मध्य प्रदेश में मानसून (monsoon) का दौर फिर से तेज हो गया है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव (low-pressure system) के चलते राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश (heavy rainfall) हो रही है। विशेष रूप से राज्य के पूर्वी और उत्तरी जिलों में बारिश का प्रभाव अधिक देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट (red and orange alert) जारी किया है। इस वर्ष मानसून ने सामान्य से अधिक वर्षा (above-average rainfall) की है, जो राज्य के प्रमुख जिलों को प्रभावित कर रही है।
ये खबर भी पढ़िए...MP weather update : राजधानी भोपाल में बारिश, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
बारिश और बाढ़ की स्थिति
अब तक राज्य में औसतन 41.2 इंच बारिश (41.2 inches of rain) दर्ज की गई है, जबकि राज्य का सामान्य औसत 37.3 इंच है। मंडला (Mandla) और सिवनी (Seoni) जिले सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं, जहाँ क्रमशः 56 इंच और 54 इंच बारिश दर्ज की गई है। भोपाल और अन्य जिलों में भी 50 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। भिंड (Bhind), विदिशा (Vidisha), और अन्य जिलों में बाढ़ का खतरा (flood risk) बढ़ गया है, जिसके कारण कुछ क्षेत्रों में बाढ़ अलर्ट (flood alert) जारी किया गया है।
बाढ़ से प्रभावित जिले
ग्वालियर (Gwalior), दतिया (Datia), शिवपुरी (Shivpuri), और चंबल (Chambal) क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर हैं। भिंड और विदिशा जिलों में सैंकड़ों गांवों में बाढ़ की चेतावनी दी गई है। प्रशासन द्वारा बचाव कार्य (rescue operations) चलाए जा रहे हैं और प्रभावित क्षेत्रों से सैकड़ों लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।
रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी
आने वाले दिनों में पूर्वी मध्य प्रदेश के जिलों में भारी बारिश (heavy rains) की संभावना जताई गई है, जिसमें विशेष रूप से सागर (Sagar), दामोह (Damoh), और सीहोर (Sehore) जिले प्रभावित हो सकते हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट (red and orange alert) जारी किया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक