/sootr/media/media_files/2025/09/03/ed-mp-2025-09-03-11-22-32.jpg)
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने जिला आबकारी अधिकारी बीएल दांगी के घर पर बड़ी कार्रवाई हुई। यह छापेमारी सुबह लगभग 4 बजे यश नगर स्थित उनके आवास पर की गई। ईडी की टीम ने दांगी के घर में आर्थिक अनियमितताओं की जांच के तहत यह कार्रवाई शुरू की।
बता दें कि, हाल ही में बीएल दांगी का मंदसौर से दतिया तबादला हुआ है, लेकिन वे अभी तक रिलीव नहीं हुए हैं।
ईडी ने क्यों की कार्रवाई?
ईडी ने इस छापेमारी को आर्थिक अनियमितताओं के चलते मारा है। यह शिकायत हाल ही में प्राप्त हुई थी और इसके बाद ईडी ने बीएल दांगी के खिलाफ जांच शुरू की थी। दांगी का हाल ही में मंदसौर से दतिया तबादला हुआ था, लेकिन वे अभी तक रिलीव (Relieved) नहीं हुए थे। इसके चलते उनके खिलाफ हुई यह छापेमारी और जांच अहम हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दांगी के घर पर पहुंचकर जांच की है।
छापेमारी के दौरान क्या हुआ?
छापेमारी के दौरान ईडी की टीम ने बीएल दांगी के आवास पर धाबा बोला। वहां मौजूद दस्तावेजों और संपत्तियों की गहनता से जांच की। अभी पूरे मामले पर जांच जारी है।
इस मामले में जब तक जिला आबकारी अधिकारी (District Excise Officer) के खिलाफ पूरी जांच नहीं हो जाती, तब तक इस मामले को लेकर चर्चा बनी रहेगी।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
ED की छापामार कार्रवाई | मंदसौर मंदसौर न्यूज