/sootr/media/media_files/2025/08/30/love-jihad-funding-anwar-kadri-arrested-2025-08-30-13-07-59.jpg)
इंदौर नगर निगम के वार्ड 58 के कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत आखिरकार सामने आ गया है। करीब 75 दिन तक पुलिस को छकाने के बाद कादरी ने शुक्रवार (29 अगस्त) दोपहर में कोर्ट नंबर 14 में खुद सरेंडर कर दिया। उसे कोई पहचान न सके, इसके लिए उसने दाढ़ी-मूंछ तक कटवा ली और वकील के वेश-भूषा में चुपचाप कोर्ट पहुंचा और सरेंडर किया। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम नेपाल भी पहुंच गई थी। वहीं, कादरी को खुद के एनकाउंटर होने का भी डर सता रहा था। अंततः वह पुलिस से बचते-बचते सरेंडर हो गया।
देश के 15 से ज्यादा शहरों में घूमा, नेपाल गया
कादरी के सरेंडर होने की खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसकी गिरफ्तारी की और रिमांड मांगी। इस पर कोर्ट ने पुलिस को पांच दिन की पुलिस रिमांड सौंपी है। रात को पुलिस ने उससे काफी देर तक पूछताछ की और भागने के रास्ते, उसके साथ देने वालों की जानकारी मांगी। इसमें सामने आया कि वह देश के 15 से ज्यादा शहरों में रहा और फरारी काटता रहा। फिर नेपाल में करीब एक महीने तक रहा। यहां उसकी दूसरी पत्नी भी साथ रही।
रुपए नहीं थे, पत्नी के गहने बेच डाले
पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उसके बैंक खाते अटैच कर दिए थे, और सभी जगह पुलिस टीम भेजी थी। इसके चलते पैसों की तंगी हुई। इस दौरान उसने पत्नी के गहने बेच डाले और इससे मिली राशि से दोनों करीब एक महीने तक नेपाल में रहे और वहां अलग-अलग शहरों में छिपते रहे, क्योंकि पुलिस की टीम वहां भी पहुंच गई थी।
लव जिहाद में फंडिंग के आरोपी अनवर कादरी की खबर पर एक नजर
|
इस तरह शहरों में भागता रहा
कादरी के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद (16 जून) को वह भोपाल भाग गया। फिर वहां से नागपुर, हैदराबाद गया और फिर चेन्नई गया। फिर वह केरल गया और यहां अपनी दूसरी पत्नी को साथ लिया। फिर वह दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी में रहा और वहां से नेपाल भाग गया। वहां भी वह अलग-अलग शहरों में छिपा रहा। फिर उसे पता चला कि उसकी बेटी गिरफ्तार हो गई है और संपत्ति भी कुर्क की जा रही है, उसे 8 सितंबर तक का ही समय था। फिर एक डर एनकाउंटर का भी था क्योंकि पुलिस की टीम नेपाल पहुंच गई थी। इसके बाद वह गोरखपुर आया और फिर यहां से ओरंगाबाद, भुसावल, बुरहानपुर का रास्ता लेते हुए इंदौर में आकर सरेंडर हो गया।
जिसने मदद की, वह सभी बनेंगे आरोपी
एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने कहा कि जहां-जहां कादरी गया, वहां टीमें भेजी गई थीं, एक टीम नेपाल भी गई थी। कादरी ने जो भी जगह बताई है, वहां जांच की जाएगी। साथ ही फरारी में जिसने भी मदद की, उन्हें आरोपी बनाया जाएगा। कादरी पर 20 से ज्यादा केस दर्ज हैं। वहीं उसकी पार्षदी खत्म करने के लिए भी निगम स्तर पर और संभागायुक्त स्तर पर दोनों जगह प्रक्रिया चल रही है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
इंदौर लव जिहाद | इंदौर न्यूज | इंदौर जिला कोर्ट | MP News