लव जिहाद में फंडिंग के आरोपी अनवर कादरी उर्फ डकैत ने फरारी के लिए पत्नी के गहने भी बेच डाले

लव जिहाद में फंडिंग का आरोपी अनवर कादरी उर्फ डकैत फरारी के दौरान पत्नी के गहने बेचकर बचने की कोशिश कर रहा था। वह 75 दिन तक पुलिस से बचते हुए अंततः इंदौर में सरेंडर कर दिया।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
love-jihad-funding-anwar-kadri-arrested
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर नगर निगम के वार्ड 58 के कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत आखिरकार सामने आ गया है। करीब 75 दिन तक पुलिस को छकाने के बाद कादरी ने शुक्रवार (29 अगस्त) दोपहर में कोर्ट नंबर 14 में खुद सरेंडर कर दिया। उसे कोई पहचान न सके, इसके लिए उसने दाढ़ी-मूंछ तक कटवा ली और वकील के वेश-भूषा में चुपचाप कोर्ट पहुंचा और सरेंडर किया। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम नेपाल भी पहुंच गई थी। वहीं, कादरी को खुद के एनकाउंटर होने का भी डर सता रहा था। अंततः वह पुलिस से बचते-बचते सरेंडर हो गया।

देश के 15 से ज्यादा शहरों में घूमा, नेपाल गया

कादरी के सरेंडर होने की खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसकी गिरफ्तारी की और रिमांड मांगी। इस पर कोर्ट ने पुलिस को पांच दिन की पुलिस रिमांड सौंपी है। रात को पुलिस ने उससे काफी देर तक पूछताछ की और भागने के रास्ते, उसके साथ देने वालों की जानकारी मांगी। इसमें सामने आया कि वह देश के 15 से ज्यादा शहरों में रहा और फरारी काटता रहा। फिर नेपाल में करीब एक महीने तक रहा। यहां उसकी दूसरी पत्नी भी साथ रही।

ये खबर भी पढ़िए...लव जिहाद फंडिंग के 75 दिन से फरार आरोपी कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के सरेंडर को पुलिस ने बताया अपनी सफलता

रुपए नहीं थे, पत्नी के गहने बेच डाले

पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उसके बैंक खाते अटैच कर दिए थे, और सभी जगह पुलिस टीम भेजी थी। इसके चलते पैसों की तंगी हुई। इस दौरान उसने पत्नी के गहने बेच डाले और इससे मिली राशि से दोनों करीब एक महीने तक नेपाल में रहे और वहां अलग-अलग शहरों में छिपते रहे, क्योंकि पुलिस की टीम वहां भी पहुंच गई थी।

लव जिहाद में फंडिंग के आरोपी अनवर कादरी की खबर पर एक नजर

  • इंदौर नगर निगम के वार्ड 58 के कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत ने 75 दिनों तक पुलिस से बचते हुए 29 अगस्त को कोर्ट में सरेंडर किया।

  • कादरी ने पहचान छुपाने के लिए दाढ़ी-मूंछ कटवाकर वकील के वेश में कोर्ट में पेश होकर सरेंडर किया।

  • कादरी ने फरारी के दौरान देश के 15 से ज्यादा शहरों और नेपाल में करीब एक महीने तक छिपकर रहकर पुलिस को छकाया।

  • कादरी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की और उसके मददगारों के खिलाफ जांच शुरू की है।

  • कादरी पर 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, और उसकी पार्षदी खत्म करने की प्रक्रिया चल रही है।

ये खबर भी पढ़िए...लव जिहाद के फंडिंग के फरार आरोपी कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी बुर्का पहन कोर्ट में सरेंडर

इस तरह शहरों में भागता रहा

कादरी के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद (16 जून) को वह भोपाल भाग गया। फिर वहां से नागपुर, हैदराबाद गया और फिर चेन्नई गया। फिर वह केरल गया और यहां अपनी दूसरी पत्नी को साथ लिया। फिर वह दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी में रहा और वहां से नेपाल भाग गया। वहां भी वह अलग-अलग शहरों में छिपा रहा। फिर उसे पता चला कि उसकी बेटी गिरफ्तार हो गई है और संपत्ति भी कुर्क की जा रही है, उसे 8 सितंबर तक का ही समय था। फिर एक डर एनकाउंटर का भी था क्योंकि पुलिस की टीम नेपाल पहुंच गई थी। इसके बाद वह गोरखपुर आया और फिर यहां से ओरंगाबाद, भुसावल, बुरहानपुर का रास्ता लेते हुए इंदौर में आकर सरेंडर हो गया।

ये खबर भी पढ़िए...फरार कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने नहीं दिया संभागायुक्त के नोटिस का जवाब, अब जाहिर सूचना जारी करके मांगेंगे

जिसने मदद की, वह सभी बनेंगे आरोपी

एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने कहा कि जहां-जहां कादरी गया, वहां टीमें भेजी गई थीं, एक टीम नेपाल भी गई थी। कादरी ने जो भी जगह बताई है, वहां जांच की जाएगी। साथ ही फरारी में जिसने भी मदद की, उन्हें आरोपी बनाया जाएगा। कादरी पर 20 से ज्यादा केस दर्ज हैं। वहीं उसकी पार्षदी खत्म करने के लिए भी निगम स्तर पर और संभागायुक्त स्तर पर दोनों जगह प्रक्रिया चल रही है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

इंदौर लव जिहाद | इंदौर न्यूज | इंदौर जिला कोर्ट | MP News

कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी लव जिहाद इंदौर लव जिहाद इंदौर जिला कोर्ट इंदौर न्यूज मध्यप्रदेश MP News