/sootr/media/media_files/2025/09/18/minister-vikay-shah-ratlam-seva-pakhwada-warns-commissioner-2025-09-18-13-46-46.jpg)
अमीन हुसैन @ रतलाम
कर्नल सोफिया कुरैशी का मामला अभी सुलझा नहीं है और मंत्री विजय शाह एक बार फिर अपनी बात से चर्चा में आ गए हैं। रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने निगम कमिश्नर से ऐसी बात कह दी, जिससे वह एक बार फिर चर्चा में आ गए। मंत्री विजय शाह ने कमिश्नर से कहा, जब तक इस पेड़ की सांस है, तब तक आपकी सांस है।
मंत्री विजय शाह की कमिश्नर को धमकी
मंत्री विजय शाह (Minister Vijay Shah) ने रतलाम में पौधारोपण किया। इस मौके पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कमिश्नर अनिल भाना को धमकी दे डाली। उन्होंने कहा, जब तक यह पेड़ जिंदा है तब तक आप हो, अगर पेड़ मुरझाया तो तुम्हारी सांसे बंद।
इसपर फिर निगवम आयुक्त अनिल भाना भी कहां चुप रहने वाले थे। उन्होंने भी जवाब में कह दिया मेरी नहीं हम सभी की।
ये खबर भी पढ़िए...MP News: एमपी में देर रात प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों के तबादले, भेजे गए इंदौर और रतलाम
सफाई कर्मचारियों के बीमा पर पूछा सवाल
मंत्री शाह ने कमिश्नर भाना से सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर भी सवाल किए। उन्होंने पूछा, क्या सफाई कर्मचारियों का बीमा है? इसके साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सफाई कर्मचारी सिवरेज में उतारते वक्त जरूरी सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करें, जैसे मास्क और ऑक्सीजन सिलेंडर। मंत्री शाह ने कर्मचारियों के परिवारों के साथ बैठक करने की सलाह दी, ताकि उनके हालात को समझा जा सके। निगम कमिश्नर ने जवाब दिया, हमारे यहां कोई छोटा-बड़ा नहीं है, सभी समान हैं।
ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश मंत्री विजय शाह केस में आज SC में होगी सुनवाई, SIT पेश करेगी स्टेटस रिपोर्ट
मंत्री विजय शाह का सोफिया कुरैशी पर बयान
11 मई 2025 को विजय शाह ने इंदौर के महू में आयोजित हलमा कार्यक्रम में कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादास्पद बयान दिया। कार्यक्रम में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर मुद्दा उठाया था। शाह ने कहा था, उन्होंने (आतंकियों) कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा (पहलगाम हमले की बात करते हुए)। मोदी जी ने उनकी बहन को ही उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा।
शाह ने आगे कहा था, अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते। इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा, कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है, तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी।
शाह के इस बयान ने पूरे देश में हंगामा मचाया। यह टिप्पणी राष्ट्रहित और संवेदनशील मुद्दों से जुड़ी हुई थी, जिसके कारण उनकी कड़ी आलोचना की गई।