/sootr/media/media_files/2025/07/17/chief-justice-sanjeev-sachdeva-2025-07-17-22-13-28.jpg)
MP News.जस्टिस संजीव सचदेवा मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के 29वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने उन्हें मुख्य न्यायाधीश की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को भोपाल के राजभवन में हुआ। सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें शपथ लेने पर बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका अनुभव भारतीय न्याय व्यवस्था को मजबूत करेगा। इस दौरान डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी मौजूद रहे।
माननीय चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति श्री संजीव सचदेवा जी को शपथ ग्रहण की हार्दिक बधाई।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 17, 2025
आपका अनुभव, न्याय के प्रति प्रतिबद्धता, दूरदृष्टि और अनुशासन निश्चित ही भारतीय न्याय व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाएगा।
आपका कार्यकाल संवैधानिक मूल्यों की रक्षा, मौलिक अधिकारों की प्रतिष्ठा और… pic.twitter.com/teuhrRoyYJ
कौन हैं चीफ जस्टिस जस्टिस संजीव सचदेवा?
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस जस्टिस संजीव सचदेवा बने हैं। 26 दिसंबर 1964 को जन्मे सचदेवा ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया। वे 1988 में दिल्ली बार काउंसिल के अधिवक्ता बने। 1995 में सचदेवा ने सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड के रूप में योग्यता प्राप्त की। उन्होंने आंध्र प्रदेश, दिल्ली हाईकोर्ट और रांची समेत अन्य स्थानों पर वकीलों को प्रशिक्षण दिया।
ये खबर भी पढ़िए...चेन्नई से MP में हुआ जस्टिस विवेक कुमार सिंह का ट्रांसफर
जस्टिस सचदेवा का कार्यकाल
जस्टिस संजीव सचदेवा 9 जुलाई 2024 से 24 सितंबर 2024 तक कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रहे। 30 मई 2024 को उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट से मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में ट्रांसफर किया गया। उनकी नियुक्ति मध्यप्रदेश में न्यायिक कार्यों के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
हाईकोर्ट में अभी 19 जजों की कमी
केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में बतौर जज जस्टिस विवेक कुमार सिंह की नियुक्ति की है। जस्टिस विवेक कु्मार सिंह का शपथ ग्रहण जबलपुर में होगा। जहां नवनियुक्त चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा उन्हें शपथ दिलाएंगे। वे फिलहाल मद्रास हाईकोर्ट में पदस्थ थे और अब उन्हें मध्य प्रदेश हाईकोर्ट, जबलपुर में स्थानांतरित किया गया है। उनकी नियुक्ति के बाद मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। हालांकि, हाईकोर्ट में कुल 53 जजों के पद स्वीकृत हैं, जिससे 19 जजों के पद अभी भी खाली हैं।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧👩