असंतुष्ट होना गैर कानूनी नहीं, डॉक्टर कर सकते हैं प्रदर्शन : हाईकोर्ट

जबलपुर हाईकोर्ट ने डॉक्टरों की हड़ताल को गैरकानूनी करार देने वाले मामले में डॉक्टरों को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर डॉक्टर सरकार के किसी फैसले से असंतुष्ट होते हैं, तो वे हड़ताल और आंदोलन कर सकते हैं।

Advertisment
author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
HADTAAL..
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जबलपुर हाईकोर्ट ने डॉक्टरों की हड़ताल को गैरकानूनी करार देने वाले मामले में डॉक्टरों को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर डॉक्टर सरकार के किसी फैसले से असंतुष्ट होते हैं, तो वे हड़ताल और आंदोलन कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें पहले कोर्ट को जानकारी देना होगा।

हाईकोर्ट का आदेश

बता दें कि यह आदेश चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत की बेंच ने सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल से संबंधित मामले में दिया। कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देशित किया है कि वह डॉक्टरों की लंबित मांगों को हल करने के लिए अगले दो सप्ताह में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन करे।

प्राइवेट कॉलेज के फ्रेंचाइजी मॉडल के सर्टिफिकेट अमान्य : हाईकोर्ट

क्या है मामला?

इसके अलावा, हाईकोर्ट ने चिकित्सक महासंघ को एक सप्ताह का समय दिया है, ताकि वे अपनी सभी लंबित मांगों और सुझावों को राज्य सरकार तक पहुंचा सकें। दरअसल, यह मामला 2023 में प्रदेशभर के डॉक्टरों की हड़ताल से जुड़ा हुआ है, जब 3 मई को चिकित्सक महासंघ के आह्वान पर राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सीएससी और पीएचसी के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे।

उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष के जबरन रिटायरमेंट पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

डॉक्टरों की क्या थी मांग

चिकित्सक महासंघ ने राज्य सरकार से डॉक्टरों के कार्यकाल, वेतन और सुविधाओं को लेकर कई अहम मांगें की थीं। इन मांगों का समाधान न होने पर डॉक्टर लगातार हड़ताल और विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। शासकीय-स्वशासी चिकित्सा महासंघ मध्यप्रदेश के मुख्य संयोजक डॉक्टर राकेश मालवीय के अनुसार, पहले हाईकोर्ट ने प्रदेश के डॉक्टरों की हड़ताल को गैरकानूनी करार दिया था और भविष्य में किसी भी टोकन स्ट्राइक के लिए कोर्ट की अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य कर दिया था। इसके बाद डॉक्टरों ने अपनी आवाज उठाने के लिए अन्य तरह के उपायों की तलाश शुरू की।

FAQ

क्या मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने डॉक्टरों की हड़ताल को गैरकानूनी करार दिया था?
हां, पहले हाई कोर्ट ने मध्य प्रदेश के डॉक्टरों की हड़ताल को गैरकानूनी करार दिया था। हालांकि, अब कोर्ट ने डॉक्टरों को राहत देते हुए यह कहा है कि वे सरकार के किसी फैसले से असंतुष्ट होने पर हड़ताल और आंदोलन कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए पहले कोर्ट को सूचित करना होगा।
क्या हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को कोई निर्देश दिए हैं?
हां, कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह डॉक्टरों की लंबित मांगों को हल करने के लिए अगले दो सप्ताह में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन करें।
डॉक्टरों की हड़ताल का कारण क्या था?
डॉक्टरों की हड़ताल का मुख्य कारण उनकी कार्यकाल, वेतन और सुविधाओं से संबंधित लंबित मांगें थीं। जब इन मांगों का समाधान नहीं हुआ, तो डॉक्टरों ने हड़ताल और विरोध प्रदर्शन किए।
डॉक्टरों को अपनी मांगें सरकार तक पहुंचाने के लिए कितना समय दिया गया है?
हाई कोर्ट ने डॉक्टरों के संगठन, चिकित्सक महासंघ, को एक सप्ताह का समय दिया है ताकि वे अपनी सभी लंबित मांगों और सुझावों को राज्य सरकार तक पहुंच सकें।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News सीएम मोहन यादव मध्य प्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर हाईकोर्ट MP मोहन सरकार मध्य प्रदेश सरकार जबलपुर हाईकोर्ट का फैसला डॉक्टरों का प्रदर्शन जस्टिस सुरेश कुमार कैत