/sootr/media/media_files/2025/08/29/congress-councilor-anwar-qadri-2025-08-29-17-44-07.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
INDORE. लव जिहाद को फंडिंग करने का फरार आरोपी कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत ने शुक्रवार दोपहर में कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इंदौर जिला कोर्ट में कोर्ट नंबर 14 में चुपचाप अपना वेश बदलकर, दाढ़ी-मूंछ कटवाकर कोर्ट में सरेंडर हुए।
कादरी 75 दिन तक पुलिस को छकाता रहा और उनकी पकड़ से दूर रहा। अब इस सरेंडर को इंदौर पुलिस ने अपनी सफलता बताया है। इस मामले में 16 जून को बाणगंगा थाने में हिंदू सगंठनों की शिकायत पर केस हुआ था जिसमें वीडियो में था कि कादरी उन्हें हिंदू युवतियों को फंसाने, शादी करने के लिए एक से दो लाख तक की फंडिंग देता है। इस केस के बाद से कादरी फरार था।
यह हुआ सरेंडर का घटनक्रम
दोपहर में कोर्ट नबंर 14 में कादरी अपने वकील के साथ न्ययााधीश निधि गुप्ता की कोर्ट में सरेंडर हुआ। यहां से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने कोर्ट में आकर कादरी की गिरफ्तारी ली और फिर पुलिस रिमांड मांगा। न्यायाधीश ने 8 दिन की रिमांड दे दी। इसके बाद पुलिस उसे भीड़ में गर्दन पकड़कर खींचते हुए अपने साथ ले गई। उधर इस घटनाक्रम के दौरान कदरी की धुनाई भी कुछ लोगों ने कोर्ट परिसर में कर मारी।
ये खबर भी पढ़ें...
लव जिहाद के फंडिंग के फरार आरोपी कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी बुर्का पहन कोर्ट में सरेंडर
अब इंदौर पुलिस का यह बयान देखिए
इस पूरे मामले में जब इंदौर पुलिस ( Indore Police ) से सीधे पूछा गया कि कादरी ने सरेंडर किया, इसे पुलिस की सफलता मानते हैं या असफलता। इस पर जवाब दिया गया कि- यह पुलिस की बहुत बड़ी सफलता है, क्योंकि इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास हो रहे थे और ईनाम भी बढ़ाया गया था, इसे शरण देने में दिल्ली में इसकी बेटी को भी आरोपी बनाया गया था औऱ लगातार कई राज्यों में पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही थी।
कोर्ट ने भी पुलिस के आवेदन पर 8 सितंबर के बाद संपत्ति की कुर्की की मंजूरी दी थी। पुलिस द्वारा लगातार हर जगह दबिश दे रही थी, इसी दबाव में आकर कादरी ने कोर्ट में सरेंडर किया है। पुलिस रिमांड में साक्ष्य जमा किए जाएंगे और यह जानते हुए कि यह फरार है और वाटेंड है इसके बाद भी जिसने भी इसे शरण दी गई होगी उन्हें आरोपी बनाया जाएगा। कोर्ट से खबर आते ही तत्काल इसे गिरफ्तार किया और पुलिस रिमांड लिया गया।
ये खबरें भी पढ़ें...
अनवर कादरी की पार्षदी इसी माह होगी खत्म, संभागायुक्त ने दिया नोटिस 25 अगस्त को उपस्थित रहकर दो जवाब
सीएम बोले थे कादरी हो उसका बाप नहीं छोड़ेंगे
सीएम डॉ. मोहन यादव ने इंदौर दौरे के दौरान 19 जून को कहा था कि डकैत हो या उसका बाप छोडेंगे नहीं। अधिकारियों का कहा है जहां भी जैसे हो पकड़ो। बाद में पुलिस ने फरार कादरी पर10 हजार का ईनाम घोषित किया और इसे बढ़ाते हुए 40 हजार तक कर दिया। कोर्ट ने उसे भगोड़ा भी घोषित कर दिया और 8 सितंबर तक सामने आने का समय दिया। इसके बाद संपत्ति कुर्क होती। कादरी की बेटी को बचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
ये खबर भी पढ़ें...
फरार अनवर कादरी के घर पुलिस ने चस्पा किया नोटिस, 8 सितंबर तक कोर्ट में पेश होने का आदेश
पुलिस ने बताए है कादरी पर 23 केस
उधर पुलिस द्वारा भेजे गए रिकार्ड के अनुसाार कादरी पर 23 केस दर्ज है। साल 2025 में ही तीन केस दर्ज है। इसमें एक लव जिहाद के लिए फंडिंग करने का बाणगंगा का केस है। इसमें दो केस दर्ज हुए हैं। वहीं एक केस सदर बाजार का था, जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे।
इसके साथ ही साल 1996 से अभी तक कुल 23 केस दर्ज है। जिसमें शासकीय काम में बाधा, मारपीट, आमर्स एक्ट सहित विविध गंभीर धाराओंं में केस है। फरार होने के चलते उस पर पहले 10 हजार, फिर 20 हजार और अब 40 हजार का ईनाम घोषित हो चुका था। संभागायुक्त भी कादरी को पार्षदी खत्म करने का नोटिस दे चुके हैं तो वहीं एमआईसी भी कादरी की पार्षदी खत्म करने का प्रस्ताव पास कर चुकी है जो परिषद में जाएगा।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧