्रांसप्लांट, मरीज दिनेश से मुलाकात कर CM मोहन ने की बड़ी घोषणा

भोपाल AIIMS पहुंचे सीएम मोहन यादव ने हार्ट ट्रांसप्लांट से नया जीवन पाने वाले मरीज दिनेश मालवीय से मुलाकात की और उनका हाल जाना। इस दौरान सीएम ने राज्य में अंगदान को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
mp bhopal aiims heart transplant
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में AIIMS में पहली बार सफल हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया है। बलिराम कुशवाहा के ब्रेन डेड होने के बाद उनके परिवार ने अंगदान (Organ Donation) का निर्णय लिया, और उनका दिल अब दिनेश मालवीय के शरीर में धड़क रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने AIIMS पहुंचकर दिनेश मालवीय से मिलकर हालचाल जाना और सफल हार्ट ट्रांसप्लांट (Heart Transplant) के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही इस उपलब्धि पर AIIMS के डॉक्टर्स की टीम को बधाई दी और राज्य में अंगदान को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

दिनेश मालवीय को मिला नया जीवन

दरअसल, भोपाल में मेडिकल इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा, जब पहली बार सफल हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया। कुछ दिनों पहले यह ट्रांसप्लांट सागर जिले के बलिराम कुशवाहा के ब्रेन डेड होने के बाद उनके परिवार द्वारा किए गए अंगदान के परिणामस्वरूप संभव हो पाया। बलिराम कुशवाहा के परिवार ने अपने प्रियजन का दिल दान करने का अहम कदम उठाया, जिसे पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा के माध्यम से AIIMS भोपाल लाया गया था वहां इसे ट्रांसप्लांट किया गया।

ये खबर भी पढ़ें...

MP के स्टार्ट-अप्स को नई दिशा देगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट : सीएम मोहन यादव

मरीज दिनेश से मिले सीएम, दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को AIIMS भोपाल पहुंचकर इस सफलता पर डॉक्टरों की टीम को बधाई दी और दिनेश मालवीय से मुलाकात की। उन्होंने दिनेश के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उन्हें शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं बाबा महाकाल से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में अंग प्रत्यारोपण के लिए विशेष संस्थान स्थापित करने और सभी मेडिकल कॉलेजों में इसकी सुविधाएं बढ़ाने का प्रस्ताव रखा।

ये खबर भी पढ़ें...

आज 1.27 करोड़ बहनों को मिली सौगात, लाड़ली बहना योजना का पैसा हुआ ट्रांसफर

अंगदान करने वालों को मिलेगा राजकीय सम्मान

सीएम मोहन यादव ने इस अवसर पर अंगदान और देहदान को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से कई घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि अब अंगदान करने वाले व्यक्ति और परिवार को 26 जनवरी और 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय पर्व पर सम्मानित किया जाएगा। उक्त परिवार के व्यक्ति को राजकीय सम्मान दिया जाएगा, अंतिम संस्कार के समय ही राजकीय सम्मान की व्यवस्था की जाएगी। अंगदान करने वाले व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड भी बनवाया जाएगा। राज्य में अंग प्रत्यारोपण की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त, सरकार अंगदान को प्रोत्साहित करने के लिए निर्णय लेगी, ताकि अधिक से अधिक लोग इस दिशा में कदम बढ़ाएं।

ये खबर भी पढ़ें...

MP के किसानों को फरवरी में मिलेगा दो योजनाओं का पैसा, खाते में आएंगे 4 हजार रुपए

राज्य स्तरीय संस्थान की होगी स्थापना

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आने वाले समय में राज्य सरकार मेडिकल कॉलेजों में अंगदान और देहदान के महत्व को समझाएगी, और हर मेडिकल कॉलेज में इसके लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। वे इस प्रक्रिया के लिए राज्य स्तरीय संस्थान की स्थापना करने का इरादा रखते हैं, ताकि अंगदान से संबंधित सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा सके। सीएम ने आगे कहा कि मैं एम्स की टीम बधाई देता चाहूंगा कि उन्होंने मानवता की सेवा के लिए बेहद उत्कृष्ट कार्य किया है। आज का दिन एमपी को गौरवान्वित करने वाला दिन है।

ये खबर भी पढ़ें...

महाकुंभ 2025: संगम में जाने वालों से CM मोहन यादव की विशेष अपील

भोपाल न्यूज सीएम मोहन यादव मध्य प्रदेश AIIMS Bhopal एम्स भोपाल Organ Donation अंगदान हार्ट ट्रांसप्लांट