दर्द हो रहा है... मुझे उठवा लीजिए सांसद जी कहकर फिर ट्रेंड में आ गईं लीला साहू

सीधी जिले की लीला साहू एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई हैं। इस बार उनकी चर्चा में आने का कारण सांसद से खुद को उठवाने की मांग करना है। जानें उन्होंने ऐसा क्यों कहा...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
leela-sahu-viral-video-sidhi-road-issue-mp-promise
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के सीधी जिले की निवासी लीला साहू अपने गांव में सड़क बनवाने को लेकर पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं। लेकिन इस बार उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और वह एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गईं। वीडियो में वह कह रही हैं, सांसद जी, आपने कहा था कि हमें हेलिकॉप्टर भेजेंगे, तो अब वह वक्त आ गया है।

जानें वीडियो के चर्चा में आने की वजह...

लीला साहू 9 महीने की गर्भवती (Pregnant) हैं और अपने गांव में सड़क बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं। वीडियो में वह सांसद से कह रही हैं कि उनके गांव तक पक्की सड़क नहीं है और बारिश के मौसम में एम्बुलेंस तक नहीं पहुंच पाती। वहीं कुछ समय पहले सांसद ने वादा किया था कि अगर कभी जरूरत पड़ी, तो हेलिकॉप्टर भेजा जाएगा। अब, लीला साहू का कहना है कि वह वक्त आ चुका है। मुझे हेलीकॉप्टर भेजकर उठवा लीजिए। उनका दर्द साफ तौर पर वायरल वीडियो में सुनाई दे रहा है। यही कारण है कि उनका यह वीडियो फिर से चर्चा में आ गया।

ये खबर भी पढ़िए...गर्भवती महिला ने की सड़क की मांग, भाजपा सांसद बोले- तारीख बताओ, उठवा लेंगे...

सड़क की खस्ता हालत पर लीला का संघर्ष

लीला ने पिछले साल जुलाई में अपने गांव की खराब सड़क की स्थिति को लेकर पहला वीडियो डाला था। उन्होंने प्रधानमंत्री (Prime Minister), केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री (Minister of Road Transport), मुख्यमंत्री (Chief Minister) और सांसद (MP) से सड़क निर्माण की मांग की थी। बावजूद इसके, अभी तक उनकी आवाज को सुनकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

गांव की कच्ची सड़क (Mud road) बारिश में कीचड़ से भर जाती है, जिससे न केवल वाहन, बल्कि एम्बुलेंस भी नहीं पहुंच पाती। यही स्थिति है, जिसने लीला को और ज्यादा सक्रिय होने के लिए प्रेरित किया है।

लीला साहू की सांसद से मांग की खबर पर एक नजर...

  • सीधी जिले की निवासी लीला साहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह सांसद से कह रही हैं कि उनके गांव में सड़क नहीं है और अब हेलिकॉप्टर भेजने का वक्त आ चुका है।

  • लीला साहू ने पिछले साल सड़क की खराब स्थिति को लेकर वीडियो डाला था, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे उनका संघर्ष जारी है।

  • सांसद राजेश मिश्रा ने जवाब में कहा था कि वह एक हफ्ते पहले अस्पताल में भर्ती करा देंगे, जिससे नया विवाद खड़ा हुआ।

  • लीला ने सवाल उठाया कि क्या हर गर्भवती महिला के लिए हेलिकॉप्टर भेजे जाएंगे, जबकि उन्हें सिर्फ सड़क चाहिए ताकि एम्बुलेंस आसानी से आ सके।

  • सांसद ने कहा कि हेलिकॉप्टर भेजने की बात इसलिए की थी क्योंकि वह महिलाओं की समस्याओं को समझते हैं, लेकिन यह बयान विवादास्पद बन गया।

सांसद को लेकर तीखा सवाल

साहू का एक और सवाल था - आपने 29 सीटें दिलाई हैं, तो फिर हमारे गांव की सड़क क्यों नहीं बन रही? यह सवाल उन्होंने सोशल मीडिया पर उठाया और विधायक प्रतिनिधि (Legislative Representative) ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री से जवाब भी मांगा। उन्होंने यह भी कहा कि एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) को सड़क के लिए इस तरह से गुहार लगानी पड़े, यह प्रशासन के लिए शर्म की बात है।

ये खबर भी पढ़िए...रंग लाई सीधी की लीला की कवायद, वायरल वीडियो के बाद गांव में सड़क बनाने का काम शुरू

सांसद का विवादित बयान

लीला का वीडियो वायरल होते ही भाजपा सांसद डॉ. राजेश मिश्रा का विवादित बयान सामने आया था। उन्होंने कहा, तारीख बताओ, हम तुम्हें उठा लेंगे। सांसद मिश्रा का यह बयान न केवल महिलाओं के लिए अपमानजनक था, बल्कि इसके बाद से यह सियासी बहस का कारण भी बना।

सांसद मिश्रा ने यह भी कहा कि सड़क का निर्माण आसान नहीं है। सड़क बनाने की प्रक्रिया लंबी होती है। पहले सर्वे होता है, फिर डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनती है, और उसके बाद काम शुरू होता है। इसे एक बार में पूरा नहीं किया जा सकता। उनका कहना था कि लीला जिस सड़क की बात कर रही हैं, वह चुरहट और धोनी विधानसभा को जोड़ने वाली सड़क है, जिस पर काम चल रहा है, लेकिन यह प्रक्रिया लंबी होती है।

हेलिकॉप्टर की बात पर सवाल

लीला ने इस पर पलटवार करते हुए कहा, सांसद जी, क्या वह हर गर्भवती महिला के लिए हेलिकॉप्टर भेजेंगे? उनका कहना था कि उन्हें सड़क चाहिए, ताकि एम्बुलेंस उनके गांव तक आसानी से आ सके।

सांसद का जवाब और फिर विवाद

इस पर सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वह हेलिकॉप्टर भेजने की बात इसलिए कर रहे थे क्योंकि वह महिलाओं की समस्या को समझते हैं। हालांकि, उनका यह बयान कुछ ज्यादा ही विवादास्पद बन गया।

सिर्फ सोशल मीडिया से सड़क नहीं बनती -पीडब्ल्यूडी मंत्री

सांसद मिश्रा के बयान के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया। इससे विवाद और बढ़ गया। उन्होंने कहा, क्या हर सोशल मीडिया पोस्ट पर हम सड़क बनाने के लिए डंपर और सीमेंट लेकर पहुंच जाएंगे? मंत्री राकेश सिंह ने यह भी कहा कि सड़क निर्माण के लिए एक तय प्रक्रिया होती है, जिसमें सर्वे, डीपीआर और तकनीकी टीम की मंजूरी शामिल है।

मामले को लेकर भाजपा पर विपक्षी दलों का हमला

सांसद और मंत्री के इन विवादित बयानों के बाद विपक्षी दलों ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनावी वादे तो किए, लेकिन ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं को नजरअंदाज किया। कांग्रेस ने इसे भाजपा की 'सिर्फ दिखावे की राजनीति' करार दिया और इस मुद्दे पर तीखा हमला बोला।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

लीला साहू का वीडियो | लीला साहू वीडियो | सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू | leela sahu | leela sahu new video | leela sahu news video | leela sahu viral | leela sahu viral video | leela sahu sidhi | बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा | MP News

MP News मध्यप्रदेश leela sahu leela sahu viral video सीधी बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा leela sahu sidhi leela sahu viral लीला साहू वीडियो leela sahu new video लीला साहू का वीडियो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू leela sahu news video